अटल जी अमर रहे” के नारों से गूंजा शबरी धाम भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर रविवार को नगर में श्रद्धा और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शबरीधाम शिवरीनारायण स्थित बस स्टैंड परिसर में बने ‘अटल परिसर’ में नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल थवाईत ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके कार्यों को स्मरण किया।
अध्यक्ष राहुल थवाईत ने कहा कि अटल जी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी ऐतिहासिक योजनाओं से गाँव-गाँव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा। आज हर गाँव में अटल चौक स्थापित है, वहीं नगर पंचायत, नगर पालिका और नगर निगमों में उनकी प्रतिमाएँ लगाई जा रही हैं। इसी कड़ी में शिवरीनारायण मेला महोत्सव के अवसर पर ‘अटल परिसर’ का लोकार्पण प्रदेश के उप मुख्यमंत्री द्वारा किया गया, जो अटल जी की स्मृति को अमर बनाए रखेगा।
भाजपा मंडल शिवरीनारायण के महामंत्री विष्णु हरि गुप्ता ने कहा कि अटल जी भाजपा के संस्थापक, सच्चे जनसेवक और भारत रत्न से सम्मानित महान नेता थे। वे न केवल ओजस्वी वक्ता बल्कि श्रेष्ठ कवि भी थे। उनकी हर कविता में देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम की गहरी झलक दिखाई देती है।
गुप्ता ने कहा कि अटल जी की दूरदृष्टि और संकल्प का ही परिणाम है कि छत्तीसगढ़ को अलग राज्य का स्वरूप मिला।
पत्रकार संतोष अग्रवाल ने ऐतिहासिक तथ्य साझा करते हुए बताया कि 1882 से 1885 तक ठाकुर जगमोहन सिंह शिवरीनारायण के तहसीलदार रहे। उन्होंने छत्तीसगढ़ की परंपरा, संस्कृति और त्यौहारों को नजदीक से समझा और यहीं से अलग राज्य की सुगबुगाहट प्रारंभ हुई।
अग्रवाल ने कहा कि 1924 के राजनांदगांव छत्तीसगढ़ सम्मेलन में ठाकुर जगमोहन सिंह, पं. सुन्दरलाल शर्मा, रविशंकर शुक्ल और खैर साहब ने आंदोलन को बुलंद किया। यह मांग वर्षों तक गूंजती रही।
उन्होंने कहा कि सन् 2000 में प्रधानमंत्री रहते हुए अटल जी ने इस ऐतिहासिक मांग को पूरा कर छत्तीसगढ़ राज्य के सपने को साकार किया। 1 नवम्बर 2000 को छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश से अलग होकर भारत का 26वां राज्य बना।
अग्रवाल ने कहा कि यह उपलब्धि अटल जी की ऐतिहासिक देन और छत्तीसगढ़ की जनता को मिली सबसे बड़ी सौगात है।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल शिवरीनारायण के महामंत्री विष्णुहरि गुप्ता, उपाध्यक्ष सरस्वती मिलाप साहू, पार्षद अंकुर गोयल, स्नेहलता सोनी, विक्की सोनी, सत्येंद्र केवट, ललित कश्यप, चिराग केशरवानी, कृष्णा केशरवानी, गौरव केशरवानी, मिलाप साहू, रामकुमार श्रीवास सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इसके साथ ही दिव्या यादव, छेदीलाल कश्यप, प्रकाश सोनी और ओमकार सोनी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
नगरवासियों, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अटल जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके योगदान को याद किया।
No comments:
Post a Comment