Monday, May 20, 2024

कर्मचारी अधिकारियो की मूलभूत मांगो को लेकर राज्य कर्मचारी संघ छतीसगढ़ मे हुए लामबंद

रायपुर - 20 वर्ष की सेवा अवधि के बाद पूर्ण पेंशन, व्याख्याता पदोन्नति आदेश



 कार्यभारित कर्मचारियों की मृत्यु के बाद अनुकम्पा नियुक्ति सहित दर्जनों मांगो को लेकर राज्य कर्मचारी संघ छतीसगढ़ लामबंद हो गया है। रविवार को राजधानी रायपुर मे प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमे कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओ को राज्य शासन को अवगत कराने और निराकरण की मांग का निर्णय लिया गया है। बैठक मे प्रदेश पदाधिकारीयों सहित समस्त प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक, समस्त जिलाध्यक्ष, जिला सचिव एवं जिला कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे। मुख्य रूप से भारतीय मजदूर संघ  अखिल भारतीय मंत्री राधेश्याम जायसवाल, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरोत्तम घृतलहरे , प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार पाण्डेय , राज्य कर्मचारी संघ छतीसगढ़ पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन पटेल , राज्य कर्मचारी संघ छतीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अरुण तिवारी , प्रदेश महामंत्री अश्वनी चेलक ,प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द ओझा , हरिसिंह राणा , प्रदेश कोषाध्यक्ष टी आर देवांगन , प्रदेश संगठन मंत्री बोधी राम निषाद , प्रदेश सचिव डॉ. विनोद वर्मा  सहित सैकड़ो की संख्या मे प्रमुख पदाधिकारी गण उपस्थित हुए।

Wednesday, May 15, 2024

शिवरीनारायण बैराज मार्ग पर बैराज निर्माण के लिए बने भवन को खाली कराने दो दिन का अल्टीमेट देकर चुप्पी साधे अधिकारी

शिवरीनारायण:-नगर पंचायत शिवरीनारायण के वार्ड न. 12 में बैराज निर्माण के लिए बनाए गए मजदूरों के लिए में मकान पर कुछ महिलाओं ने अवैध कब्जा कर लिया था 

जिसे शिवरीनारायण तहसीलदार के के जायसवाल हल्का पटवारी मोहन बनर्जी और नायब तहसीलदार संजय बरेठ ने मौके पर पहुंच कर मौका जांच निरीक्षण किया था जिसमे वहां मकान पर कब्जा पाया गया था जिसे दो दिवस के भीतर तोड़ने का आदेश दिया गया था हैं। वही दो दिवस के भीतर मकान को खाली नही किया जाएगा तो उक्त मकान रहने वाले लोगो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी लेकिन आपको बता दे बैराज मोड़ के पास अब तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही देखने को नहीं मिल रही है। आपको बता दे कि काफी लंबे समय से मकान खाली पड़ा था जिसे नगर के भू माफियाओं द्वारा कब्जा करने की नियत से बाहरी गांव के लोगों को बुलवाकर वहा रुकवाया गया था। जिस पर शिवरीनारायण प्रेस क्लब की टीम ने कार्यवाही करने के लिए आवेदन तहसीलदार को सौंपा था जिसपर तत्काल तहसील की टीम ने मौके पर पहुंच कर मकान पर कब्जा करने वालो तत्काल हटने का आदेश दिया था और उच्च अधिकारियों से बात कर उस भवन को दो दिवस के भीतर तोड़ने का आदेश भी दिया था। वही भू माफियाओं के द्वारा अब किसी भी प्रकार से बेजा कब्जा की शिकायत मिलती है तो उसमे तत्काल कार्यवाही करने की बात तहसीलदार केके जायसवाल ने की थी लेकिन पता नहीं क्यों अधिकारियों से बड़े भू माफिया होजा रहे है तभी तो भू माफियाओं को संरक्षण मिल रहा जिसके वजह से अब तक मकान खाली भी नहीं किया गया हैं।



Friday, May 10, 2024

दसवी में रौनक घृतलहरे ने जांजगीर जिला में दूसरा स्थान प्राप्त किया 96.60%अंक

ट्रिनिटी कान्वेंट स्कूल शिवरीनारायण- के छात्र रौनक घृतलहरे ने दसवी कक्षा की परीक्षा में 96.6 %अंक अर्जित की है। 













ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा शिक्षण सत्र 2023-24 के लिए हाई स्कूल सर्टिफिकेट एवं हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के लिए मार्च महीने में परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसका परीक्षा परिणाम आज दिनांक 09/05/24 गुरूवार को जारी कर दिया गया है। ट्रिनिटी कांवेंट शिक्षण समिति द्वारा संचालित ट्रिनिटी कांवेंट स्कूल शिवरीनारायण में अध्यनरत छात्र रौनक घृतलहरे को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर की ओर अधिकृत इंटरनेट वेबसाईट से प्राप्त परिणम के अनुसार 96.60 % अंक प्राप्त हुआ है। रौनक घृतलाहरे शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है। उन्होने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के अध्यापकों एवं माता पिता को दी है।

स्वामी आत्मानंद विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय शिवरीनारायण का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। 



कक्षा दसवीं में 95.9%. एवं कक्षा बारहवीं में 65.5%. विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये । कक्षा दसवीं में 73 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुये जिसमें 70 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, प्रथम श्रेणी - 18 द्वितीय श्रेणी में 43 एवं तृतीय श्रेणी से 09,विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये। कुमारी आंचल यादव 87%. अंक के साथ प्रथम स्थान एवं कु. ज्योति केंवट 85% अंक के साथ कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किये कक्षा 12 वीं कुल 116 विद्यार्थी परीक्षा हुये जिसमें 76 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये प्रदीप कुमार 87% अंक लेकर कक्षा में प्रथम स्थान एवं योगेश कुमार 79%. अंक प्राप्त कर कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किए । विद्यालय के प्राचार्य श्री बी के देवांगन ने सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं एवं स्टाफ के समस्त कार्यकर्ताओ को हार्दिक बधाई दिये

Thursday, May 9, 2024

स.शि. मं. उ. मा. वि.शिवरीनारायण के भैया शिवम कैवर्त्य ने कक्षा 12वीं वार्षिक परीक्षा 2024 में 94.20% अंक

 🕉️ बधाई संदेश 🕉️

चित्रोत्पला शिक्षण समिति शिवरीनारायण द्वारा संचालित सरस्वती प्राप्त कर जिला में टाप किया और जिला एवं नगर का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के लिए विद्यालय समिति के मा.श्री पवन सुल्तानिया (अध्यक्ष) मा.राजेश अग्रवाल (व्यवस्थापक) मा.नरेन्द्र केसरवानी(उपाध्यक्ष ) मा.अरूण अग्रवाल (सहसचिव) मा.राहुल‌ थवाईत(कोषाध्यक्ष) माननीया श्रीमती गुंजा सुल्तानिया माननीया श्रीमती डा.रश्मि राम एवं समिति अन्य सम्माननीय सदस्यों प्राचार्य/प्रधानाचार्य आचार्य परिवार के द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गई।





             








प्राचार्य 

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवरीनारायण

दसवी में योगिता कहरा ने प्राप्त किये 92.5 %अंक

 शिवरीनारायण-नगर के छात्रा कु. योगिता कहरा ने दसवी कक्षा की परीक्षा में 92.5 %अंक अर्जित की है।

 ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा शिक्षण सत्र 2023-24 के लिए हाई स्कूल सर्टिफिकेट एवं हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के लिए मार्च महीने में परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसका परीक्षा परिणाम आज दिनांक 09/05/24 गुरूवार को जारी कर दिया गया है। चित्रोत्पला शिक्षण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवरीनारायण में अध्यनरत छात्रा कु. योगिता कहरा को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर की ओर अधिकृत इंटरनेट वेबसाईट से प्राप्त परिणम के अनुसार 92.5 % अंक प्राप्त हुआ है। योगिता  शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है। उन्होने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के अध्यापकों एवं अध्यापिका को दी है।



Wednesday, May 1, 2024

देश हित मे मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर जिला निषाद (केवट) समाज बेमेतरा ने किया महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न ।

बेमेतरा - कंतेली स्तिथ सामाजिक भवन मे जिला (निषाद) केवट समाज का जिला स्तरीय बैठक श्रीराम चंद्र जी की फोटो ग़ुलाल लगाकर श्रीराम स्तुति आरती कर प्रारम्भ हुवा

जिसमे प्रमुख रूप से लोकतंत्र के महापर्व मे अपना अमूल्य मतदान देश हित राष्ट्रहित मे यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी श्री विजय बघेल जी को प्रचण्ड मतो से विजयी बनाने जिलाध्यक्ष निषाद (केवट) समाज दिलीप निषाद ने समाज के समस्त पदाधिकारी सहित उपस्थित लोगो को अपील किया। पूर्व प्रांतीय महासचिव छ. ग. निषाद (केवट) समाज बोधी राम निषाद ने नशामुक्त समाज पर बल देते हुए कुछ ही दिन पूर्व हुए पथर्रा और बैहरघट निवासी समाज के लोगो का वाहन दुर्घटना मे मृत्यु हुये है शोक व्यक्त कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया साथ ही मछुवारा समाज लोकतंत्र के पर्व मे शत प्रतिशत मतदान राष्ट्र हित को मजबूत बनाये रखने के लिए अपील किया गया।पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष छ. ग. निषाद समाज एवं प्रदेश संयोजक मछुवा प्रकोष्ठ भाजपा नेहरू निषाद जी ने अपने उदबोधन मे संगठित होकर सम्पूर्ण मछुवारा समाज को  जिस प्रकार भारत वर्ष माननीय मोदी जी के नेतृत्व मे आज विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है जो 2047 मे विकसित भारत का बनना तय है जिसमे मछुवारा एक होकर शत प्रतिशत मतदान भारत को विश्व गुरु की शिखर पर जाने के लिए करेंगे अपील किया। पूर्व मछुवा कल्याण बोर्ड अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा ) भारत मटियारा ने भी अपनी सम्बोधन मे सम्पूर्ण मछुवारा (निषाद, ढीमर,बिन्द, भोई, कहार , धीवर, केवट ) एक होकर राष्ट्रहित देशहित मे अपना मतदान करने की अपील किया जिससे मछुवारा का आदिवासी दर्जा जो 1949 मे हटा दिया गया पुनः राज्य और केंद्र मे एक ही विचारधारा की सरकार रहेगी तो आसानी से वापस ले सकेंगे साथ ही शिक्षा, स्वास्थ, स्वालम्बन, सांस्कृतिक, राजनितिक दृष्टि से पर्यावरण की सरंक्षण करते हुए हमारा समाज निरंतर गतिशील हो। 



पूर्व जिलाध्यक्ष कबीरधाम प्रदीप केवर्त  ने समाज को संगठित होकर अपना मत राष्ट्रहित मे करने की अपील किया, सामाजिक कार्यकर्ता लाला राम निषाद ने समाज को नशामुक्त और संस्कारवान बनने पर बल दिया। जिला संगठन सचिव एवं  जिला मंत्री ओबीसी मोर्चा भाजपा रेवा राम निषाद ने भी सम्बोधन किया और जिस प्रकार विधानसभा मे बेमेतरा जिला मे भाजपा का विधायक श्री दयालदास बघेल जी , श्री दीपेश साहू जी , श्री ईश्वर साहू जी को बनाने मे सहयोग किया उसी प्रकार लोकसभा मे भाजपा प्रत्याशी  श्री विजय बघेल  जी को प्रचण्ड मतो से विजयी होने मे सहयोग करेंगे अपील किया गया। बैठक मे प्रमुख रूप से डॉ. कमलेश निषाद, टीकू निषाद, शिव निषाद,  कंस राम निषाद,बूधे निषाद, बाबूलाल निषाद, रामायण निषाद, बुधारू निषाद, ईश्वरी निषाद, धनाजी लाल निषाद,  विकास निषाद, लोकेश निषाद, नरेंद्र निषाद, ज्ञान प्रसाद निषाद, दिलीप निषाद, रवि निषाद अत्यधिक संख्या मे समाज के पदाधिकारी गण एवं सामाजिक लोग उपस्थित रहे।

Saturday, April 20, 2024

छ.ग. कहरा समाज का तीन दिवसीय महासभा अधिवेशन प्रारंभ

शिवनारायण छ.ग.कहरा समाज का तीन दिवसीय महासभा अधिवेशन का आयोजन धार्मिक नगरी चित्रोत्पाला महानदी के तट पर माता शबरी की पावनधरा शिवनारायण नगर में



दिनॉंक 19.04.2024 दिन शुक्रवार को प्रारंभ हुई। जिसमे संपूर्ण महासभा कार्यकारिणीगण, केंद्राध्यक्ष, ग्राम अध्यक्ष उपस्थित थे। सर्वप्रथम विघ्न विनाशक भगवान गणेश तथा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम लखन जानकी माता की के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर आचार्य से विधिवत पूजन किया गया। तत्पश्चात संपूर्ण सामाजिक लोगो के खुशहाली तथा समाज की सतत उन्नति के पथ पर अग्रसर होने की मंगलकामना करते हुए कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। महासभा अध्यक्ष मुकेश कुमार राकेश द्वारा समाज में निहित कुछ नेशन पर संशोधन तथा कुछ नए नए नेशन पर सुझाव आमंत्रित मांगे गए थे जिस पर सभा में उपस्थित संपूर्ण जनमानस की उपस्थिति में विस्तृत चर्चा विस्तृत चर्चा करते हुए मृत्यु भोज वैवाहिक कार्यक्रमों में जूता चुराई प्रथम की राशि मारुति जीती प्रथा जैसे अनेक नीतियों पर निर्णय लिया गया

*सुरक्षा की रही चाक-चौबंध व्यवस्था*

चॅूकि वर्तमान समय में लोकसभा निर्वाचन के कारण अचार संहिता प्रभावशील है। तथा स्कूल व कॉलेज का परीक्षा भी हो रही है। इस कारण ध्वनी विस्तारक यंत्रो का प्रयोग निर्धारित मापदंड के अनुसार किया जाना है । शॉतिपूर्ण बैठक एवं सुरक्षा हेतु पुलिस की व्यवस्था रही। बैठक में सुरक्षा निगरानी हेतु सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाया गया है।

*प्रतिभावो का सम्मान* अन्य विधा जैसे तथा रंगोली प्रतियोगिता राज्य स्तरीय खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का प्रस्तुति पत्र देकर सम्मान किया गया।ऐसे ही माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 2022-23 में 80% या उससे अधिक अंक अर्जित करता छात्र-छात्राओं का प्रोत्साहन राशि के साथ प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस बैठक में 1 जोड़ा की शादी भी कराई गई। सभी सामाजिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में 1 जोड़ा की शादी भी कराई गई। तथा इस अनूठे पहल के लिए प्रोत्साहन स्वरूप भेट भी दी गई।

Thursday, April 18, 2024

छ.ग. कहरा समाज महासभा का आयोजन 19 अप्रैल से शिवनारायण में

शिवनारायण*-छ.ग.कहरा समाज का तीन दिवसीय महासभा बैठक का आयोजन शिवनारायण नगर में



 आगामी दिनॉंक 19.04.2024 दिन शुक्रवार से 21.04.2024 दिन रविवार तक आयाजित होगी। महासभा अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार राकेश, महासभा कार्यकारिणी, केन्द्राध्यक्षों तथा समाज के प्रबुद्धजनों की सहमति से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। समाजिक रितिरिवाजों तथा परिपाटियों का निर्वहन करते हुए समाजिक गतिविधियों पर प्रकाश डालने के लिए छत्तीसगढ़ कहरा समाज महासभा का आयोजन किया जाना है। इस तारतम्य में पिछले दिनों 31 मर्च 2024 दिन रविवार को  क्षेत्रिय अध्यक्षों, पूर्व पदाधिकारीगणों, समाजिक मार्गदर्शक मण्डल तथा छत्तीसगढ़ कहरा समाज प्रदेश कार्यकारिणी पदाधिकारीयों की उपस्थिती सभी की संयुक्त बैठक ग्राम बलौदा में आहूत की थी। जिसमें सभी से विस्तृत विचार विमर्श तथा चर्चा-परिचर्चा के पश्चात् सर्वसम्मती से यह निर्णय लिया गया कि आगामी महासभा बैठक का आयोजन शिवरीनारायण में किया जावेगा। तथा उसी दिन शाम को स्थल निरक्षण कर धान मॅडी प्रॉगण को महासभा के आयोजन हेतु प्रस्तावित किया गया था। जिसमें महिला तथा पुरूष अलग अलग बैठक व्यस्था, वाहन पार्किंग व्यस्था, प्रसाधन व्यवस्था, भोजन व्यवस्था इत्यादि बातों को ध्यान देते हुए समस्त स्थल निरक्षणकर्ता दल ने 

स्वीकृती भी प्रदान किया था। समाजिक स्वीकृति मिलने के पश्चात् नगर तथा केन्द्र के समाजिक पदाधिकारीगण महासभा बैठक हेतु अपनी रूप-रेखा बनाने में जुट गये। चूॅकि अभी लोकसभा निर्वाचन के लिए आचार संहिता प्रभावशील है इस कारण अनुविभागीय अधिकारी से अनुमति के बिना कोई भी बृहद बैठक का आयोजन नही किया जा सकता। इस कारण अनुविभागीय अधिकारी जॉजगीर, तहसीलदार शिवनारायण व थाना प्रभारी शिवनारायण से अनुमति लेने हेतु पत्राचार में जुट गये थे। प्रशासनिक स्तर पर इस आयोजन के सफल संचालन के लिए अनुमति प्रदान की दी गई है। ईधर अनुमति मिलने के पश्चात् नगर तथा केन्द्र समाज के पदाधिकारीगण अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में लग गये है। कार्यक्रम की सभी रूप-रेखा बन चुकी है। जिसके अनुसार 19/04/2024 दिन शुक्रवार से 21/04ध/2024 रविवार तक प्रातः 10 बजे भगवान श्रीराम लखन जानकी माता पूजन, सभी समाजिक पदाधिरियों की उपस्थिती के साथ सभा प्रारंभ होगी। दोपहर 01 बजे से 02 बजे तक भोजन फिर 02 से पुनः सभा प्रारभ कर रात्रि 09 बजे तक संचालित होगी। समाज के विकास तथा उत्थान के विषय में चर्चा की जाएगी। आगामी भविष्य की महत्वपूर्ण एजेंडा पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। रात्रि 09 बजे भोजन फिर विश्राम होगी। प्रथम दिवस को हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा 2022-23 में अधिकतम अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिया जावेगा। तथा 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्तकर्ता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जायेगा। महासभा कार्यकारिणी की ओर से सभी को समय पर उपस्थित होने की अपील की गई है।

*सुरक्षा की रहेगी चाक-चौबंध व्यवस्था*

चॅूकि वर्तमान समय में लोकसभा निर्वाचन के कारण अचार संहिता प्रभावशील है। तथा स्कूल व कॉलेज का परीक्षा भी हो रही है। इस कारण ध्वनी विस्तारक यंत्रो का प्रयोग निर्धारित मापदंड के अनुसार किया जाना है । शॉतिपूर्ण बैठक एवं सुरक्षा हेतु पुलिस की व्यवस्था रहेगी। बैठक में सुरक्षा निगरानी हेतु सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाया जायेगा। सभा स्थल में मदिरापानकर उपस्थिती पूर्णतः प्रतिबंधित है।

Sunday, April 14, 2024

केवट मंदिर मे महाराजा गुहा निषादराज जयंती सम्पन्न

समाज प्रमुखो नें किया गया बड़े हि भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चनाज्ञात हो की चैत्र शुक्ल पंचमी तिथि को श्रृंग्वेरपुर के महाराजा श्री गुहा निषादराज जो की केवट निषाद समाज के आराध्य है 

और श्री राम कथा रामायण अनुसार ऐसी मान्यता है की निषादराज भगवान श्री राम जी के बाल सखा प्रिय मित्र थे जिनकी जन्म जयंती पुरे भारतवर्ष मे मनाया जाता है इसी कड़ी मे प्रतिवर्ष की भांति शिवरीनारायण महानदी किनारे रामघाट स्थित श्री राम जानकी चौबीस अवतार भगवान श्री केवट मंदिर मे महाराजा गुहा निषादराज के तैल्य चित्र पर धुप दीप कलश प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पण, आरती गायन वादन कर बड़े ही भक्ति भाव के साथ मंदिर परिसर मे मनाया गया भगवान श्री राम जानकी जी की महाआरती की गई यह आयोजन केंद्रीय समिति एवं नगर समिति शिवरीनारायण के तत्वाधान मे किया गया मंदिर के पुजारी मधुसूदन शुक्ला नें विधिविधान से पूजा अर्चना कराया सभी समाजसेवीयो नें भगवान श्री राम जी, श्री गुहानिषादराज जी की जयकारे लगाए  पूजा अर्चना के बाद सबको प्रसाद वितरण किया गया 

इस दौरान केंद्रीय समिति के अध्यक्ष रामेश्वर केवट,महासचिव रमेशचंद केवट, कोसाध्यक्ष,डॉ सनत केवट, डॉ.मनहरण केवट पूर्व उपाध्यक्ष, मिडिया प्रभारी अजय केवट, युवा समाजसेवी उग्रेश्वर गोपाल केवट,जितेन्द्र केवट,डॉ शांति कुमार केवट पूर्व अध्यक्ष,डॉ जे पी केवट, रामविलास केवट,शिवशंकर केवट गुरुजी,  तिजराम केवट,बजरंग केवट, विनय केंवट, रामचरण केवट, संतोष केवट, इत्यादि उपस्थित थे



Wednesday, April 10, 2024

युवा हिंदू हृदय सम्राट समिति सर्व हिंदू समाज के तत्वाधान में हिंदू नववर्ष पर नगर में शोभायात्रा निकाली गई

मनाया गया बड़े हि शान के साथ हिन्दू नववर्ष शोभायात्रा की शुरुआत  

नगर के मध्यनगरी चौक से प्रारंभ होकर शोभायात्रा नगर के  नटराज चौक,शबरी चौक,बांबे मार्केट, थाना मोड़, केरा चौक, रपटा रोड़, मंदिर रोड़ होते हुए मध्य नगरी चौक पहुंची

शोभा यात्रा मे 2 धमाल 2 डीजे जिसमें नाचते गाते राम की जयकारा से गूंज उठा शबरी धाम राजशाही रथ मे भगवान श्री राम जी प्रतिमा विराजित कर शोभायात्रा निकाला गया साथ मे और राज साही घोड़े सहित कीर्तन भजन टीम था शोभायात्रा की वापसी मे भगवान की महाआरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। हिंदू नववर्ष की तैयारियों को अंतिम रूप युवा हिंदू हृदय सम्राट समिति सर्व हिंदू समाज के लोगो ने किया। नगर को भगवा ध्वज से सजाया गया शोभायात्रा  समिति के सदस्यों ने सभी नागरिकों से अपील की है कि हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर सभी अपने घर में भगवा ध्वज लगाए। प्रत्येक घर एवं दुकानों में दीपावली की तरह दीप प्रज्ज्वलित करें,रंगोली मनाये



Thursday, April 4, 2024

धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में HD Computer Classes की तीसरी शाखा का भव्य शुभारंभ

 21 वी सदी टेक्नोलॉजी के युग के नाम से जाना जाता है। और टेक्नोलॉजी का पूरा पूरा भार एक विशेज वस्तु पर टिका हुआ है



 । जिसे कम्प्यूटर की संज्ञा दी जाती है अतः यह कहा जा सकता है की आधुनिक युग कम्प्यूटर का युग है। और इसी कंप्यूटर की शिक्षा के लिए प्रियबद्ध HD Computer Classes की नई शाखा शिवरीनारायण का शूभारंभ आज विभिन्न अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि शंकरलाल साहू के शुभ कर कमलों से रिबन काटकर तक्ष मल्टीप्लेक्स केरा मोड़ शिवरीनारायण के बाजू स्थित नई शाखा का शुभारंभ हुआ, जबकि गणमान्य अतिथियों के रूप में (रामकेवल साहू, पुरन साहू, पंकजलोचन साहू, हरिचरण साहू, गजानंद साहू, जगदीश साहू, तेरस साहू, दामोदर साहू, ज्योतिष कश्यप) उपस्थिति रहे ।


संस्था के निदेशक हीरामणी साहू एवं संस्था प्रमुख देवमणी साहू ने बताया की विगत 4 वर्षो से संचालित HD Computer Classes की तीसरी शाखा शिवरीनारायण से पूर्व पहली शाखा तुस्मा में तथा दूसरी शाखा कटगी में संचालित है जिसमे क्षेत्र के सभी वर्गों के विद्यार्थियों को सुगमता एवं सरलता से और अत्यल्प शुल्क पर कंप्यूटर की विभिन्न कार्यक्षेत्र जैसे ( DCA, PGDCA, TALLY, BUSY, PHOTOSHOP, CORELDRAW, MS OFFICE, EXCEL) की सीक्षा प्रदान कर नव युवाओं को उचित रोजगार दिलाकर एक आदर्श नागरिक बनाने की दिशा में कार्यरत है। तुस्मा एवं कटगी की शाखा में वर्तमान समय में लगभग 250 से अधिक विद्यार्थी कंप्यूटर की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं जबकि विगत 4 वर्षो में 1000 से अधिक विद्यार्थी अपनी शिक्षा पूरी कर विभिन्न संस्थानों में सेवाएं दे रहे हैं तीनों शाखाओं में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है जबकि नई शाखा में 10 अप्रैल से क्लासेस सुरू हो जाएंगी ।श्री साहू ने हमारे संवाददाता से चर्चा में कहा इन तीनो शाखाओं के सफलता का पूरा पूरा श्रेय HD Computer Classes से शिक्षा  प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के अलावा अपने माता पिता तथा गुरुओं को जाता है निश्चित ही सभी के संयोग से हम पूरे क्षेत्र में कंप्यूटर शिक्षा की नई क्रांति लाने का प्रयास कर रहे हैं।


जबकि पूरे कार्यक्रम में भारत, रामदयाल, सोमनाथ, राकेश, चवन, जितेश का विशेष योगदान रहा।

Monday, April 1, 2024

छत्तीसगढ़ कहरा समाज कार्यकारिणी बैठक संपन्न

शिवरीनारायण-समाज मानव द्वारा जीवन की सामंजस्य व्यवस्था हेतु बनाया गया एक ढांचा है।

 जिसके अपने कुछ नियम और शर्तें होती हैं। हम सभी समाज के सदस्य है। कहा जाता है कि समाज उस जाति का आईना होता है। जिससे समाज में हो रहे गतिविधियों की सभी पहलु झलकती रहती हैं। हमें पूर्व में निर्धारित नैतिक और सामाजिक मापदंडों का पालन करना पड़ता है। किसी भी समाज के चहुमुखी विकास व सुरक्षा हेतु विशिष्ट निर्धारित मापदंड का होना भी अति आवश्यक है। समाज के बगैर व्यक्ति का अस्तित्व उतना ही है जितना किसी पेड़ से पृथक हुए पत्ते का हैं। छ.ग. कहरा समाज सतत् चहुमुखी विकास की ओर तेज गति से अग्रसर है। अपने समाजिक रितिरिवाजों तथा परिपाटियों का निर्वहन करते हुए समाजिक गतिविधियों पर प्रकाश डालने के लिए छत्तीसगढ़ कहरा समाज महासभा का आयोजन किया जाना है। इस तारतम्य में 8 परिक्षेत्र के क्षेत्रिय अध्यक्ष, पूर्व पदाधिकारीगण, समाजिक मार्गदर्शक मण्डल तथा छत्तीसगढ़ कहरा समाज प्रदेश कार्यकारिणी पदाधिकारीयों की उपस्थिती में यह बैठक बलौदा नगर में रखा गया था। जिसमें महासभा आयोजन हेतु प्रत्येक केन्द अध्यक्षों की ओर से आवेदन आमंत्रित की गई थी। जिसमें  खरौद परिक्षेत्र से शिवरीनारायण नगर द्वारा आवेदन प्रस्तुतकर मॉग की गई थी।जिसमें चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से शिवरीनारायण नगर के आवेदन को स्वीकार करते हुए महासभा आयोजन हेतु आदेश पारित किया गया। तथा उसी दिन शाम को स्थल निरक्षण कर धान मॅडी प्रॉगण को महासभा के आयोजन हेतु प्रस्तावित किया गया। जिसमें समस्त स्थल निरक्षणकर्ता दल ने स्वीकृती प्रदान किया। इस अवसर पर छ. ग. कहरा समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार राकेश, महासचिव हरिहर आदित्य, उपाध्यक्ष गेंदलाल कटकवार, जीधन आदित्य, सचिव अशोक आदित्य, कोषाध्यक्ष कमल जलतारे, सहसचिव खिलावन आदित्य, युवा संगठन के कोषाध्यक्ष लालमणी राकेश, लक्ष्मी आदित्य, , हुमेश आदित्य, देवनारायण आदित्य, रवि कटकवार, पुनीराम, गुहाराम आदित्य, लक्ष्मण आदित्य, केन्द्र अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण आदित्य, अमरनाथ कहरा, सनत आदित्य, भरत कहरा, भरत राकेश, अनुभव राकेश, संतोष आदित्य, जगेेश्वर आदित्य सहित संमाजिक बन्धुगण उपस्थित थे। मॅच का सॅचालन दीपक कटकवार जी ने किया 



Friday, March 22, 2024

कल होगी शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला शिवरीनारायण में न्योता भोज का आयोजन

कल दिनांक 23.12.2024 दिन शनिवार को शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला शिवरीनारायण में न्योता भोज का आयोजन रखा गया है

 यह कार्यक्रम माननीय कलेक्टर महोदय के मार्ग दर्शन में संचालित हो रहा है जिसमे कक्षा छठवीं से आठवीं के छात्र छात्राओं को न्योता भोजन कार्यक्रम के तहत खीर पुड़ी पनीर सब्जी दाल चावल केला फल खिलाकर  लगभग 70 से 80  बच्चो को भोजन कराकर न्योता भोजन कराया जायेगा का यह कार्यक्रम 12 बजे विद्यालय के प्रांगण में कराया जायेगा जिसमे बच्चो के साथ साथ शिक्षक एवं शिक्षिकाए मौजूद रहेंगी प्राचार्य ओम प्रकाश शर्मा ने जानकारी प्रदान किया विद्यालय से सत्यनारायण यादव मीनाक्षी केसरवानी रेशमा उरांव मनमोहन महिलांगे सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न होगा



Thursday, March 21, 2024

होली पर्व को लेकर थाना परिसर में शिवरीनारायण हुई शांति समिति की बैठक।

जांजगीर चाम्पा जिले के शिवरीनारायण  थाना परिसर में शांति समिति की बैठक तहसीलदार  के. के. जायसवाल की अध्यक्षता में

 हुई। जिसमें उपस्थित लोगों ने अपनी बात और होली के दो दिवसीय पर्व में उत्पन्न समस्याओं को तहसीलदार व थाना प्रभारी  के समक्ष रखा । लोगों की सुनने के बाद तहसीलदार ने कहा कि होली के बहाने हुडदंग करने वाले व अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। डीजे नहीं बजेगा। डीजे बजाते हुए पकड़े जाने पर साउंड बॉक्स, मशीन सेट जब्त कर उसके संचालक व अन्य पर कानूनी कार्रवाई होना तय है। मुखौटा नही लगाना है बाइक में तीन चार सवारी होकार के नसे से धुत होकर बाजा नही बजाना है उन तीन दिनों में शिवरीनारायण क्षेत्र के अंतर्गत जीतने भी गांव आते ही प्रत्येक गांव  में पुलिस पेट्रोलिंग करेगी इस शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से सी एम ओ आशीष तिवारी , अंजनी मनोज तिवारी अध्यक्ष नगर पंचायत शिवरीनारायण राजेंद्र यादव उपाध्यक्ष नगर पंचायत शिवरीनारायण सागर केसरवानी पिंटू बट्ट योगेशशर्मा सरोज सारथी मुरली नायर अजय केवट उग्रेश्वर गोपाल केवट मेला राम कश्यप अटल कश्यप ग्राम पंचायत के सरपंच एवं कोटवार मौजूद रहे



Monday, March 18, 2024

नवपदस्थ तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने किया पदभार ग्रहण,अधिवक्ता संघ ने पुष्पगुच्छ भेंटकर किया स्वागत ।

शिवरीनारायण।शिवरीनारायण तहसील में नवपदस्थ तहसीलदार कृष्ण कुमार जायसवाल एवं नायब तहसीलदार संजय कुमार बरेठ ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया।



नए तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार द्वारा पदभार ग्रहण करने के बाद तहसील अधिवक्ता संघ के द्वारा अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।तहसीलदार कृष्ण कुमार जायसवाल ने कहा कि तहसील में आने वाले फरियादियों की समस्या जल्द से जल्द दूर हो इसका प्रयास किया जाएगा।तहसील कार्यालय में पेंडिंग मामलो का जल्द निराकरण करेंगे।अधिवक्ताओं के साथ सामंजस्य स्थापित कर कार्य को आगे बढ़ाने का प्रयत्न किया जाएगा।लोगो की समस्या जल्द दूर हो सके इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।लोगो को जल्द न्याय मिल सके ये हमारी प्राथमिकता होगी इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी, सचिव देवनारायण मांडले, रामनिवास शुक्ला,एम.आर. कश्यप,सुभाष मिरी,देव प्रसाद साहू,जीवन लाल कश्यप,रथराम टंडन,अजीत डहरिया,कन्हैया लहरे, इतवारी यादव,धनेश खांडेकर,गजेंद्र बंजारे, भुनेश्वर बंजारे,श्यामसुंदर कश्यप,शिवगोपाल यादव, सुरेंद्र कश्यप,कुमार निराला, रामकुमार बर्मन,गजपाल जाहिरे,अरविंद चौधरी, आरआई किशोर सिदार, रीडर अरविंद यादव, श्रीमती श्वेता सोनी,हेमलता जांगड़े, पंकज खूंटले,कोटवार लीलाराम कश्यप,प्रकाश सहिस,गोरे लाल चौहान उपस्थित रहे।

Thursday, March 14, 2024

पुलिस की लापरवाहियों का खामीयाजा कभी-कभी बेकसूर लोगों को भुगतना पड़ता है

इसी तरह का एक मामला जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना के अंतर्गत नगर पंचायत खरौद से है



 जहां एक किराना व्यवसायी टेकराम केसरवानी को शिवरीनारायण पुलिस ने अवैध।  कच्ची महुआ शराब बिक्री करने का आरोप लगाकर उसे जेल दाखिल कर दिया  था टेकराम केसरवानी 8 महीने जांजगीर के खोखरा जेल में बेवजह सजा काटा है उसने जांजगीर  जिले के जिला न्यायालय में अपना याचिका दायर किया था जिसके सुनवाई के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनी ने उन्हें दोष मुक्त कर बाइज्जत बरी  कर दिया है लेकिन पुलिस के इस तरह के लापरवाही कर नतीजा बेकसुर टेकराम को बेवजह  8 महीने जेल में काटकर सजा भुगतना पड़ा है  दोष मुक्त होने के बाद मीडिया से बात करके उन्होंने अपना दर्द सभी के सामने बयान किया और कहा कि पुलिस को जो जायज है वही कार्यवाही करनि चाहिए ताकि किसी बेकसूर आदमी को बिना गलती की सजा न भुगतना पड़े

Wednesday, March 13, 2024

एसडीएम ने किया तहसील कार्यालय शिवरीनारायण का आकस्मिक निरीक्षण

शिवरीनारायण। अनुविभागीय अधिकारी जांजगीर चांपा लविना पाण्डेय ने बुधवार को शिवरीनारायण तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया।



इस दौरान तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में अधिवक्ता संघ द्वारा   एसडीएम का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। एसडीएम के तहसील कार्यालय पहुंचने पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने तहसील में  व्याप्त समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि शिवरीनारायण तहसील में 4 मार्च से कोई भी तहसीलदार पदस्थ नहीं है।9 दिनों के बीत जाने के  बाद भी आज तक किसी तहसीलदार की पदस्थापना तहसील कार्यालय में नही की गई है।जिससे तहसील मुख्यालय आने वाले लोगो का कार्य प्रभावित हो रहा है।तहसीलदार के नही होने से तहसील में आय,जाति, निवास,फौती नामांतरण, बँटवारे संबंधित केस लंबित पड़े हैं।इस पर एसडीएम लविना पाण्डेय ने कहा कि शिवरीनारायण तहसील से संबंधित सभी समस्याओं के सम्बंध में कलेक्टर को अवगत कराया जाएगा और जल्द ही शिवरीनारायण तहसील में तहसीलदार की पदस्थापना की जायेगी।एसडीएम ने तुस्मा में बन रहे नए तहसील कार्यालय भवन  का निरीक्षण किया और ठेकेदार को अतिशीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी,सचिव देवनारायण मांडले, एम.आर.कश्यप,रामनिवास शुक्ला,श्यामसुंदर कश्यप, देवप्रसाद साहू,भुनेश्वर बंजारे,इतवारी यादव,जीवन कश्यप,धनेश खांडेकर,गजेंद्र बंजारे,शिवगोपाल यादव, ओमनारायण कश्यप, रथराम टंडन,रामशंकर नोनिया,लीला राम कश्यप, रीडर अरविंद यादव,श्रीमती श्वेता सोनी,पंकज खूंटले, महेंद्र कौशिक,रामेश्वर कश्यप,शिवबालक निषाद, हेमलता जांगड़े उपस्थित थे।

Tuesday, March 12, 2024

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा पहुंचे देवरघटा मारुति धाम

छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जांजगीर चांपा जिले के देवरघटा स्थित मारुति धाम पहुंचे 




वहां पहुंचकर उन्होंने बड़े महाराज श्री गोपाल दास जी सहित सभी साधु संतों से आशीर्वाद लिया बड़े महराज जी ने माला पहनाकर उप मुख्य मंत्री विजय शर्मा को आशीर्वाद दिया मीडिया से बातचीत करने पर उन्होंने कहा की लोकसभा का  चुनाव काफि चुनौती पूर्ण है यही नही बल्कि हर चुनाव में चुनौती तो होती है लेकिन इस बार भी छत्तीसगढ़ में पूरे 11 लोकसभा की सिट भाजपा की झोली में जाएगी उन्होंने कहा कि 400 पर का नारा जो नरेंद्र मोदी का है वह पूरा होने वाला है क्योंकि पूरे देश की जनता और छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता मोदी की गारंटी को मान रही है और उनका समर्थन कर रही है इसलिए इस बार भाजपा की जीत तय है और फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार भारत देश में रहेगी इस अवसर पर जांजगीर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े सहित भाजपा के दिग्गज नेता उपस्थित रहे

लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया सम्मिलित हुए कहरा समाज के उप महासभा सारंगढ़ आयोजन में

शिवनारायण-छ.ग.कहरा समाज का एक दिवसीय उप महासभा बैठक का आयोजन सारंगढ़ नगर में दिनॉंक 10.03.2024 दिन रविवार को संपन्न हुआ । 



सर्वप्रथम भगवान श्रीरामचन्द्र जी प्रतिमा पर दीप प्रजवलित कर सभा का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात् समाज के उत्थान एवं सतत विकास की ओर अग्रसर करने के लिए कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा भी की गई। समाज के पदाधिकारियों, पूर्व पदाधिकारियों, प्रबुद्धजनों और समाज के सदस्यों ने भी अपने अपने विचार रखे। चॅूकि आगामी कुछ ही दिनों मे लोकसभा का चुनाव होना है। अभी सभी पार्टीयों पर चुनावी सरगर्मी छाई हुई है। भारतीय जनता पार्टी व कॉग्रेस ने अपने अपने उम्मीदवारों की पहली सुची भी जारी कर दी है। लेकिन आम आदमी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी ने अभी तक अपने उम्मीदवारों को घोषण नही कर पाई है। इस लोकसभा चुनाव में रायगढ़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने राधेश्याम राठिया को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। अधिकृत प्रत्याशी घोषित होने के पश्चात् श्री राठिया जी ने अपना चुनाव प्रचार प्रसार भी प्रारंभ कर दिये हैं। इसी कड़ी में आज युवा भाजपा कार्यकर्ता प्रहलाद आदित्य एवं कुंजबिहारी आदित्य के अगुवाई में उन्होने उनके लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत् आने वाले ग्राम सारंगढ़ में कहरा समाज के बैठक की जानकारी मिलते ही समाज के पदाधिकारियों सहित जनताओं से मिलने के लिए सभा स्थल पहुॅचे और अपने प़क्ष में मतदान करने की अपील की। और कहा कि आपके समाज के प्रत्येक कार्य के लिए मैं सदैव तत्पर रहॅूगा। तब समाज के निर्विरोध नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार राकेश ने रायपुर में समाजिक भवन हेतु जमीन आबंटन की मॉग रखी। 



जिस पर राठिया जी ने आश्वासन दिया है।और सारंगढ़ मे भी सामाजिक विकास के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही है उप महासभा का आयोजन सारंगढ़ के क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार के साथ गोपाल आदित्य मनोज आदित्य एवं सारंगढ़ ग्राम समाज का सहयोग एवं भोजन व्यवस्था सराहनीय रहा इस  समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार राकेश ने मछली पालन हेतु शासन के योजनाओं का लाभ लेने के लिए आग्रह किया और अपने दायित्वों के निर्वहन मे समाज से भत्ता नहीं लेने का फैसला किया है सभा का संचालन में रामगोपाल कहरा गोरेलाल आदित्य पुनीलाल कटकवार के साथ युवा संगठन के अध्यक्ष लखेश्वर कहरा का कार्य सराहनीय रहा महासचिव हरिहर आदित्य के द्वारा समाज को संगठित रहने की अपील की गई इस अवसर पर समाज के उपाध्यक्ष गेंद लाल श्री मति जमुना देवी श्रीमोर जिवधन कहरा कोषाध्यक्ष कमल जलतारे सचिव अशोक आदित्य सह सचिव खिलावन आदित्य मिडिया प्रभारी भरत कहरा क्षेत्रीय अध्यक्ष गण भरत राकेश लक्ष्मी नारायण आदित्य अमरनाथ कहरा सनत आदित्य भरत कहरा संतोष आदित्य जागेश्वर आदित्य एवं लालमणी राकेश सत्यनारायण जलतारे देव कुमार आदित्य श्याम लाल राकेश संतोष आदित्य सिलादेही खरौद से जवाहर आदित्य लक्ष्मण गोपीनाथ बलराम कृष्ण कुमार और समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित हुए।