Saturday, October 4, 2025

अनादि सर्व सहायता मानव अधिकार शिवरीनारायण फेडरेशन ने मनाया द्वितीय स्थापना दिवस

स्थापना 03 अक्टूबर 2023 को की गई थी,जिसका द्विवार्षिक बैठक 03 अक्टूबर 2025 को सम्पन्न हुआ।



 इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार "अनादि सर्व सहायता मानव अधिकार फेडरेशन"के प्रमुख जनों का द्विवार्षिक बैठक केशरवानी कल्याण भवन शिवरीनारायण में दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:30 तक आयोजित हुआ। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से लगभग 55 पदाधिकारी एवं सदस्यगण शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शशिकांत बाघ ने की।बैठक में महासचिव - सुशील बंजारे, सह सचिव- अनीस सुल्तान, कोषाध्यक्ष- चंद्र कुमार साहू,विधिक सलाहकार -श्यामलाल सांडे, वरिष्ठ मीडिया प्रभारी- रविंद्र केशरवानी ,प्रवक्ता पिलादऊ चंद्रा, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य श्री उसत तांडी,प्रदेश प्रभारी अनाम दास जारकरे उपस्थित थे।प्रमुख अतिथियों के स्वागत के पश्चात् संघ के संबंध में वैचारिक मंथन का कार्यक्रम निरंतर रूप से चलता रहा।राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.शशिकांत बाघ जी ने संस्था के वार्षिक कार्यों को जो फेडरेशन द्वारा किया गया ,उस पर विस्तार से सभी लोगों को जानकारी दी और कहा कि हमें मिलकर इस मुहिम को पूरे देश भर में मानवाधिकार के क्षेत्र में सुचारू रूप से जन जन तक पहुंचाना है। महासचिव श्री सुशील बंजारे ने संगठन के महत्व और संगठन के विस्तार के लिए सभी को प्रेरित किया कि ,हम सब एक दूसरे के साथ जुड़ कर ,सभी मानवता के लिए सहायक बन सकें।प्रदेश प्रभारी अनाम दास ने किस प्रकार से कार्य करना होता है और शोषितों को कैसे न्याय दिलाना होता है, इस पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत कोषाध्यक्ष ने 

 दो वर्ष के आय-व्यय की संपूर्ण जानकारी महासंघ के समक्ष प्रस्तुत की एवं वरिष्ठ मीडिया प्रभारी जी के द्वारा नया (www.ahumanrights.in)वेबसाइट संस्था को प्रदान किया गया, जिससे प्रत्येक व्यक्ति तक संस्था की पहुंचे हो सके। कार्यक्रम समापन से पूर्व फेडरेशन के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. ए. आर. बंजारे जी ने संघ के उद्देश्यों, अधिकारों के संरक्षण,मानव अधिकारों के उल्लंघन होने पर वैधानिक कार्यवाही, नागरिकों की संवैधानिक स्थिति एवं महासंघ में हम अनुशासन से कैसे रहे ,इस पर विस्तार से सभी को संबोधन दिया , उन्होंने कहा कि हम शोषण के विरुद्ध एक जुट हो जाएं तभी इस मुहिम को बल मिलेगा और हम सब मानवता, जो कि, सबसे बड़ा धर्म हैं उसकी रक्षा कर पाएंगे। डॉ. बंजारे ने दिनांक 26 सितंबर 2025 को 30 लोगो की टीम के साथ जांजगीर जाकर जिला कलेक्टर महोदय और जिला पुलिस अधीक्षक महोदय से भेट करने और उन्हें अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक लोगों के साथ विभिन्न सांप्रदायिक संगठनों द्वारा किए जा रहे बलात हुडदंगी कार्यवाही से अवगत कराया जिस पर सहानुभूति पूर्वक चर्चा करते हुए जिला कलेक्टर महोदय और जिला पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपेक्षित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। स्थापना दिवस में उपस्थित पदाधिकारीगणों में बिलासपुर संभाग अध्यक्ष श्री विनोद कुमार मनहर,जांजगीर चांपा जिला प्रभारी  श्री राजेश कुमार साहु, जिला संरक्षक श्री रमा शंकर साहू, जिला प्रवक्ता श्री सतीश भारद्वाज एवं बलौदा बाजार जिला प्रभारी श्री जयकिशन साहू जिला संरक्षक श्री चंद्रकांत बाघ , बिलासपुर जिला प्रभारी श्री छबील पटेल , मीडिया प्रभारी श्री अजय पाटले बिलाईगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष श्री भुवनेश्वर कुमार साहु,कसडोल ब्लॉक अध्यक्ष श्री मनोज रात्रे, पामगढ़ ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री नेशन लाल कुर्रे, ब्लॉक समन्वयक श्री दिलीप बंजारे,नीरा बाई बंजारे, एवं अन्य सदस्य गण उपस्थिति रही ।

Friday, October 3, 2025

श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया गद्दी महोत्सव शिवरीनारायण मठ में

धर्म एवं आध्यात्म की पावन नगरी शिवरीनारायण में आश्विन शुक्ल पक्ष दशमी तदनुसार दशहरा के पावन अवसर पर गद्दी महोत्सव



 परंपरागत रूप से श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज शाम 5:00 बजे शिवरीनारायण मठ पहुंचे यहां उनका आयोजन स्थल से ही बाजे- गाजे के साथ स्वागत करते हुए उन्हें मठ मंदिर तक ले जाया गया। दर्शन पूजन संपन्न होने के उपरांत शाम 6:00 बजे शोभा यात्रा जनकपुरी (जोगी डीपा) के लिए रवाना हुआ‌।शोभा यात्रा के पुन: मठ पहुंचने के पश्चात होम हवन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ अंततः राजेश्री महन्त जी महाराज अपने सहयोगियों सहित गद्दी स्थल की सात परिक्रमा पूर्ण करने के बाद भगवान शिवरीनारायण को नमन करके गद्दी पर विराजित हुए लोगों ने दर्शन पूजन कर महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त करके पुण्य लाभ अर्जित किया। यह सिलसिला समाचार लिखे जाने तक जारी था।

महोत्सव संपन्न होने के पश्चात राजेश्री महन्त जी महाराज अपने सहयोगियों सहित भगवान शिवरीनारायण के दरबार में उपस्थित हुए उन्होंने पूजा अर्चना करके भगवान से संपूर्ण लोक के कल्याण की कामनाएं की।

Monday, September 29, 2025

टेंपल सिटी शिवरीनारायण के होटल रियान में 2 दिवसीय भव्य गरबा डांडिया महोत्सव संपन्न

शारदीय नवरात्रि पर्व पर शिवरीनारायण नगर के होटल रियान में भव्य गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया



 आकर्षक रोशनी और सजे-धजे मंच पर देर रात तक गरबा की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष पारंपरिक परिधानों में शामिल हुए और माता रानी की आराधना में नृत्य किया, गरबा डांडिया  की ताल पर युवाओं के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिक भी उत्साह से थिरके, आयोजन स्थल पर भक्तिमय वातावरण के साथ रंग-बिरंगी साज सजावट देखने योग्य रही, आयोजक लक्की केशरवानी  ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य परंपरागत संस्कृति को बढ़ावा देना और समाज में एकता का संदेश देना है, कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संस्थाओं का विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत के अध्यक्ष राहुल थवाईत ,मंडल अध्यक्ष लोकेश शुक्ला ,नगर पंचायत उपाध्यक्ष सरस्वती मिलाप साहू, पार्षद सरस्वती सोनी, स्नेह लता सोनी ,जय केसरवानी,योगेश आदित्य,डॉक्टर धर्मेंद्र राम सहित अनेक जनप्रतिनिधि  उपस्थित थे इस अवसर पर आयोजन कमेटी के लकी  केसरवानी, प्रशांत  केसरवानी, दिलेश्वर केसरवानी, शुभम शर्मा,नरेश साहू , शशांक तिवारी,मनीष मित्तल,रितेश अग्रवाल,सहित सभी सैकड़ो प्रतिभागी उपस्थित थे

राज लक्ष्मी केशरवानी के मुख्य निर्देशन में भव्य डांडिया गरबा नृत्य का शानदार आयोजन 

मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन शरद पांडे ने की जज के रूप में श्रीमती रोशनी आशीष पटेल ,श्रीमती सारा पाणिग्रही सराहनीय सहयोग रहा

आर्गेनाइजर श्रीमती अस्मिता केशरवानी,श्रीमती रेशु केशरवानी ने बताया आगामी वर्ष में यह गरबा डांडिया का कार्यक्रम और वृहद स्तर में होंगे प्रसन्नता व्यक्त की अतिथियों द्वारा मां दुर्गा की छाया चित्र में पूजा अर्चना किया गया

मंचीय कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत किया गया 

2 वर्ग में कुल 12 प्रतिभागियों को पुरस्कार  प्रदान किया गया

महका गांव के गौठान में गौ माताओं की मौत के बाद, बजरंग दल की टीम ने दी दबिश,

SDM और तहसीलदार ने कराया गौ माताओं का अंतिम संस्कार 



जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ क्षेत्र के महका गांव के गौठान फसल को बचाने के लिए गौठान में रखे गौ वंश 4 से 5 गौ माताओं की मौत और कई घायल तड़पती दिखी जिसके बाद आज बजरंग दल की टीम महका गौठान पहुंच कर मौके पर निरीक्षण किया। जिसमें गौठान में गौ माताओं की मौत के बाद उनकी डेड बॉडी गौठान में ही पड़ी हुई मिली जिसके बाद SDM और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और तत्काल मौके पर पशु डॉक्टर को बुलवाया गया और ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव को तत्काल गौ माताओं की चारा पानी व्यवस्था करने के लिए कहा जिसके बाद सरपंच ने एक ट्रैक्टर पैरा की व्यवस्था गौठान में की और भविष्य में दुबारा गौठान में गौ माताओं की देखभाल अच्छे से करने की बात कही है वहीं बजरंग दल की टीम ने क्षेत्र के आस पास के सभी गौठानों का निरीक्षण किया और जहां भी गौठानो में कमियां दिखी वहां सरपंच और सचिव को गौ माताओं की बेहतर देखभाल करने के लिए बोला गया हैं। और आने वाले समय में अगर गौ माताओं के साथ क्रूरता होते पाई गई तो धरना प्रदर्शन करने और उचित कार्यवाही करने की बात कहीं हैं।

Tuesday, September 23, 2025

शिवरीनारायण में दुर्गा पूजा नवरात्रि दशहरा मेला का हुआ भव्य शुभारंभ

धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में मातारानी श्री दुर्गा देवी दिल्ली के अक्षर धाम मंदिर की डिजाइन पर इस बार शिवरीनारायण मेला मैदान में नगर पंचायत के सामने भव्य रूप से वाटर प्रूफ डोमपंडाल में विराजित है



 कोलकाता बंगाल के कारीगरो ने प्रतिमा को आकर्षक रूप से दरबार को सजाया है जहां भव्य पंडाल के अंदर रंग बिरंगी आकर्षक लाइटिंग झूमर, साजसज्जा,  डीजे साउंड में माता रानी की संगीत लोगों का मन मोह रही है इस बार मां के दरबार में त्रिदेवी मां दुर्गा शेर में बैठी है, मां लक्ष्मी जी उल्लू में विराजमान है, मां सरस्वती हंस में विराजित है सभी श्रद्धालु भक्त दर्शन लाभ अर्जित कर सुख शांति समृद्धि की कामना कर रहे है श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा तीसरे वर्ष भव्य दुर्गा पूजा नवरात्र महोत्सव में विभिन्न प्रकार के मातारानी के उपहार रखे गए है जिसमें 2 कार 7 बाइक और ई बाइक सहित अनेक विभिन्न पुरस्कार रखे गए है जिसका रशीद शुल्क 501 रुपए है ज्ञात हो कि धर्म एवं आध्यात्म की नगरी शबरी धाम महानदी किनारे स्थित है जहां स्वयं साक्षात नर नारायण विराजित है जिनके दर्शन लाभ से पुण्य की प्राप्ति होती है नवरात्र का भव्य आयोजन वृहद स्तर में मेला ग्राउंड में तृतीय वर्ष आयोजित है ज्योतिष आचार्य पंडित दीनदयाल शास्त्री एवं ब्राह्मण टिम द्वारा प्रतिमा का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत स्थापना किया गया इस दौरान श्री दुर्गा पूजा समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे वही कल देर शाम को द्वितीय सत्र में भव्य महा आरती किया गया। 

ज्ञात हो कि प्रथम वर्ष 2023 में बाहुबली की थीम पर 

और दूसरे वर्ष वृंदावन की प्रेम मंदिर की थीम पर 

और वर्तमान  2025 में दिल्ली की अक्षर धाम मंदिर की थीम पर भव्य दरबार सुसज्जित है

अक्षर धाम मंदिर  डिजाइन सबको आकर्षित कर रहा है सभी अपने स्मार्ट फोन में आनंद के पल को कैप्चर कर रहे है। वहीं मेला का आयोजन सुचारु रूप से नगर पंचायत परिषद संचालन कर रहा है। वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है जहां परिसर में कैमरा लगाया गया है प्रशासनिक अधिकारी निरंतर निगरानी में लगे हुए है और आयोजन समिति ने अधिक से अधिक लोगों को दर्शन लाभ  के लिए आग्रह किया है।

Sunday, September 21, 2025

नवरात्रि पर दवाइयाँ हुई सस्ती, उपभोक्ताओं को तुरंत मिला लाभ

शिवरीनारायण/ जांजगीर-चांपा।नवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने जनता को बड़ी राहत दी है। 



जीएसटी 2.0 सुधार के तहत दवाइयों समेत कई आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स घटा दिया गया है, जिसका सीधा असर अब आम जनता की जेब पर दिखने लगा है।


केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन शिवरीनारायण के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बताया कि जिन दवाइयों पर पहले 12% जीएसटी लगता था, जिसे घटाकर अब 5% कर दिया गया है। इस कमी से दवाइयों के एमआरपी में 6.25% तक गिरावट आई है। इसी तरह, अन्य टैक्स स्लैब में भी कटौती से कीमतों में कमी होगी।


उन्होंने बताया कि सरकार के इस फैसले का लाभ उपभोक्ताओं को आज से ही मिलने लगा है। एसोसिएशन की ओर से व्यापक प्रचार-प्रसार और तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं, जिससे देशभर की सभी दवा दुकानों में दवाइयाँ एमआरपी से टैक्स घटाकर बेची जा रही हैं।


दवा व्यापारियों का कहना है कि इस सुधार से न सिर्फ मरीजों और उनके परिजनों को आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च का बोझ भी काफी कम होगा।


प्रधानमंत्री मोदी ने इसे जनता के हित में उठाया गया ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा है कि, “हमारी सरकार का लक्ष्य है महँगाई का बोझ घटाना और स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ बनाना।”

Saturday, September 20, 2025

बेदाग छवि के ए एस आई रामनाथ चंद्रवंशी हुए एस आई पदोन्नत ,एस पी एवं उनके धर्मपत्नी ने कंधे पर लगाया स्टार

 जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के पलारी क्षेत्र के मूल निवासी ए एस आई रामनाथ चंद्रवंशी जो कि वर्तमान में रायपुर जिला के पुलिस थाना उरला में पदस्थ हैं 



कुछ दिनों पहले वह एस आई में पदोन्नत हुए हैं ।उनकी पदोन्नति का स्टार बैच रायपुर एस एस पी डॉ लाल उमेन्द सिंह एवं रामनाथ चंद्रवंशी के धर्म पत्नी ने कंधो पर लगाकर बधाई शुभकामनाएं दिये।गौरतलब हो कि 2017 -18 में जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के विभिन्न थानों एवं पुलिस चौकियों में श्री चंद्रवंशी का कार्यकाल निर्विवाद एवं बेदाग रहा है।उनके कार्यशैली पुलिस विभाग के प्रति ईमानदार एवं कर्तव्य निष्ठ रहा है।श्री चंद्रवंशी के कुशल नेतृत्व एवं कार्यक्षमता से आम जनता हमेशा संतुष्ट रहे हैं।रामनाथ चंद्रवंशी के पुलिस विभाग में एस आई पदोन्नति पर उनके विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना किये हैं इसके अलावा आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों ने भी बधाई और शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना किये। इस अवसर पर उरला थाना प्रभारी रोहित मालेकर, एस आई कंवर, एस आई दिवान,पूर्वचौकी प्रभारी लवन मनोज प्रजापति ,  गोलू कैवर्त श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार,रूपेश जोशी कोषाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ जिला बलौदाबाजार, प्रमोद पटेल जिला महासचिव श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ जिला बलौदाबाजार, सुश्री परमेश्वरी पैकरा जिला उपाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ बलौदाबाजार , भीखम लाल देवांगन वरिष्ठ भाजपा नेता बिरगांव, रंजीत निषाद भाजपा नेता बिरगांव, प्रवीन धुरंधर भाजपा नेता बिरगांव,  सुशांत सिन्हा युवा नेता बिरगांव ,चंदन साहू कांग्रेस नेता बिरगांव , प्रशांत पाण्डेय कांग्रेस नेता लवन,सहित तमाम लोगों ने बधाई शुभकामनाएं दिये हैं।

Wednesday, September 17, 2025

शिवरीनारायण में विश्वकर्मा जयंती पर ऐतिहासिक भंडारा

टेंट संघ ने तय की टेंट सामग्री की एक समान दर



शिवरीनारायण से खास खबर… विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर शिवरीनारायण टेंट संघ द्वारा भव्य और ऐतिहासिक भंडारे का आयोजन किया गया। नगरवासियों और आसपास क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम पूरी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। आयोजन स्थल पर व्यवस्था भी संतोषजनक रही, और वातावरण भक्तिभाव से सराबोर नजर आया।

संघ के अध्यक्ष प्रियतम सोनी ने नगरवासियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए इसे सामूहिक सहभागिता का प्रतीक बताया। साथ ही भविष्य में भी ऐसे धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।

इसी दौरान टेंट संघ ने टेंट व्यवसायियों के हितों की रक्षा के लिए सभी सामानों की दर तय करने का निर्णय लिया। संघ ने स्पष्ट किया कि सामग्री ग्राहकों को केवल निर्धारित दर पर ही उपलब्ध कराई जाएगी।

इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ जन और व्यापारी वर्ग भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शोभा और बढ़ी।


धार्मिक उत्साह और सामूहिक सहभागिता का अद्भुत आयोजन


अध्यक्ष – प्रियतम सोनी (वर्षा टेंट, शिवरीनारायण)


कोषाध्यक्ष – दिनेश साहू (दिनेश टेंट, पवनी)


संरक्षक – शैलेन्द्र टंडन (ज्योति टेंट, शिवरीनारायण)


योगेश यादव (सराफा व्यापारी, शिवरीनारायण 

सभी टेंट हाउस के संचालक एवं स्थानीय लोग साथ ही साथ आसपास के गांवों के जनता भी मौजूद रहे

Monday, September 8, 2025

खरौद के सैकड़ों महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव,बढ़े हुए बिलों को लेकर जताया आक्रोश

नगर पंचायत खरौद के सैकड़ों महिलाओं ने सोमवार दोपहर को एक बड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला



जब सैकड़ों महिलाओं ने अचानक बिजली विभाग कार्यालय का घेराव कर जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने “बिजली बिल कम करो”, “विभाग होश में आओ” और “स्मार्ट मीटर बंद करो” जैसे नारों के साथ विभाग को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से बिजली बिलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है,जिससे आम उपभोक्ताओं पर भारी आर्थिक बोझ पड़ गया है।जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग तीन बजे नगर पंचायत क्षेत्र की महिलाएं तुस्मा सब स्टेशन पहुंचीं और वहां पर अपनी नाराजगी खुलकर जताई। उन्होंने बताया कि पहले जहां उनका मासिक बिल कुछ सौ या कुछ हजार तक आता था,वहीं अब अचानक 10 हजार, 20 हजार और यहां तक कि 50 हजार रुपये तक के बिल उपभोक्ताओं को थमा दिए जा रहे हैं। ऐसे में गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के सामने गंभीर संकट खड़ा हो गया है।महिलाओं ने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर की गड़बड़ी और विभाग की लापरवाही के कारण उपभोक्ताओं को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि विभाग तुरंत इस समस्या का हल निकाले और बिलों की जांच कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करे। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने बिजली कार्यालय के जेई नरेश नेताम को ज्ञापन सौंपा और उनसे तत्काल कार्रवाई की मांग की।इस मौके पर नगर पंचायत खरौद के उपाध्यक्ष रामेश्वर यादव भी मौजूद रहे। उन्होंने महिलाओं की समस्याओं का समर्थन करते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से बिजली बिलों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।यह स्थिति उपभोक्ताओं के लिए बेहद गंभीर है। एक तरफ गरीब परिवार रोज़मर्रा की जरूरतों को पूरा करने में मुश्किल से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर विभाग लाखों रुपये का बिल थमा रहा है। आखिर उपभोक्ता अपने परिवार का पेट पालेगा या विभाग के मनमाने बिल भरेगा। वहीं प्रदर्शनकारी महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर विभाग जल्द ही उचित समाधान नहीं करता है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली बिलों में सुधार और स्मार्ट मीटरों की जांच किए बिना वे पीछे हटने वाली नहीं हैं।

Saturday, August 30, 2025

तक्ष मल्टीप्लेक्स में कवि हीरामणि वैष्णव,बंशीधर मिश्रा,विकास बैरागी ने काव्यपाठ कर सबको खूब हंसाया

शिवरीनारायण शहर के  प्रतिष्ठित तकनीकी शिक्षण संस्थान एच डी कंप्यूटर क्लासेस द्वारा बैच 2024-25 के छात्र छात्रों की विदाई के उपलक्ष्य में 



तक्ष मल्टीप्लेक्स सिनेमा  में लाफ्टर शो काव्य पाठ का आयोजन किया गया था। जिसमें भारत की प्रमुख औद्योगिक संस्था भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) और वेदांता समूह में प्रोसेस टेक्नीशियन के रूप में कार्यरत देश के सुप्रसिद्ध हास्य कवि हीरामणी वैष्णव (कोरबा), बंशीधर मिश्रा (अकलतरा) एवं विकास बैरागी (नरसिंहपुर) ने घंटों तक अपनी कॉमेडी से छात्रों को हँसाते रहे। 

एच डी कंप्यूटर क्लासेस के डायरेक्टर हीरामणी साहू तथा ब्रांच हेड देवमणि साहू ने बताया कि इस अवसर पर सभी बच्चों को अतिथियों द्वारा सीसीए का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। जबकि किशोर साहू को "स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2025" के खिताब से नवाजा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल थवाईत, अध्यक्षता  समाजसेवी प्रकाश बिल्लू बंसल, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष सरस्वती अजय साहू,वरिष्ठ पत्रकार योगेश शर्मा, पूर्व पार्षद  बुद्धेश्वर केशरवानी, शास. उच्च. माध्य. विद्यालय के प्राचार्य श्याम सुंदर साहू एवं तक्ष मल्टीप्लेक्स के संचालक नारायण खंडेलिया नीतीश खंडेलिया रहे।

मुख्य अतिथि राहुल थवाईत ने कहा कि यह हमारे शहर के लिए गर्व  का विषय है कि जो काम बड़ी से बड़ी संस्था भी नहीं करा सकती वो काम एचडी कंप्यूटर क्लासेस करा रही है। उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा के अलावा विभिन्न कार्यक्रमों से बच्चों में ऊर्जा का संचार करने के लिए हीरामणी साहू एवं देवमणि साहू बधाई के पात्र हैं।इस अवसर पर अनेक लोग उपस्थित रहे...

Sunday, August 24, 2025

सर्व आदिवासी समाज द्वारा विश्व आदिवासी दिवस का ऐतिहासिक आयोजन, विधायक कविता प्राण लहरें रहीं विशेष उपस्थिति

बिलाईगढ़। सर्व आदिवासी समाज, विकासखंड बिलाईगढ़ के तत्वावधान में रविवार को विश्व आदिवासी दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।



विधायक कविता प्राण लहरें ने अपने संबोधन में कहा कि “विश्व आदिवासी दिवस हमारे संघर्ष, संस्कृति और अस्तित्व की पहचान का प्रतीक है। आदिवासी समाज की परंपराएँ, सरल जीवनशैली और प्रकृति प्रेम हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।” उन्होंने समाज को अपने अधिकारों, संस्कृति और जंगलों की रक्षा करने का आह्वान किया।


इस अवसर पर आदिवासी समाज की संस्कृति, एकता और गौरव का अद्भुत संगम देखने को मिला।

कार्यक्रम में विशेष रूप से ओंकारेश्वर शरण सिंह (राजमहल बिलाईगढ़) संजय भूषण पांडेय (जिला पंचायत अध्यक्ष, सारंगढ़-बिलाईगढ़) युवराज शरण सिंह (सभापति, जिला पंचायत सारंगढ़-बिलाईगढ़) खोलबहरा सिदार (जिला संयोजक, सर्व आदिवासी समाज) रोहित सिदार (अध्यक्ष, सर्व आदिवासी समाज बिलाईगढ़) विजय ठाकुर (SDOP बिलाईगढ़) कमलेश सिदार (तहसीलदार बिलाईगढ़) विधायक प्रतिनिधि रामनारायण भट्ट,सोनाखान ब्लॉक अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक,शेखर भट्ट, इन्दु पड़वार, लाकेश्वर देवांगन, भूपेन्द्र यादव,पार्षद गोपाल साहू, बलराम देवांगन, मिथलेश लहरें, ओम सारथी,रूपनाथ ध्रुव,बृजभान जगत, विद्याभूषण बांसवार सहित आदिवासी समाज के कई प्रतिनिधि,अधिकारी-कर्मचारी एवं सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

Saturday, August 23, 2025

रजत जयंती वर्ष पर प्रकृति और मातृत्व काअद्भुत संगम जांगड़े

खरौद/भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय नई दिल्ली के अमृत मित्र योजना अंतर्गत वुमन फॉर ट्री अभियान मे मिशन अमृत 2.0 के तहत नगर पंचायत मे तीन स्थानों का चयन वृक्षारोपण के लिए किया गया है




  प्रथम  चरण में देवरी मोड़ के समीप लक्ष्मणेश्वर गौशाला(गौठान)मे कुल 500 पौधों का वृक्षारोपण का किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष अंबेश जांगड़े विशिष्ट अतिथि गुलाब सिंह चंदेल अध्यक्षता गोविंद यादव एवं अति विशिष्ट अतिथि  शिवेन्द्र प्रताप सिंह उपाध्यक्ष महेश्वर यादव देवेंद्र चौधरी अनुविभागीय अधिकारी पामगढ़ महेंद्र लहरे तहसीलदार पामगढ़ चंद्रवंशी तहसीलदार राहौद पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुवोध शुक्ला मुरारी यादव रहे। मुख्य अभ्यागत अंबेश जांगड़े द्वारा शुभारंभ प्रथमआम पेड़ रोपण  करते हुए बताया गया कि देश के कुशल नेतृत्वकर्ता शिल्पकार विश्वकर्मा वैश्विक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना एक पेड़ मां के नाम एवं सुशासन की सरकार विष्णु देव साय सरकार द्वारा रजत जयंती वर्ष पर विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ स्वच्छता स्वास्थ्य पर्यावरण पर सबका ध्यान रखते हुए हमारे आने वाले पीढ़ियों के रक्षा  लिए प्रकृति के साथ जुड़ना आवश्यक बताया गया आज दुनिया में पर्यावरण जलवायु परिवर्तन से जुड़ी अनेक समस्याएं आ रही है इसी को लेकर राष्ट्र प्रदेश नगर गांव घर-घर तक स्वच्छ पर्यावरण के लिए पौधों के रख रखाव एवं सुरक्षा की जिम्मेदरी मां शबरी महिला स्व सहायता को दिया गया है, जिनका चयन रूचि की अभिव्यक्ति के माध्यम से किया गया है। जिसमे प्रत्येक महिला को 100 पेड़ो के संरक्षण की जिम्मेदारी दिया जा रहा है समूह की सदस्य आगामी एक वर्ष तक पौधों की देखभाल करेगा, जिसके लिए उन्हें सम्मानित प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। पौधों के जियोटैगिंग अनुसार ही भुगतान होना है। जनसेवक केंद्र सरकार मोदी द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नई पहल की शुरुआत हुई “एक पेड़ माँ के नाम” के थीम पर एनयूएलएम योजनाओं के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।शुभारंभ अवसर पर  महिला समूह को बधाई  शुभकामनाएँ देते हुए कहा गया कि यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम है, बल्कि महिलाओं को सामाजिक नेतृत्व और जिम्मेदारी निभाने का अवसर के साथ आर्थिक रूप से सशक्त करती है जिससे वह आत्मनिर्भर के साथ प्रकृति के साथ जुड़ जाते हैं  प्रकृति एवं पर्यावरण के लिए हम सभी को पौधारोपण के लिए आम जनमानस में जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाकर प्रेरित करना चाहिए जिससे पर्यावरण के साथ प्राकृतिक सौंदर्य बना रहे मोदी जी का स्लोगन एक पेड़ मां का नाम यह नारा सिर्फ नहीं एक संकल्प जिम्मेदारी है।पूर्व जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल द्वारा बताया गया कि यह डबल इंजन की सरकार संवेदनशील सभी क्षेत्रों में विकास करते हुए पर्यावरण पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है यह हमारा नया भारत विकसित भारत की ओर अग्रसर है यह पौधारोपण अभियान हर उम्र के लोगों को आसानी से  जोड़ता है और हर कोई अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाकर पवित्र कार्य में भागीदारी बन रहा है हम सब ने केंद्र सरकार राज्य सरकार अनेकौ कार्यकाल देखा है पढ़ा है किंतु विगत 11 वर्षों में देश का बागडोर शक्तिशाली जन सेवक के नेतृत्व में सभी क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास देखने को मिल रहा है।अध्यक्ष गोविंद यादव ने बताया की यह अभियान हमें ग्रीन सिटी  पर्यटन क्षेत्र टेंपल सिटी के रूप में विकसित करते हुए आगे स्वच्छ पर्यावरण के लिए 10000 वृक्षारोपण करना हमारा लक्ष्य है यह स्वच्छ पर्यावरण एवं प्रकृति का संतुलन बनाए रखने का प्रभावी तरीका है पेड़ हमारे जीवन अभिन्न हिस्सा है पौधारोपण का यह अभियान आगे भी दीनदयाल उपाध्याय उद्यान मुक्तिधाम कृष्ण कुंज एवं अन्य जगह पर युद्ध स्तर पर जारी रहेगा।अन्य अतिथियों के द्वारा भी विस्तार से जानकारी दी गई इस अवसर पर  उपाध्यक्ष महेश्वर यादव महामंत्री उत्तम सोनी सनत साहू शरद चंद्र शर्मा बसंत यादव राजेश यादव चंद्रवती सोनी महिला मोर्चा  नंदलाल साहू अशोक आदित्य पुष्पराज त्रिपाठी राहुल यादव रितेश सिंह सुखनंदन देवांगन युवा मोर्चा शुभम करन यादव अशोक आदित्य शिवरात्रि यादव प्रमोद सोनी राहुल यादव प्रखर यादव पटवारी गिरधर राठौर उग्रसेन साहू राजेंद्र आदित्य नागेंद्र साहू दीनदयाल यादव चंद्रकांत यादव उप अभियंता विजेंद्र गुप्ता पीआईयू सोनी सफाई दरोगा आसमा परवीन सामाजिक संगठिका सीमा गुप्ता सहित समस्त पार्षदगण जनप्रतिनिधि समाज सेवी अध्यात्म सेवा समिति जिला मंडल पदाधिकारी स्वच्छता दीदी प्रबुद्ध जन पर्यावरण रक्षक गौ सेवक नगर पंचायत कर्मचारी के साथ बड़ी संख्या में इस वृहद वृक्षारोपण आम जामुन आवला कोइराला बहेड़ा  बेर सीता नीम मूंनगा एवं अन्य वृक्ष लगाकर सहभागिता रहा । यह आयोजन सत्यनारायण देवांगन मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत द्वारा एवं मंच संचालन शरद चंद्र शर्मा आभार प्रदर्शन एसडीएम देवेंद्र चौधरी द्वारा किया गया।

धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में विघ्नहर्ता गणेश की प्रतिमा को दे रहे कलाकार अंतिम रूप

नगर में अलग अलग 3 बंगाली और 3 स्थानीय मूर्तिकार गढ़ रहे है प्रतिमा ...27 अगस्त से गणेश उत्सव का रहेगा धूम...शिल्पकला और AI डिज़ाइन से निखरे बालस्वरूप गणपति की धूम 




धर्म एवं अध्यात्म की नगरी शिवरीनारायण (शबरीधाम) में इस बार गणेशोत्सव की रौनक देखते ही बन रही है। नगर में जगह-जगह मूर्तिकार प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।


यहां के प्रमुख कलाकार लखन कुंभकार, धनेश कुंभकार और बसंत कुंभकार इस वर्ष विशेष आकर्षण बालस्वरूप गणपति हैं। प्रतिमाओं की कल्पना को और जीवंत बनाने में कलाकारों ने AI तकनीक से प्रेरणा ली है, जिसका असर प्रतिमाओं की भाव-भंगिमा, रंग संयोजन और मासूम चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा है।


अब तक नगर में सभी 6 मूर्तिकारों की टिम ने छोटे बड़े प्रतिमा मिलाकर लगभग 5000 प्रतिमाएं तैयार की  हैं। इनकी कीमतें ₹150 से लेकर ₹21,000 तक है विघ्नहर्ता गणेश प्रतिमाओं के साथ-साथ रिद्धि-सिद्धि और वाहन स्वरूप चूहा भी गढ़ा जा रहा है।


आसपास के खरौद, राहौद, गीधौरी, टुंडरा ,रिंगनी, बेल्हा, सलखन, देवरी, खोरसी, लोहरसी,  सहित 50 किमी दायरे की समितियां पहले से ही बड़ी प्रतिमाओं के ऑर्डर बुक कर चुकी हैं। वहीं घर में विराजमान करने के लिए लोग रोज़ाना यहां पहुंचकर अपनी पसंद की प्रतिमाएं चुन रहे हैं।


नगर में 6 अलग-अलग स्थानों पर प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने का कार्य चल रहा है। इसमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बंगाल से आए डॉ. विश्वाश (बंगाली मूर्तिकार), पवन पाल, मनिमोहन पॉल सहित छत्तीसगढ़ के दिलीप देवांगन व लखन कुंभकार परिवार सहित पूरी श्रद्धा और मेहनत से प्रतिमाएं तैयार कर रहे हैं।


एक ग्रामीण श्रद्धालु ने प्रतिमाओं की प्रशंसा करते हुए कहा –

“इन कलाकारों ने मूर्तियों को इतना जीवंत बना दिया है कि लगता है जैसे स्वयं विघ्नहर्ता हमारे बीच विराजमान हो गए हों।

Tuesday, August 19, 2025

सेजेस विद्यालय शिवरीनारायण में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

बालिकाओं की मटका फोड़ और बालकों की दही हांडी प्रतियोगिता रही आकर्षण का केंद्र



शिवरीनारायण, 18 अगस्त। सेजेस विद्यालय शिवरीनारायण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की भव्यता और बच्चों की भागीदारी ने समस्त वातावरण को भक्ति और उत्साह से भर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुई, जिसमें बालिकाओं द्वारा मटका फोड़ प्रतियोगिता तथा बालकों के बीच दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और श्रीकृष्ण की लीलाओं को जीवंत कर दिया।


इसके अतिरिक्त, विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक रिकार्डिंग डांस प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी प्रस्तुति दर्शक दीर्घा के सामने आयोजित की गई, जिससे समस्त आगंतुकों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  राहुल थवाईत, अध्यक्ष नगर पंचायत शिवरीनारायण, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बुद्धेश्वर केशरवानी, अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, ओ. पी. शर्मा प्रधान पाठक, एस. एन. यादव शिक्षक, एम. केशरवानी, रेशमा उरांव, तथा भरतमणि वैष्णव उपस्थित रहे।


मैच रैफरी की भूमिका  जी. पी. साहू ने निभाई, जिन्होंने निष्पक्षता और अनुशासन के साथ प्रतियोगिताओं का संचालन सुनिश्चित किया।


कार्यक्रम के आयोजक बी. के. देवांगन, प्राचार्य रहे, जबकि के. पी. साहू, आर. के. साहू, टी. आर. कुर्रे, आर. पी. कश्यप, एच. सी. देवांगन, व्ही. एल. जलतारे, सी. एस. देवांगन, व्ही. पी. तिवारी, एस. साहू, यशोदानंदन, तथा बसंती यादव ने विशेष सहयोग प्रदान किया।


श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का यह आयोजन बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के साथ ही सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध हुआ। विद्यालय परिवार द्वारा किए गए इस प्रयास की सभी ने सराहना की।

Monday, August 18, 2025

नरधा राज कमलवंशी कंवर समाज द्वारा आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी में शामिल हुई विधायक कविता प्राण लहरें & विधायक शेषराज हरवंश

ज्ञात हो कि कमल वंशी कंवर समाज द्वारा श्री राम वन पथ गमन मार्ग में महानदी किनारे श्री राधा कृष्ण की भव्य और मनमोहक सुंदर सा मंदिर का निर्माण किया गया है 


 जहां श्री राधा कृष्ण ,नौ देवी,सहित अनेक देवी देवता की प्रतिमा विराजित है  समाज की आस्था का  केंद्र है जहां समाज की उत्तरोत्तर विकास की चर्चा होती है इसी कड़ी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाला गया जिसमें कंवर समाज के स्वजातीय के साथ साथ शोभायात्रा  में बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरें विशेष रूप से  सम्मिलित हुई महिलाओं  अपने सिर पर मटकी कलश धारण किया था वहीं पारंपरिक नृत्य कर्मा महिला टोली ,और डीजे की धुन में भक्तिमय गीत के साथ शोभायात्रा निकाला गया 

 शिवरीनारायण नगर में सभी समाज के विभिन्न मंदिर देवालय है सामाजिक भवन है समय अनुसार विविध आयोजन होते रहता है इसी कड़ी में कमलवंशी कंवर समाज द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मंचीय कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां समाज द्वारा विभिन्न विधा में शिक्षा,खेल कूद,पत्रकार, समाजसेवी सहित सभी अतिथियों का सम्मान किया गया 

मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथि का  सम्मान पीले कलर की आदिवासी रंग की  गमछा सहसम्मान सिर पर बांध कर सम्मान किया गया 

वहीं इस अवसर पर समाज प्रमुख द्वारा  पामगढ़ विधायक से मांग किया गया कि पिछले वर्ष 2024 में  10 लाख रुपए विकास कार्य हेतु घोषणा किया गया था  जिसे विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश ने कहा आगामी माह अक्टूबर 2025 में विकास कार्य हेतु 10 लाख की राशि प्रदत्त होगा जल्द ही भूमिपूजन करेंगे इस अवसर पर नारायण खंडेलिया,पार्षद ओम प्रकाश साहू ,पार्षद सुधांशु तिवारी , उग्रेश्वर गोपाल केवट,अजय केवट ,इतवारी यादव ,सोनू कंवर,खोलबहरा सिदार सहित 

समाज के अध्यक्ष नारायण सिंह, उपाध्यक्ष तोरन सिंह कंवर,अर्जुन सिंह कंवर ,सचिव फुलेश्वर कंवर, कोषाध्यक्ष रामहरि कंवर,संयुक्त सचिव पुनीराम कंवर,सखाराम कमलवंशी,मदनलाल तोमर,देवकुमार तोमर,टीकाराम कंवर,लक्ष्मण सिंह कंवर, अंजान सिंह कंवर सहित विभिन्न समाजसेवी और हजारों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे

यादव समाज ने धूम धाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी भक्तिपूर्वक मनाया

शिवरीनारायण यादव समाज द्वारा नगर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया



जगह जगह टोली ने मटकी फोड़ा  धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में  महानदी किनारे रपटा घाट में  यादव धर्मशाला है जहां से  पारंपरिक रावत नृत्य कर्मा के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा थाना रोड, मंदिर रोड, मध्य नगरी चौक, न्यू मार्केट, वीडियो चौक, मेन रोड, बॉम्बे मार्केट, केरा चौक, पुराना रपटा रोड होते हुए नगर भ्रमण कर वापस यादव

धर्मशाला में समाप्त हुई। शोभायात्रा में समाज के सदस्य पीला वस्त्र पहनकर शामिल हुए। भगवान श्री कृष्ण के तैलचित्र के साथ राधा कृष्ण की जीवंत झांकी को सुसज्जित रथ में बिठाकर नगर भ्रमण कराया गया। शोभायात्रा के समापन के बाद यादव धर्मशाला में भगवान श्री कृष्ण की महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग शामिल हुए।

मुख्य रूप से,राजेंद्र यादव, सीताराम यादव ,भरतलाल यादव ,गोपाल यादव,बजरंग यादव,जयराम यादव,कार्तिक यादव,मनोज यादव ,इतवारी यादव,हरिशंकर यादव,लल्लू यादव ,मनीष यादव,प्रदीप यादव ,प्रवीण यादव सहित सभी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी को सफल बनाने में योगदान दिया इस अवसर पर मीडिया के माध्यम से  सीताराम यादव, भरत लाल यादव ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए बताया कि परम्परा अनुसार प्रत्येक वर्ष यह धार्मिक आयोजन होता है सभी बढ़ चढ़कर भाग लेते है

छ ग मानिकपुरी पनिका समाज के आठों राज के अध्यक्ष सोहन दास महंत और मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रामधन दास महंत नियुक्त किए गए

ज्ञात हो कि धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में छत्तीसगढ़ मानिकपुरी पनिका समाज के बैनर तले 



रविवार को  समाज के प्रदेश  कोषाध्यक्ष और चुनाव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी  गोपाल दास पड़वार के निर्देश पर आठोराज जिसमें नवागढ़ , पामगढ़, अकलतरा,मस्तूरी ,बिलाईगढ़, कसडोल ,और लवनराज  के अंतर्गत लगभग 800 गांव आता है  सामाजिक स्वजाती बंधुओं के समक्ष आठोराज और कबीर ट्रस्ट मंदिर शिवरीनारायण का चुनाव मानिकपुरी पनिका समाज की  धरोहर सद्गुरु कबीर मंदिर शिवरीनारायण स्थल में सैकड़ों की संख्या मे आत्मीयजनों स्वजातीय बंधुओं स्वजनों की सर्व सहमति से चुनाव सम्पन हुआ जिसमें *आठोराज के अध्यक्ष-  सोहन दास महन्त रिकोटर बिलाईगढ़, उपाध्यक्ष -  दुर्गा दास महन्त  तागा अकलतरा ,,सचिव श मोती दास महन्त लछनपुर लवनराज,,कोषाध्यक्ष  सुरेश दास महन्त सुकुलकारी मस्तूरी और सहसचिव श गौतम दास महन्त  उदयभाठा नवागढ़ से* और सद्गुरु कबीर मंदिर ट्रस्ट शिवरीनारायण का *अध्यक्ष -  रामधन दास महन्त  गिद्धा नवागढ़,,उपाध्यक्ष -  भगत दास महन्त चेउडीह पामगढ़,, सचिव- जगमोहन दास महन्त सुरगुली बिलाईगढ़,, कोषाध्यक्ष-  नारायण दास महन्त  जगमहन्त नवागढ़ ,, और सहसचिव  कोयल दास महन्त  टेमरी कसडोल* से निर्विरोध चुने गए, सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सद्गुरु कबीर साहेब के चरणों मे शीश नवाकर प्रणाम कर  समाज को साक्षी मानकर आशीर्वाद लिया इस अवसर पर समाज के अनेक  पदाधिकारि समाजसेवी  स्वजातीय उपस्थित थे

इस अवसर पर मीडिया से रूबरू  होते हुए अध्यक्ष ने कहा कि मंदिर और समाज की उत्तरोत्तर विकास के लिए पूरे टिम वर्क के साथ काम करेंगे....

Saturday, August 16, 2025

गाताडीह में विश्व आदिवासी दिवस का भव्य आयोजन क्षेत्रीय विधायक कविता प्राण लहरें हुआ शामिल

बिलाईगढ़। सर्व आदिवासी समाज गाताडीह परिक्षेत्र द्वारा शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।





कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आदिवासी समाज की संस्कृति, परंपरा और योगदान गर्व का विषय है। यह दिवस हमें उनकी पहचान, अधिकार और सम्मान को सुरक्षित रखने का संकल्प दिलाता है। उन्होंने कहा कि समाज की गौरवशाली विरासत को मिलजुलकर आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना हम सभी की जिम्मेदारी है।


कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाज प्रमुख एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। आयोजकों ने विधायक का आत्मीय स्वागत किया। विधायक ने भव्य आयोजन एवं गर्मजोशी से किए गए स्वागत के लिए समाजजनों का आभार व्यक्त किया।

दिव्यांग भुनेश्वरी का सहारा बना छग मीडिया एसोसिएशन, स्थापना दिवस पर दिव्यांग को प्रदान की नि:शुल्क व्हीलचेयर, व्हीलचेयर में बैठते ही भुनेश्वरी के चेहरे पर मुस्कान आई

पामगढ़ । दिव्यांग भुनेश्वरी को अभी कहीं आने-जाने में परेशानी नहीं होगी। भुनेश्वरी की राह भी अब आसान होगी।  छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन दिव्यांग भुनेश्वरी के लिए सहारा बनकर सामने आया है। संघ की ओर से भुनेश्वरी को नि:शुल्क व्हीलचेयर प्रदान की है।




 बता दें, शनिवार 16 अगस्त को छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के स्थापना को 4 साल पूरे हो गए। अपने चौथे स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के संरक्षक टीएस कंवर, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश रात्रे के मार्गदर्शन पर छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की जांजगीर-चांपा जिला इकाई की ओर से पकरिया झूलन निवासी 19 वर्षीया दिव्यांग भुनेश्वरी भाट पिता स्व. झुकू भाट को व्हीलचेयर प्रदान किया गया। पैरों से दिव्यांग होने के चलते भुनेश्वरी चल-फिर नहीं पाती। घसीटकर चलती थी जिसकी परेशानी को देखते हुए एसोसिएशन ने नेक पहल करते हुए भुनेश्वरी के घर जाकर उसे व्हीलचेयर प्रदान की। व्हीलचेयर में बैठते ही भुनेश्वरी के चेहरे पर मुस्कान आ गई।



 इस मौके पर जांजगीर-चांपा जिलाध्यक्ष शनि सूर्यवंशी जिला  महासचिव पंकज कुर्रे  सामाजिक कार्यकर्ता शैलेन्द्र सिंगसार्वा , वार्ड के पंच निर्मला बसंत भाट, दीपक पाटले, एस डी भारद्वाज , शहजाद खान के अलावा एसोसिएशन के सदस्य व भुनेश्वरी के परिजन मौजूद थे।

भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि

अटल जी अमर रहे” के नारों से गूंजा शबरी धाम भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर रविवार को नगर में श्रद्धा और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।



शबरीधाम शिवरीनारायण स्थित बस स्टैंड परिसर में बने ‘अटल परिसर’ में नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल थवाईत ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके कार्यों को स्मरण किया।


अध्यक्ष राहुल थवाईत ने कहा कि अटल जी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी ऐतिहासिक योजनाओं से गाँव-गाँव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा। आज हर गाँव में अटल चौक स्थापित है, वहीं नगर पंचायत, नगर पालिका और नगर निगमों में उनकी प्रतिमाएँ लगाई जा रही हैं। इसी कड़ी में शिवरीनारायण मेला महोत्सव के अवसर पर ‘अटल परिसर’ का लोकार्पण प्रदेश के उप मुख्यमंत्री द्वारा किया गया, जो अटल जी की स्मृति को अमर बनाए रखेगा।


भाजपा मंडल शिवरीनारायण के महामंत्री विष्णु हरि गुप्ता ने कहा कि अटल जी भाजपा के संस्थापक, सच्चे जनसेवक और भारत रत्न से सम्मानित महान नेता थे। वे न केवल ओजस्वी वक्ता बल्कि श्रेष्ठ कवि भी थे। उनकी हर कविता में देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम की गहरी झलक दिखाई देती है।

गुप्ता ने कहा कि अटल जी की दूरदृष्टि और संकल्प का ही परिणाम है कि छत्तीसगढ़ को अलग राज्य का स्वरूप मिला।


पत्रकार संतोष अग्रवाल ने ऐतिहासिक तथ्य साझा करते हुए बताया कि 1882 से 1885 तक ठाकुर जगमोहन सिंह शिवरीनारायण के तहसीलदार रहे। उन्होंने छत्तीसगढ़ की परंपरा, संस्कृति और त्यौहारों को नजदीक से समझा और यहीं से अलग राज्य की सुगबुगाहट प्रारंभ हुई।

अग्रवाल ने कहा कि 1924 के राजनांदगांव छत्तीसगढ़ सम्मेलन में ठाकुर जगमोहन सिंह, पं. सुन्दरलाल शर्मा, रविशंकर शुक्ल और खैर साहब ने आंदोलन को बुलंद किया। यह मांग वर्षों तक गूंजती रही।

उन्होंने कहा कि सन् 2000 में प्रधानमंत्री रहते हुए अटल जी ने इस ऐतिहासिक मांग को पूरा कर छत्तीसगढ़ राज्य के सपने को साकार किया। 1 नवम्बर 2000 को छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश से अलग होकर भारत का 26वां राज्य बना।

अग्रवाल ने कहा कि यह उपलब्धि अटल जी की ऐतिहासिक देन और छत्तीसगढ़ की जनता को मिली सबसे बड़ी सौगात है।

कार्यक्रम में भाजपा मंडल शिवरीनारायण के महामंत्री विष्णुहरि गुप्ता, उपाध्यक्ष सरस्वती मिलाप साहू, पार्षद अंकुर गोयल, स्नेहलता सोनी, विक्की सोनी, सत्येंद्र केवट, ललित कश्यप, चिराग केशरवानी, कृष्णा केशरवानी, गौरव केशरवानी, मिलाप साहू, रामकुमार श्रीवास सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इसके साथ ही दिव्या यादव, छेदीलाल कश्यप, प्रकाश सोनी और ओमकार सोनी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

नगरवासियों, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अटल जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके योगदान को याद किया।