श्री गुहा निषादराज एवं वीरांगना बिलासा देवी की जयंती बिलासपुर में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया
गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष की 16 जनवरी को भगवान श्री राम जी की बाल सखा श्रृंगवेरपुर के राजा श्री गुहा निषादराज जी का जयंती की कड़ी की शुरुवात होती हैं प्रति वर्ष की भांति बिलासपुर में बड़े ही धूमधाम के साथ जयंती मनाई जाती है वीरांगना बिलासा देवी के नाम से बिलासपुर शहर बसी है बिलासा बाई केवटिन की भूमि बिलासपुर में श्री गुहा निषादराज एवं बिलासा जयंती का आयोजन किया गया जिसमें बिलासपुर सहित आसपास के हजारों समाज सेवी महिलाएं पुरुष ,युवाये, सभी शामिल हुए सबने भगवान श्री सीताराम, गुहा निषाद राज जी,बिलासा देवी के जयकारा लगाया बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा निकाला गया शोभायात्रा निकाली गई उक्त कार्यक्रम में अनेकों अतिथि शामिल हुए सभी ने कार्यक्रम का उत्साह पूर्वक आनंद उठाया जिसमे ग्राम जोंधरा, भिलौनी, ससहा,मस्तूरी, शिवरीनारायण कसडोल जांजगीर अकलतरा सहित अनेक जगह के समाजसेवी में शामिल हुए

No comments:
Post a Comment