पामगढ़ । दिव्यांग भुनेश्वरी को अभी कहीं आने-जाने में परेशानी नहीं होगी। भुनेश्वरी की राह भी अब आसान होगी। छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन दिव्यांग भुनेश्वरी के लिए सहारा बनकर सामने आया है। संघ की ओर से भुनेश्वरी को नि:शुल्क व्हीलचेयर प्रदान की है।
बता दें, शनिवार 16 अगस्त को छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के स्थापना को 4 साल पूरे हो गए। अपने चौथे स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के संरक्षक टीएस कंवर, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश रात्रे के मार्गदर्शन पर छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की जांजगीर-चांपा जिला इकाई की ओर से पकरिया झूलन निवासी 19 वर्षीया दिव्यांग भुनेश्वरी भाट पिता स्व. झुकू भाट को व्हीलचेयर प्रदान किया गया। पैरों से दिव्यांग होने के चलते भुनेश्वरी चल-फिर नहीं पाती। घसीटकर चलती थी जिसकी परेशानी को देखते हुए एसोसिएशन ने नेक पहल करते हुए भुनेश्वरी के घर जाकर उसे व्हीलचेयर प्रदान की। व्हीलचेयर में बैठते ही भुनेश्वरी के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
इस मौके पर जांजगीर-चांपा जिलाध्यक्ष शनि सूर्यवंशी जिला महासचिव पंकज कुर्रे सामाजिक कार्यकर्ता शैलेन्द्र सिंगसार्वा , वार्ड के पंच निर्मला बसंत भाट, दीपक पाटले, एस डी भारद्वाज , शहजाद खान के अलावा एसोसिएशन के सदस्य व भुनेश्वरी के परिजन मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment