बेमेतरा छत्तीसगढिया सर्व समाज महासंघ मे बोधी राम निषाद पूर्व प्रदेश महासचिव छ. ग. निषाद (केवट) समाज को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली शासकीय सेवक के साथ ही विगत कई वर्षो से समाज के विभिन्न पदो पर रहे
उनके सामाजिक गतिविधि सक्रियता को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने पुनः फिर भरोसा जताया ज़ब से छतीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग का सामाजिक स्तर मे छतीसगढ़ मे एक बड़ा संगठन है जो सभी समाज मे सामाजिक मुद्दे को लेकर पिछले कई वर्षो से कार्यरत है जिसको संगठन विस्तार से ही निषाद जी की भूमिका रही है, उन्होंने छतीसगढ़ निषाद (केवट) समाज को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ मे समस्त जिला इकाई मे अपने महासचिव कार्यकाल मे संगठन का विस्तार किया
जो आज सर्व समाज मे निषाद समाज का एक अच्छा खासा भूमिका बनी है जहाँ राजनीति मे भी समाज के लोगो को आगे बढाने मे प्रयास किये जहाँ मछुवा समाज से अनेक जनप्रतिनिधि आज सक्रिय है, वही शिक्षा के क्षेत्र मे भी समाज को एक दिशा प्रदान कर रहे है। हिंदुत्व के प्रति समर्पित जीवन मे विश्वास रखने वाले बोधी राम निषाद जी ने छतीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु सहित समस्त पदाधिकारियों का बहुत बहुत आभार धन्यवाद ज्ञापित किया और सबको भरोसा दिलाया की छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ की संगठन विस्तार सभी समाज वर्गो मे समन्वय स्थापित करते हुए भारतीय संस्कृति का सरंक्षण करते हुए छतीसगढ़ संस्कृति, परम्परा को सरंक्षित करते हुए समाज के सभी वर्गो मे समानतर विकास हो इसके लिए निरंतर कार्य करेंगे।
No comments:
Post a Comment