Wednesday, July 2, 2025

रितेश ट्रेडर्स का हुआ भव्य शुभारंभ ग्राम पंचायत गिधौरी में

श्री श्री 108 गोपाल दास जी महराज जी के कर करकमलों से शुभारंभ 




ज्ञात हो महानदी के किनारे शिवरीनारायण शबरी सेतु से समीपस्थ ग्राम पंचायत गिधौरी में रितेश ट्रेडर्स का हुआ शुभारंभ


जहां सर्व प्रथम गोपाल दास महाराज जी के द्वारा फीता काटकर सोलर सिस्टम

वारी विथ द सन कंपनी का शुभारंभ किया गया   तत्पश्चात महाराज जी के द्वारा बुद्धि के ज्ञाता प्रथम पूज्य गणेश जी भगवान की मूर्ति की पूजा अर्चना किए रितेश ट्रेडर्स के पूरे परिवार महाराज जी को माला बनाकर विधि विधान से गुरु की आरती गाकर उनकी पूजा किए

वारी कंपनी के स्टेट हेड प्रसन्ना चंद्राकर एवं असिस्टेंट मैनेजर जतेन चावला ने अपनी कंपनी वारी के बारे में समस्त जानकारी प्रदान किया 


इस बीच फर्म के संचालक सौरव सुल्तानिया,मनीष अग्रवाल,स्वयं अग्रवाल,नटवर अग्रवाल,साथ ही साथ आसपास शिवरीनारायण गिधौरी के गणमान्य नागरिक निरंजन लाल अग्रवाल,संदीप अग्रवाल,नरेंद्र केसरवानी,रमेश अग्रवाल, बिल्लू अग्रवाल, विवेक शर्मा,अंकुर गोयल,अंकुश अग्रवाल कुनाल शर्मा मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment