10 दिवसीय मेला भी लगेगी धर्म एवं आध्यात्म की नगरी शबरी नारायण धाम में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष दूसरा वर्ष नवरात्र महोत्सव बड़ा भव्य और आकर्षक होगा
जिसकी शानदार तैयारी 1 माह पूर्व से चल रहा बंगाल से आए हुए कारीगर वृंदावन के श्री प्रेम मंदिर की तर्ज पर मनमोहक रूप से सुसज्जित कर रहे है
छत्तीसगढ़ राज्य के भटगांव के ही मूर्तिकार मूर्ति प्रतिमा बनाने की कार्य कर रहे इस वर्ष बारह ज्योतिर्लिंग के दर्शन होंगे
यह आयोजन समस्त नगरवासियों के सहयोग से नवरात्र महोत्सव सम्पन्न होगा
सागर छोटू केशरवानी,एवं सोमेश नितेश केशरवानी ने बताया कि सुमधुर भजन गायिका शहनाज अख्तर नाइट की संगीत मय प्रस्तुति होगी साथ ही लोक कला मंच की प्रस्तुति होगी प्रतिदिन संगीत मय गरबा डांडिया नृत्य होगी
वर्षा टेंट डेकोर के संचालक प्रियतम सोनी की निगरानी में भव्य आकर्षक पंडाल का निर्माण किया जा रहा है
नवरात्र के दौरान इस बार फिर से हजारों लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आएंगे
वर्तमान समय में देखा जाए तो धर्म एवं आध्यात्म की नगरी की मेला ग्राउंड में नवरात्र की धूम स्पेशल होगा नगर सहित पुरे क्षेत्र में नवरात्र की चर्चा विशेष है सबको इंतजार है
3 अक्टूबर से नवरात्र की पावन पर्व शुरू होगा
No comments:
Post a Comment