Saturday, June 29, 2024

शिवरीनारायण रामघाट स्थित सत्संग भवन में आयोजित श्रीमद भागवत कथा महोत्सव संपन्न

शबरी की जन्मभूमि शबरी नारायण धाम के महानदी तट पर सत्संग भवन में बंसल परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा महोत्सव यज्ञ सम्पन्न हुवा 

ज्ञात हो की धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में नीत निरंतर धार्मिक आयोजन की क्रम चलता रहता है 



इसी कड़ी में प्रकाश बिल्लू बंसल एंड बंसल परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा के प्रख्यात कथा व्यास सरवानी के पंडित राजकुमार शर्मा ने अपने मुखार बिंद से श्री राधा माधव की श्रीमद भागवत कथा का रसास्वादन कराया

प्रतिदिन शाम को चौपाटी सत्संग भवन में श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण किया श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण किया 

वही कथा के समापन पर श्री प्रकाश बिल्लू बंसल ने सबका आभार जताया और ऐसे धार्मिक आयोजन निरंतर शिवरीनारायण भगवान की कृपा से हुवा

मीडिया को संबोधित करते हुए कथा व्यास राजकुमार शर्मा ने कहा कि

सबको धार्मिक यज्ञ से जुड़कर रहना चाहिए यह शबरी नारायण धाम है महानदी का उदगम स्थल है ऐसे पवित्र स्थान में श्रीमद भागवत कथा की संगीत मय आयोजन अपने आप हजार पुण्य के बराबर है ,सबको भागवत सेवा में लगी रहनी चाहिए आत्मिक शांति मिलती है पुण्य की प्राप्ति होती है 

भगवान की भक्ति से शबरी ने राम का दर्शन पाया ,केवट ने राम का चरण पखार कर कुल परिवार को तारा ऐसे ही श्रीमद भागवत कथा पारिवारिक सुख शांति समृद्धि की मार्ग प्रशस्त करता है सबको धार्मिक आयोजन से जुड़ कर रहना चाहिए भगवान की भक्ति से बढ़कर संसार में कोई मुक्ति की साधन नही है

No comments:

Post a Comment