शाखा प्रबंधक श्री जी. आर .यदु सर, शाखा पर्यवेक्षक श्री आर.के.साहू सर जी , श्री नरेश डड़सेना जी, श्री धनीराम कैवर्त्य जी, श्री रामचरण साहू जी, श्री शिवांश निषाद जी, श्री रामविलास कैवर्त्य जी पूर्व प्राधिकृत की गरिमामय सानिध्य में
उपस्थित कृषकगण तथा समिति कर्मचारियों की उपस्थिति में वार्षिक साधारण सम्मिलन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। आज की आम सभा में कृषकों को वर्ष 2023-24में हमारी समिति द्वारा किये गये कार्यों खाद , बीज , दवाई , धान खरीदी ,उपभोक्ता , KCC ऋण वितरण, फसल बीमा ,ब्याज अनुदान एवं अन्य सभी कार्यो का लेखा-जोखा , आय-व्यय , लाभ-हानि के विषय में व वर्ष 2024-25के विकास कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार के अनुमानित आय-व्यय अनुमोदन कर लक्ष्य रखा गया जिसका विस्तार के वाचन एवं पाठन किया गया। साथ ही हमारी समिति के माध्यम से केसीसी लोन, CSC सर्विस ,मत्स्यपालन , पशुपालन , मध्यमकालीन ऋण तार-फेसिग , बोर खनन , कुंवा खनन , ट्रेक्टर ऋण , रिपर ऋण, स्वरोजगार ऋण , मोटरसायकल ऋण आदि विभिन्न योजनाओं सहित सभी के विषय में विस्तार से बताया गया। तथा "बिन सहकार नहीं उद्धार" व" जय जवान,जय किसान "के नारा से सभा गूंज उठा।कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों को गुलाल से तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। साथ ही समिति के प्रति सदैव सहयोग की भावना व कर्मचारियों के ऊपर आशीर्वाद बनाए रखने हेतु निवेदन किया गया। तथा कार्यक्रम के सफल संपादन में सहयोग व उपस्थिति के लिए कृषकों का धन्यवाद ज्ञापन एवं आभार प्रदर्शन समिति प्रबंधक श्री एम.आर. कैवर्त द्वारा किया गया।प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने के लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद, आभार, साधुवाद।
No comments:
Post a Comment