Wednesday, September 17, 2025

शिवरीनारायण में विश्वकर्मा जयंती पर ऐतिहासिक भंडारा

टेंट संघ ने तय की टेंट सामग्री की एक समान दर



शिवरीनारायण से खास खबर… विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर शिवरीनारायण टेंट संघ द्वारा भव्य और ऐतिहासिक भंडारे का आयोजन किया गया। नगरवासियों और आसपास क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम पूरी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। आयोजन स्थल पर व्यवस्था भी संतोषजनक रही, और वातावरण भक्तिभाव से सराबोर नजर आया।

संघ के अध्यक्ष प्रियतम सोनी ने नगरवासियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए इसे सामूहिक सहभागिता का प्रतीक बताया। साथ ही भविष्य में भी ऐसे धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।

इसी दौरान टेंट संघ ने टेंट व्यवसायियों के हितों की रक्षा के लिए सभी सामानों की दर तय करने का निर्णय लिया। संघ ने स्पष्ट किया कि सामग्री ग्राहकों को केवल निर्धारित दर पर ही उपलब्ध कराई जाएगी।

इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ जन और व्यापारी वर्ग भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शोभा और बढ़ी।


धार्मिक उत्साह और सामूहिक सहभागिता का अद्भुत आयोजन


अध्यक्ष – प्रियतम सोनी (वर्षा टेंट, शिवरीनारायण)


कोषाध्यक्ष – दिनेश साहू (दिनेश टेंट, पवनी)


संरक्षक – शैलेन्द्र टंडन (ज्योति टेंट, शिवरीनारायण)


योगेश यादव (सराफा व्यापारी, शिवरीनारायण 

सभी टेंट हाउस के संचालक एवं स्थानीय लोग साथ ही साथ आसपास के गांवों के जनता भी मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment