Saturday, August 16, 2025

शिवरीनारायण। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति के साथ मनाया

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आशीष केशरवानी द्वारा भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर, धूप-दीप प्रज्वलित कर एवं पूजन के साथ हुआ। तत्पश्चात सभी अतिथियों ने बारी-बारी से भारत माता को पुष्प अर्पित कर नमन किया।



अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, मुख्य अतिथि आशीष केशरवानी और सचिव पंकज केशरवानी ने तालीयों की गड़गड़ाहट के बीच ध्वजारोहण किया। सभी ने एक स्वर में सामूहिक राष्ट्रीय गान गाया और धुन के साथ ध्वज को सलामी दी। उपस्थित जनसमूह ने जोशपूर्ण देशभक्ति के नारे लगाए। सभी केमिस्ट बंधुओं ने देश की एकता और अखंडता की शपथ ली।

मुख्य अतिथि आशीष केशरवानी ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए राष्ट्रहित में कार्य करने का संदेश दिया।

अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने अपने केमिस्ट साथियों को संबोधित करते हुए कहा —

"हम सबका कर्तव्य है कि व्यापार के साथ-साथ हम मरीजों के स्वास्थ्य की सेवा ईमानदारी और निष्ठा से करें, तथा देश की एकता, अखंडता और सम्मान की रक्षा में सदैव अग्रणी रहें। सेवा भाव ही सच्ची देशभक्ति है।"

कार्यक्रम में अखिल केशरवानी, संदीप केशरवानी, अभिषेक केशरवानी, अंकुर अग्रवाल, क्षितिज केशरवानी और अन्य वक्ताओं ने भी देशभक्ति के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन सचिव पंकज केशरवानी ने किया।

समारोह का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ।

इस अवसर पर संतोष अग्रवाल अध्यक्ष, पंकज केशरवानी सचिव, अखिल केशरवानी कोषाध्यक्ष, संदीप केशरवानी उपाध्यक्ष, प्रांशु केशरवानी सहसचिव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment