Wednesday, September 28, 2022
छ.ग. राज्य के मुंख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप प्रारंभ किये गये
Tuesday, September 27, 2022
आज सुबह श्री मठ मंदिर शिवरीनारायण में गौ सेवा आयोग अध्यक्ष डॉक्टर राजेश्री महंत राम सुंदर दास जी महराज से
आज सुबह श्री मठ मंदिर शिवरीनारायण में
गौ सेवा आयोग अध्यक्ष डॉक्टर राजेश्री महंत राम सुंदर दास जी महराज से
कुर्रू पाठ मंदिर समिति ने
सौजन्य मुलाकात कर
मंदिर की नव निर्माण जीर्णोद्धार को लेकर चर्चाएं की जिसमे
मठाधीश श्री महाराज जी ने आशीर्वाद देते हुए कहा की आप सबकी अपेक्षा के अनुरूप मंदिर की विकास कार्य होगी..
इस अवसर पर
डॉक्टर मनहरण केवट पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत शिवरीनारायण
उग्रेश्वर गोपाल केवट नगर अध्यक्ष
मनोज यादव नगर अध्यक्ष
श्याम देव केवट
राकेश यादव
तिलक केवट
बहादुर केवट
उपस्थित रहे....
Monday, September 26, 2022
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।। जय भवानी दुर्गा समिति कचंदा (खेलवारपारा)
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
जय भवानी दुर्गा समिति कचंदा (खेलवारपारा)
खेलवारपारा के जस गीत पार्टी द्वारा मां दुर्गा की जगराता करते हुए गाजा बाजा के साथ कलश यात्रा में समस्त मोहल्ले वासियों ने भाग लेकर प्रथम वर्ष में सहयोग प्रदान किए यह शोभा यात्रा भव्य रुप से निकाला गया ऐसा मानना है कि इस प्रकार से और पहले कभी नहीं हुआ था विधि पूर्वक पूजा पाठ कर मां दुर्गा स्थापित किया
जस गीत पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार 7001 एवं शील्ड
जय भवानी दुर्गा समिति के द्वारा,
द्वितीय पुरस्कार 5001 एवं शील्ड खगेंद्र कुमार कश्यप सरपंच के द्वारा, तृतीय पुरस्कार 4001 बंशीलाल (अध्यक्ष केवट समाज) विक्रम सिंह सुकू यादव बद्री विशाल राय सागर एवं शील्ड
झांकी पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार 7001 चिंताराम कश्यप क्रेशर उद्योग,
द्वितीय पुरस्कार 5001 कुमारी आशी राय सागर शिव प्रसाद राय सागर,
तृतीय पुरस्कार 4001 पिंटू महंत, शारदा महिला समूह ,
आचार्य लोकेश दुबे
अध्यक्ष कमलदीप राय सागर, उपाध्यक्ष शैलेंद्र कश्यप, सचिव रामकृष्ण कश्यप, उप सचिव दीपक राय सागर, कोषाध्यक्ष शिव ओमकार सोनू, सह कोषाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद, संचालक डॉ प्रशांत कश्यप,
Tuesday, September 20, 2022
छत्तीसगढ़ निषाद समाज बिलासपुर द्वारा बिलासपुर शहर विधायक शैलेश पांडे से मांगे हुई स्वीकृत
छत्तीसगढ़ निषाद समाज बिलासपुर द्वारा बिलासपुर शहर विधायक शैलेश पांडे से मांगे हुई स्वीकृत
सिएम बघेल का पत्र- बिलासा देवी का चबूतरा होगा सौंदर्यीकरण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर बिलासा चबूतरा का जल्द होगा सुंदरीकरण तथा पचरीघाट में बिलासा म्यूजियम का निर्माण की भी किया जाएगा निषाद समाज द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 2 महीना पहले पचरीघाट में मां बिलासा चबूतरा का सुंदरीकरण तथा बिलासपुर म्यूजियम के लिए एक पत्र दिया गया था मुख्यमंत्री कार्यालय से कलेक्टर को पत्र आने के बाद आज नगर निगम के अधिकारी पचरीघाट पहुंचे छत्तीसगढ निषाद समाज बिलासपुर द्वारा हरप्रसाद, बद्री प्रसाद, राजेश कुमार, सुखराम निषाद ,किशन, प्रेमलाल ,धनेश केवट,दीप केवट, मनहरण केवट आदि समाज के साथ नगर निगम के अधिकारी गोपाल सिंह ठाकुर ने पचरीघाट का निरीक्षण किया समाज के द्वारा मां बिलासा चबूतरा के निर्माण को लेकर अरपा नदी के तट पर जगह कि मुआयना किया गोपाल सिंह ठाकुर का कहना है कि समाज कि मांग पर वे बिलासा के निर्माण के लिए जगह देखने पहुंचे हैं वह अपनी रिपोर्ट नगर निगम आयुक्त को देंगे वर्तमान में वहां पर मां बिलासा चबूतरा हैं वहां पर जगह बहुत कम है और आसपास के लोगों के कब्जे भी कर लिया गया है अध्यक्ष हरप्रसाद एवं परसराम का कहना है कि मां बिलासा देवी की प्रतिमा स्थापित शहर की प्राचीन घाट हैं वहां पर दुर्गा गणेश प्रतिमा का विसर्जन भी किया जाता है ,पचरिघाट संरक्षण के एवं संवर्धन एवं के लिए जो बिलासपुर शहर है इसे किया जाना जजरूरी है,हर साल 16 जनवरी को मां बिलासा देवी की दिवस मनाया जाता है वहां पर एक भवन का निर्माण भारत भवन की तर्ज पर होना चाहिए जिसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को निषाद समाज के द्वारा एक आवेदन दिया गया हैं
Monday, September 19, 2022
कुर्रू पाठ काली मंदिर महंतपारा शिवरीनारायण 2022 शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर समिति का हुवा गठन
कुर्रू पाठ काली मंदिर महंतपारा शिवरीनारायण
2022 शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर समिति का हुवा गठन
शिवरीनारायण नगर के महंतपारा में स्थित मुख्य मार्ग में सरकारी हॉस्पिटल के सामने ग्राम देव कुर्रु पाठ काली मंदिर स्थित है
विगत अनेकों वर्ष से समिति के वरिष्ट सदस्यों द्वारा मंदिर की देखरेख की जा रही है साथ ही शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर समिति गठित थी इस बार सभी वरिष्टो की सलाहनुसार युवाओ को मौका दिया गया है जिसमे
सर्वसम्मति से बैठक में
अध्यक्ष मनोज यादव
उपाध्यक्ष लेखराम केवट
सचिव उग्रेश्वर गोपाल केवट
सहसचिव देव केवट
कोषाध्यक्ष कार्तिक यादव
संरक्षक
सर्वश्री राकेश यादव ,डॉक्टर मनहरण केवट , श्याम देव केवट ,समारु केवट ,जेठूराम केवट
सलाहकार द्वारिका आदित्य चयन किए गए
वही नवरात्रि पर्व को लेकर समिति के सदस्यो द्वारा मंदिर में रंगरोगन के कार्य एवं नवरात्रि पर्व की तैयारी में लगी हुई है
छत्तीसगढ़ राज्य की संस्कारधानी शिवरीनारायण जिसे माता शबरी का जन्मभूमि होने का गौरव प्राप्त है
छत्तीसगढ़ राज्य की संस्कारधानी शिवरीनारायण जिसे माता शबरी का जन्मभूमि होने का गौरव प्राप्त है यह नगरी श्री भगवान शिवरीनारायण जी का पावन धाम है यहाँ तीन नदियों का संगम स्थल(महानदी, शिवनाथ नदी एवं जोक नदी) है महानदी को चित्रोत्पला गंगा भी कहते हैं।
आश्विन कृष्ण पक्ष नवमीं (मातृ नवमीं) और दशमी तिथि को श्री शिवरीनारायण मठ के पूर्वाचार्य श्री महन्त लालदास जी महाराज की तिथि है! इस पावन अवसर पर श्री शिवरीनारायण भगवान, श्री जगन्नाथ स्वामी ,श्री राघवेन्द्र सरकार जी, श्री हनुमानजी महाराज,सर्वदेवमयी गौमाता ,सन्त महात्मा, विप्रजन एवं श्रद्धालु भक्तों के लिए भोग भंडारा की तैयारी में तल्लीन अपने सहयोगियों के साथ श्री दूधाधारी मठ एवं श्री शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर तथा छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज
भगवान शिवरीनारायण के दर्शन के लिए उपस्थित हुए पीएल पुनिया जी रोहिणी कुंड का दर्शन कर चरणामृत लि
भगवान शिवरीनारायण के दर्शन के लिए उपस्थित हुए पीएल पुनिया जी रोहिणी कुंड का दर्शन कर चरणामृत लिया
तिलक लगाकर माल्याहार से किया गया स्वागत अतिथियों का
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी श्री पीएल पुनिया भगवान नर- नारायण का दर्शन करने के लिए शिवरीनारायण पहुंचे, श्री शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने अतिथियों का स्वागत किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री पुनिया के साथ नगर प्रशासन मंत्री शिवडहरिया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित अनेक पदाधिकारी गण उपस्थित थे। राजेश्री महन्त जी महाराज ने अतिथियों को भगवान नर नारायण तथा रोहणी कुंड का दर्शन कराया और उन्हें बताया कि जब प्राचीन काल में भगवान जगन्नाथ जी को इस स्थान से जगन्नाथपुरी ले जाया गया तब भगवान यहां स्वयं प्रकट हुए वे ही यहां पर विराजित हैं। अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर, माल्याहार पहना कर किया गया। राजेश्री महन्त जी ने उन्हें इनकी ऐतिहासिकता से परिचित कराया साथ ही मंदिर से बाहर निकलते हुए नौवीं शताब्दी में निर्मित भगवान चंद्रचूर्ण महादेव के मंदिर के दीवाल में संलिप्त प्राचीन कालीन पाली भाषा में लिखे हुए शिलालेख का भी अवलोकन कराया। यहां दर्शन करने के पश्चात अतिथियों का आगमन मठ मंदिर में हुआ जहां भगवान जगदीश के दर्शन के पश्चात सभी को भगवान शिवरीनारायण का भोजन प्रसाद प्रदान किया गया। कार्यकर्ताओं एवं साथ में आए हुए अधिकारियों कर्मचारियों के लिए पंडाल में अलग से भोजन की व्यवस्था की गई थी। सभी ने भगवान का प्रसाद प्राप्त किया अंततः वे जैजैपुर तथा जांजगीर के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर विधायक रामकुमार यादव, चंद्रदेव राय, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अर्जुन तिवारी, अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, बलौदा बाजार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, छाया सांसद रविशेखर भारद्वाज, प्रेमचंद जायसी तथा सुमित्रा घृतलहरे, श्रीमती पुष्पा पाटले ,राजकुमार साहू, रमाशंकर साहू, सुबोध शुक्ला, निरंजन लाल अग्रवाल, पूर्णेद्र तिवारी, निरंजन लाल अग्रवाल, कमलेश सिंह, द्वारिका देवांगन, हर प्रसाद साहू, मानस पांडे, छत्रसाल साहू, किशोर निराला, राइस किंग खुंटे, हर नारायण साहू, ज्योति किशन कश्यप, हेमंत दुबे, नारायण खंडेलिया, रामलाल यादव, तुलसीराम आदित्य, सुखराम दास जी महाराज, त्यागी जी महाराज, प्रमोद सिंह, गोपाल अग्रवाल, पुरेंद्र सोनी, सरोज सारथी, ज्ञानेश शर्मा, रामखेलावन तिवारी, जगदीश यादव, ईश्वर देवांगन, एलडी आदित्य, घासीराम चौहान, अजय देवगन, राकेश शर्मा, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Sunday, September 18, 2022
तुस्मा सबरिया डेरा में नवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर
तुस्मा सबरिया डेरा में नवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर
शिवरीनारायण से लगे हुए ग्राम तुष्मा में
इस बार नवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए तुस्मा सबरिया डेरा के सभी युवा साथी दुर्गा माता की प्रतिमा स्थापना को लेकर अपने अपने कार्यों और जिम्मेदारियों को लेकर तैयारी में लगे हुए है नव युवक दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों ने बताया की प्रतिवर्ष की भांति इस बार नवरात्रि की पर्व और बेहतर रहेगा बड़े ही भक्तिभाव के साथ धूम धाम से नवरात्रि पर्व को मानने की तैयारी चल रहा है नवरात्रि पर्व कुंवार महीने के शुक्ल पक्ष प्रथमा से नवमी तक होने वाले पर्व को बड़े ही धूम धाम के साथ साथ बड़े ही शांति पूर्वक तरीको से मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं।साथ ही नव युवा दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों ने मोहल्ला वासियों से अपील भी किया है की बाहर गांव से जो भी जसगीत झांकी पार्टी आयेंगे उसके लिए भोजन की ब्यवस्था करने में अपना सहयोग प्रदान करे साथ ही मोहल्ला में होने वाले विभिन्न कार्यों जैसे-दुर्गा माता की मूर्ति स्थापना, दीपावली पर्व में लक्ष्मी माता की मूर्ति स्थापित करने जैसे उत्सव में युवा साथियों के साथ अपनी हाथ बटाएं। इस बीच दुर्गा समिती के अध्यक्ष फिरू लाल साहू, उपाध्यक्ष सुदन कुम्हार, कोषाध्यक्ष पिंटू यादव (भगाऊ)
सह सचिव हीरा लाल साहू दुर्गा समिती के समस्त कार्यकर्ता
सरेन्द्र साहू,सुरेश साहू, उदित नारायण साहू,दिनेश प्रधान, राकेश पटेल,राजेश साहू,रमेश केंवट,संत कुमार,प्रकाश साहू शत्रुहन पटेल, गिरीश पटेल,
नंद कुमार,दुर्गेश साहू,सुरज साहू
सलीम कुम्हार,दिनेश साहू, विक्रम साहू,विक्रांत साहू,मनीष साहू,लाला साहू,प्रदीप पटेल,सुरेश साहू, मुकेश साहू,धनेश पटेल,जलेश्वर साहू कृष्णा साहू,राकेश प्रधान,वीरेंद्र बंजारे,राकेश साहू,दिनेश यादव,प्रवीण साहू,मनोज पटेल
धनंजय साहू,केशव साहू एवं सभी कार्यकर्ता गढ़ मौजुद रहे।
धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में नवरात्रि पर्व की तैयारियां जोरों पर
धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में नवरात्रि पर्व की तैयारियां जोरों पर
नगर में अनेकों मूर्तिकार कलाकार प्रतिमा को दे रहे अंतिम फिनिशिंग
गौरतलब है कि पूरे भारत वर्ष में दुर्गा पूजा नवरात्र के पावन पर्व बड़े ही धूमधाम से भक्ति भाव पूर्वक मनाया जाता है यह नवरात्र पर्व 26 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है जिसे लेकर शिवरीनारायण नगर के मंदिर देवालय, अनेकों जगह चौक चौराहा मोहल्ला रंगमंच में प्रतिमा स्थापना के पूर्व समिति के द्वारा व्यापक तैयारियां जोर शोर से की जा रही है वही नगर में बंगाल के मूर्तिकार शिवरीनारायण के मूर्तिकार मूर्ति बना रहे हैं 500 से भी अधिक संख्या में इस बार मार्केट में दुर्गा जी की प्रतिमा बनाई गई है वहीं इस बार सभी मूर्ति कारों को अच्छे मार्केट होने की उम्मीद गौरतलब है कि बंगाल से आए मूर्तिकार डॉ विश्वास , पवन पॉल, मनीमोहन पाल सहित शिवरीनारायण नगर के लखन कुंभकार मूर्ति बनाने के काम 20-25 सालों से कर रहे हैं वही इस बार दुर्गा उत्सव समिति में बढ़ोतरी हुआ है
नगर के बॉम्बे मार्केट, बाबा घाट रंगमंच,गौरा चौरा,रामायण चौक ,लंबा दुकान महावीर चौक, पुल चौक ,सेठी नगर महिला समिति ,शीतबाबा , सहित अनेकों जगह लगभग 1 दर्जन जगह में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूरे 9 दिन तक भक्तिभाव के साथ पूजा अर्चना चलेगी
मातारानी की सेवा जसगित गायन वादन भक्तिमय गीतो से पूरा नगर भक्तिमय रहेगा...
Saturday, September 17, 2022
तुस्मा सब स्टेशन में विधि विधान से पुजा अर्चना कर किया गया विश्वकर्मा भगवान की स्थापना
तुस्मा सब स्टेशन में विधि विधान से पुजा अर्चना कर किया गया विश्वकर्मा भगवान की स्थापना
प्रति वर्ष नुसार इस वर्ष भी तुस्मा सब स्टेशन परिसर में औजारों के देवता कहे जाने वाला विश्वकर्मा जयंती को बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। असिस्टेंट इंजीनियर प्रतीक भगत ने बताया की भगवान विश्वकर्मा को औजारों और यंत्रों के देवता के नाम से भी जाना जाते है। जिसकी आज हमारे तुस्मा सब स्टेशन में पुरा स्टॉफ की सहयोग और समर्थन से विधि विधान से पुजा कर विश्वकर्मा स्थापित किया गया इसी बीच पुरा सब स्टेशन के स्टाफ गढ़ बड़ी संख्या में मौजुद रहे तो वही जे ई वंदना ध्रुव ने पुरे जिले वासियों के साथ साथ अपनी पुरे विभाग को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दि साथ ही वंदना ध्रुव ने यह भी बताया की इस बार विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर को पुरे प्रदेश भर में धुम धाम से मनाया जायेगा। इतना ही नही बल्कि उन्होने यह भी बताया की विश्व कर्मा जयंती को लेकर तुस्मा सब स्टेशन में एक दिन पुर्व ही टेंट की तैयारियां जोरो से चल रही है। इसके अलावा भक्तो और आम जनताओ के लिए प्रसाद और भोजन भंडारण की व्यवस्था भी किया गया था।आपको बता दे मान्यता यह है कि इसी विश्वकर्मा जयंती के दिन कई खास संयोगो का निर्माण होता है साथ ही इस दिन व्यापार करने से अधिक लाभ की प्राप्ति होती हैं। सिर्फ इतना ही नही बल्कि व्यापार और उद्योग धंधों के कार्यों में सफलता पाने हेतु विश्वकर्मा भगवान की विधि विधान से पुजा की जाती है। इस बीच असिस्टेंट इंजीनियर प्रतीक भगत,जेई वंदना ध्रुव, लाईन इंस्पेक्टर कुंदन सिंह नेताम,बाबू राजेश श्रीवास, नरेंद्र राठौर, वीरेंद्र बंजारे, रामकुमार साहू,जानिक राम साहू, लाईन मेन, रमेश गुप्ता, दिलेश केंवट, सुकदेव साहू लाईन मेन, तुकेश्वर, राजु बरैहा, एवं समस्त स्टॉफ गढ़ मौजुद रहे।
जोंधरा वाले बर्तन सफाई मिस्त्री परिवार द्वारा घर में देवशिल्पी भगवान श्री विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना विधिविधान से की गई
जोंधरा वाले बर्तन सफाई मिस्त्री परिवार
द्वारा घर में देवशिल्पी भगवान श्री विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना विधिविधान से की गई
धार्मिक नगरी
शिवरीनारायण नगर के वार्ड नंबर 3 निषाद वार्ड के धनंजय केवट परिवार द्वारा अपने घर में 30/35 वर्ष से विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना प्रति वर्ष 17 सितंबर को घर परिवार के सदस्यो द्वारा की जाती है
इसी कड़ी में पूर्वजों के द्वारा घर में चलाए गए परंपरा का निर्वहन करते हुए धनंजय केवट,खूबचंद केवट,तोरण केवट सभी युवा बंधुओ ने सहपरिवार पूजा अर्चना की
पंडित मधुसूदन शुक्ला ने पूजा अर्चना कराया
सभी ने सहपरिवार धनंजय केवट ने सपरिवार देवशिल्पी भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर सबकी सुख शांति समृद्धि की कामना की
विश्व निर्माता विश्वकर्मा के कई स्थानों पर पूजा अर्चना
विश्व निर्माता विश्वकर्मा के कई स्थानों पर पूजा अर्चना
शिवरीनारायण-17 सितंबर को पूरे भारत में देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का पूजा किया जाता है। भगवान विश्वकर्मा एक महान ऋषि पुत्र थे ऋग्वेद के अनुसार भगवान विश्वकर्मा ने ही देवी देवताओं के लिए भवन, नगर और अस्त्र शस्त्र बनाए थे । कहते हैं कि प्राचीन समय में इंद्रपुरी, लंकापुरी, यमपुरी, वरुणपूरी, कुबेरपूरी, पांडवपुरी, सुदामापुरी, द्वारिका, शिवमंडलमपुरी, हस्तिनापुर, जैसे नगरों का निर्माण भी भगवान विश्वकर्मा द्वारा किया गया था यहां तक भगवान विश्वकर्मा ने कर्ण का कवचकुंडल, विष्णु का सुदर्शन चक्र, पुष्पक विमान, भगवान शंकर का त्रिशूल,यमराज का कालदंड आदि वस्तुओं का निर्माण किया था।भगवान विश्वकर्मा की पूजा जितने भी औजार संबंधित व्यापारी होते हैं उनके द्वारा किया जाता है जैसे कारपेंटर, बढ़ाई, बिल्डर,वेल्डिंग शॉप, टू व्हीलर गैरेज फोर व्हीलर गैरेज और भारत के हर प्रकार के गाड़ी के निर्माता और मैकेनिक भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते हैं। भगवान विश्वकर्मा की पूजा सुई से लेकर हवाई जहाज बनाने वाले हर प्रकार के निर्माण कार्य करने वाले लोग पूजा करते हैं औजारों के समान बेचने वाले दुकानदार, कबाड़ के दुकानदार, इंजन मैकेनिक, रेत मिल मैकेनिक भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते हैं। साथ ही जिसने प्रकार के वाहन होते हैं तो वाहनों के मालिक द्वारा भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है यथार्थ यह है कि भगवान विश्वकर्मा के बगैर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य अधूरा माना जाता है विश्व में जो भी निर्माण होता है वह भगवान विश्वकर्मा के द्वारा ही किया जाता है ऐसे हमारे हिंदू धर्म में मान्यता है और मान्यता को बनाए रखने के लिए हर निर्माण कार्य करने वाला छोटे से लेकर बड़े व्यापारी भगवान विश्वकर्मा की पूजा 17 सितंबर को करते हैं।
Saturday, September 10, 2022
नगर पंचायत खरौद के सरस्वती शिछा संस्थान द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेल कूद का आयोजन दो दिवसीय सरस्वती शिशु मंदिर खरौद
नगर पंचायत खरौद के सरस्वती शिछा संस्थान द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेल कूद का आयोजन दो दिवसीय सरस्वती शिशु मंदिर खरौद नगर द्वारा खो-खो एवम् कबड्डी प्रतियोगिता शासकीय लक्ष्मणेश्वर महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित किया गया है
आज दिनांक 10/09/2022 सरस्वती शीछा संस्थान द्वारा आयोजित का्यक्रम खेल कूद प्रतियोगिता खो - खो एवम् कबड्डी का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर खरौद नगर द्वारा महाविद्यालय खेल मैदान में आयोजित किया गया है । जिसमे मुख्य रूप से मुख्य अतिथि श्री सी. बी खुटे विशिष्ट अतिथि सुबोध शुक्ला जिसमे अध्यक्षता श्री हेमलाल यादव सेवा निर्वित्त शिक्षक एवं संस्था प्रतिनिधि दिवाकर स्वर्णकार प्रांतीय खेल प्रमुख बिलासपुर और साथ साथ श्री चंद्रकांत तिवारी जी श्री प्रमोद सोनी जी श्री धानसा यादव जी श्री शिवरात्रि प्रसाद यादव जी बसंत यादव जी उत्तम सोनी जी का विशेष योगदान रहा प्राचार्य श्री रामकुमार साहू जी द्वारा राम कुमार साहू जी द्वारा उद्बोधन दिया गया कि उद्बोधन किया गया कि खेल को खेल के रूप से खेले उद्बोधन किया गया शिष्टाचार को पालन करते हुए खेल कूद खेल को खेल के रूप में खेले जीत और हार के लिए नहीं । आज उदधाटन कब्बड्डी में खरौद एवम् शिवरीनारायण के द्वारा खेला गया जिसमे शिवरीनारायण शिशु मंदिर मुख्य रूप से विजय हासिल किए । इन दो दिवसीय कार्यक्रम में सभी आचार्य एवम् दीदीजी का मुख्य रूप से सहयोग रहा जांजगीर चांपा जिला स्तरिय खो खो कबड्डी प्रतियोगिता में जांजगीर चांपा बलौदा अकलतरा खरौद बाराद्वार केरा नवागढ़ शिवरीनारायण नैला एवं अनेकों जिला से खिलाड़ी बहुचे हुए थे
Wednesday, September 7, 2022
शिवरीनारायण जलझूलनी एकादशी का पावन पर्व श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया
शिवरीनारायण
जलझूलनी एकादशी का पावन पर्व श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया
महानदी के त्रिवेणी संगम में भगवान गोपाल जी को कराया गया जलविहार
धर्म एवं अध्यात्म की पावन धरा श्री शिवरीनारायण में जलझूलनी एकादशी का पर्व बड़े ही श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया। परंपरागत रूप से भगवान को डोल में बिठाकर नगर भ्रमण कराते हुए त्रिवेणी संगम तट पर ले जाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवरीनारायण मठ मंदिर में जलझूलनी एकादशी जिसे डोल ग्यारस या जल क्रीड़ा एकादशी के नाम से जाना जाता है
का पर्व बड़े ही श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया। मठ मंदिर के सामने भगवान गोपाल जी के लिए डोल सजाया गया, जहां श्री शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज एवं सभी संत महात्माओं तथा श्रद्धालुओं ने बारी - बारी से भगवान की पूजा अर्चना की, तत्पश्चात भजन -कीर्तन के साथ भगवान की शोभा यात्रा मध्य नगरी चौक, हनुमान मंदिर होते हुए महानदी के त्रिवेणी संगम तट पर रामघाट ले जाया गया, यहां भगवान की विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात उन्हें नाव में बिठाकर नदी के मध्य जलविहार के लिए ले जाया गया।
भगवान को जल क्रीड़ा कराकर पुनः शोभायात्रा के साथ मठ मंदिर में लाया गया। डोल ग्यारस के पर्व के संदर्भ में अपने संदेश में श्री शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त जी महाराज ने कहा कि प्रत्येक माह के दोनों पक्ष में एकादशी का पर्व होता है एक वर्ष में 24 एकादशी हम सभी सनातन धर्मावलंबी मनाते हैं। प्रत्येक एकादशी का अपना -अपना अलग ही महत्व है! एकादशी का पर्व भगवान श्री हरि को समर्पित है,जो भी श्रद्धालु भक्तजन इस व्रत का पालन श्रद्धा -भक्ति पूर्वक नियम से करते हैं भगवान श्री हरि उनकी समस्त मनोकामना को पूर्ण करते हैं! अंततः जीवात्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है। डोल ग्यारस के शोभायात्रा में मठ मंदिर के मुख्तियार सुखराम दास महराज, जगदीश मंदिर के पुजारी त्यागी महाराज, राम मंदिर के पुजारी ज्ञान दास नागा, रायपुर से आए हुए रामशिरोमणि दास जी महाराज, देवानंद दास , बावनाचार्य तथा बिलासपुर से आए हुए बीएन मिश्रा , निरंजन लाल अग्रवाल, जनपद सदस्य कमलेश सिंह, देवा लाल सोनी, राधेश्याम शर्मा, नारायण खंडेलिया, ज्ञानेश शर्मा,पुरुषोत्तम शर्मा जगदीश यादव, प्राचार्य पटेल , प्रतीक शुक्ला, शुभम मिश्रा,अजय केवट,उग्रेश्वर गोपाल केवट, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, हर्ष दुबे, पुरेंद्र सोनी, सहित अनेक गणमान्य जन तथा खपराडीह से आए हुए कीर्तन मंडली के सदस्य गण एवं पुलिस प्रशासन के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि शोभायात्रा में हनुमान मंदिर तथा खंडेलिया परिवार से डोल में भगवान श्री हरि को बिठाकर परंपरागत रूप से सम्मिलित किया गया। शोभायात्रा नगर के जिस- जिस स्थान से होकर गुजरती गई लोगों, विशेषकर माताओं नेआरती सजाकर भगवान की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया।
Tuesday, September 6, 2022
सेवा सहकारी समिति शाखा शिवरीनारायण द्वारा एक दिवसीय भजन संध्या का आयोजन किया गया
सेवा सहकारी समिति शाखा शिवरीनारायण द्वारा एक दिवसीय भजन संध्या का आयोजन किया गया
धर्म एवं अध्यात्म की नगरी शिवरीनारायण में राधे राधे भजन ग्रुप बिलासपुर द्वारा भजन संध्या में मनमोहक प्रस्तुति रपटा मार्ग स्थित बाजार चौक में नवनिर्मित जगह में प्रस्तुति दी गई भगवान श्री राम जी श्री कृष्ण जी की एक एक से मधुर भक्ति गीतों को सुमधुर गायिका प्रगति प्रिया ने सुरिली संगीत पेश किया साथ ही अनेक गायिका एवं गायक ने सुरों का समा बांधा इस दौरान सेवा सहकारी समिति शाखा शिवरीनारायण के अधिकारी सदस्य उपस्थित थे उक्त आयोजन शाखा प्रबंधक शंकर साहू
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक समिति प्रबंधक शिवरीनारायण दिनेश कश्यप ,गोपाल साहू गोधना ,संतोष साहू, लोहरसी,शिव पटेल तनौद,रामजी साहू खोरसी,गोपाल यादव खरौद रघुवीर यादव खरौद,बीरबल कहरा केरा,शिव साहू मिसदा,
सभी प्रबंधक के सहयोग से सानन्द संपन्न हुवा
Monday, September 5, 2022
शिक्षक दिवस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवरीनारायण में मनाया गया
शिक्षक दिवस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवरीनारायण में मनाया गया
डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन द्वितीय राष्ट्रपति के जन्म दिवस पर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस समारोह के मुख्य अतिथि शत्रुघ्न शर्मा (सेवानिवृत्त व्याख्याता )घनश्याम दुबे ( सेवानिवृत्त व्याख्याता) और मनोज तिवारी (सेवानिवृत्त व्याख्याता)थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बसंत देवांगन प्राचार्य ने बताया कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने दुनिया को सीख देते हुए बताया कि हमको अच्छे आचरण के साथ आगे बढ़ते हुए सबके दिलों पर राज करते हुए आदर्श स्थापित करते हुए हमें आगे बढ़ने चाहिए इस अवसर पर
बी के देवांगन प्राचार्य
के पी साहू
आर के साहू
टी आर कुर्रे
एम एल तिवारी
जी पी साहू
आर पी कश्यप
व्ही एल जलतारे
एच सी देवांगन
व्ही पी तिवारी
सी एस देवांगन
सविता चौधरी
विशेष बंजारे
उत्तम शर्मा
यशोदा नंदन यादव उपस्थित थे
मंच संचालन सिकंदर सिंह ने किया आभार व्यक्त कक्षा 12 वीं की छात्रा मीनाक्षी कर्ष ने की इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आचार्य शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र छात्राएं उपस्थित थे
रविवार दिनांक 4 सितंबर को रामसागर पारा निषाद भवन रायपुर में, छत्तीसगढ़ निषाद महिला समिति रायपुर, तीज मिलन उत्सव समारोह रखा गया।
रविवार दिनांक 4 सितंबर को रामसागर पारा निषाद भवन रायपुर में, छत्तीसगढ़ निषाद महिला समिति रायपुर, तीज मिलन उत्सव समारोह रखा गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमती जानकी निषाद बागबाहरा छत्तीसगढ़ निषाद समाज प्रांतीय सचिव, अतिथि श्रीमती पिंगला निषाद श्रीमती मालती निषाद श्रीमती रमौतीन निषाद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राम स्तुति श्री गुहा निषाद राज पूजन आरती के साथ किया गया।
समिति के सदस्यों द्वारा अतिथि स्वागत गान राज्यकीय गान गाते हुए कार्यक्रम को अविरल बढ़ाते हुए, महिला सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम मनमोहक नृत्य किया गया। डांस में गीता, सोनी ,आशा ,सुनीता, देवीका, भुनेश्वरी, प्रेमीन .... द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दिया गया।
तत्पश्चात गेम:-टोकरी में गेंद डालना , कुर्सी दौड़, चम्मच कंचे दौड़, गुब्बारा फुलाने ,फोडने, जनउला, सोलह श्रृंगार, तीज क्वीन प्रतियोगिता जैसे आधुनिक और पारंपरिक इंडोर गेमों को शामिल किया गया।
बास्केट में बाल डालने वाली प्रतियोगिता की विजेता श्रीमती भारती निषाद। कुर्सी दौड़ की विजेता_श्रीमती लक्ष्मी ग्वाल ,व भुनेश्वरी निषाद द्वितीय।
चम्मच कंचा दौड़ मैं विजेता श्रीमती लक्ष्मी ग्वाल,
गुब्बारे फुलाने और फोड़ने ,गेम की विजेता श्रीमती सुनीता व श्रीमती संतोषी निषाद।
तीज क्वीन में विजेता श्रीमती देवीका निषाद रही। तीज क्वीन का श्लेष , क्राउन पहनाकर बुके और खूबसूरत गिफ्ट देकर देविका को आज के कार्यक्रम की तीज क्वीन घोषित किया।
महासमुंद जिले से आए हुए श्रीमती मालती निषाद, श्रीमती पिंगला निषाद, श्रीमती रामौतीन निषाद को धर्मांतरण के खिलाफ साहसीक कार्य किए जाने पर प्रतीक चिन्ह और बुके देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों को उपहार स्वरूप हैंड पर्स दिया गया।
दर्शक श्रोता बहनों को सिंदूर और मेहंदी भेंट स्वरूप दिया गया।
कार्यक्रम की संचालन श्रीमती शशि निषाद, श्रीमती चंद्रा निषाद, श्रीमती प्रेमलता निषाद ने किए।
इस कार्यक्रम का खास आकर्षण रहा रैंप वॉक। जिसमें महिलाओं ने भरपूर जोश के साथ रैंप वॉक किया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहा की मातृ शक्तियां घर पति बच्चों में व्यस्त हो जाते हैं उन्हें अपनी खुशी का ध्यान ही नहीं रहता है इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी मातृ शक्तियों की बच्चा वाला मन छलक पड़ा। सभी ने छोटी बच्चियों की तरह मातृ शक्तियों ने भरपूर इंजॉय किया।
रंगारंग कार्यक्रम के साक्षी बहुत से दर्शक रहे है।
इस कार्यक्रम में श्रीमती शशि निषाद, चंद्रानिषाद ,लक्ष्मी ग्वाल, कुमारी निषाद ,पिंगला ,मालती, रामौतीन, जानकी ,सुनीता, देवीका, गीता ,आशा ,उत्तरा ,सोनी ,भुनेश्वरी, रूपा ,ज्योति ,संतोषी ,सावित्री, कमला, भारती,..... और बहुत सी बहनों ने शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
उपरोक्त सभी की जानकारी श्रीमती प्रेमलता निषाद ने दिया।
Sunday, September 4, 2022
छत्तीसगढ़ निषाद सहारा व्यवस्था परिवार द्वारा आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय राखी निर्माण एवं राखी के थाली सजावट प्रतियोगिता
छत्तीसगढ़ निषाद सहारा व्यवस्था परिवार द्वारा आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय राखी निर्माण एवं राखी के थाली सजावट प्रतियोगिता
2022 में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली अंशिका कैवर्त्य पिता विनय कैवर्त्य शिवरीनारायण को उनके निवास स्थान में सहारा व्यवस्था परिवार के सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, एवं पुरुस्कार राशि प्रदान कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की, इस मौके पर पर केंद्रीय समिति शिवरीनारायण की महिला उपाध्यक्ष श्रीमती मेनका कैवर्त्य शिवरीनारायण परिक्षेत्र सचिव विनय कैवर्त्य ,युवा समाज नगर अध्यक्ष मीडिया प्रभारी उग्रेश्वर गोपाल केवट महिला सदस्य श्रीमती सरोज कैवर्त्य एवं छत्तीसगढ़ निषाद सहारा व्यवस्था परिवार के सदस्य तिलेश केंवट पूर्व प्रदेश प्रचार सचिव , नीलिमा कैवर्त्य महिला सचिव शिवरीनारायण उपस्थित रहे
Wednesday, August 31, 2022
बाबाघाट शिवरीनारायण में विधिविधान से गणेश जी की प्रतिमा स्थापित किया गया...
बाबाघाट शिवरीनारायण में विधिविधान से गणेश जी की प्रतिमा स्थापित किया गया...
धर्म एवं अध्यात्म की नगरी धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में महानदी के पावन तट पर बाबाघाट रंगमंच में प्रति वर्ष की भांति विधि विधान से विघ्नहरता श्री गजानन स्वामी की
प्रतिमा विराजित किया गया रंग बिरंगी आकर्षक फूलो से रंगमंच दरबार की सजावट की गई है समिति सभी सदस्यो ने गणेश चतुर्थी की पावन पूजा में भाग लिया
सभी ने लंबोदर महराज से सुख शांति समृद्धि की कामना की गौरतलब है विगत 25 वर्ष से बाबाघाट में गणेश उत्सव की परंपरा चली आ रही है बड़े ही हर्ष उल्लास धूमधाम से गणेश उत्सव संपन्न होता है सुबह एवं रात्रि की पूजा 8 बजे रखी गई है
उक्त धार्मिक आयोजन गणेश उत्सव बाबाघाट सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है
Sunday, August 28, 2022
दादी जी का भव्य मंगलपाठ ,मेहंदी उत्सव एवं भजन संध्या की आयोजन की गई
शिवरीनारायण
धर्म एवं अध्यात्म की नगरी टेंपल सिटी में अग्रवाल मारवाड़ी समाज द्वारा महानदी किनारे सत्संग भवन में भादी मावस महोत्सव मनाया गया जिसमें विभिन्न आयोजन किए गए दोपहर1 बजे विधि विधान से पूजा अर्चना कर अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित करके दादी मां की तस्वीर श्री कृष्ण लड्डू गोपाल को झूले में विराजमान करके भक्ति भाव के साथ भक्ति भजन नृत्य विविध आयोजन हुवा जिसमे सभी महिलाएं नारी शक्ति एकत्रित हुई और दादी जी की मंगल पाठ महाआरती की और वही श्रीमती संतोष अग्रवाल ने अपने संगीत मय भजन शुर से समा बांधा और सभी ने पूरे भक्ति भाव के साथ नृत्य का आनंद लिया सैकड़ों नारी शक्तियों ने धार्मिक आयोजन का लाभ लिया वही अध्यक्ष महोदय ने कहा कि विगत 5/6 वर्षों से हम यह कार्यक्रम कर रहे हैं जो कि हमारे पूरे अग्रवाल मारवाड़ी समाज के द्वारा यह आयोजन किया गया जिसमें दादी जी की मंगल पाठ की गई सबकी सुख शांति समृद्धि की कामना की
धार्मिक आयोजन में
दादी जी का भव्य मंगलपाठ ,मेहंदी उत्सव एवं भजन संध्या की आयोजन की गई
भादी मावस महोत्सव
अखंड ज्योति,
अलौकिक श्रृंगार ,चुनरी उत्सव, गजरा उत्सव, सवामढ़ी,छप्पन भोग जैसे विविध आयोजन हुवा जिसमे मारवाड़ समाज की नारी शक्तियो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया
अध्यक्ष- शांति देवी शर्मा सचिव निधि मोदी कोषाध्यक्ष शिखा अग्रवाल उपाध्यक्ष निशा अग्रवाल उपसचिव सुमन अग्रवाल और सभी कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा मंगल पाठ में अपना सहयोग प्रदान किया