स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय शिवरीनारायण में आज जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आनंद मेला का भव्य आयोजन किया गया
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक गीत से हुई विद्यालय परिवार के शिक्षक शिक्षिका, छात्र–छात्राएं और अतिथियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल थवाईत, बुद्धेश्वर केसरवानी, पार्षदगण धर्मेंद्र राम, अंकुर गोयल,चेतन विक्की सोनी, ओमप्रकाश साहू, सत्येंद्र केवट, मिलाप साहू, प्रकाश सोनी, सविता तिवारी और ललित कश्यप उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने जनजातीय संस्कृति, विरासत और शिक्षा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।
विद्यालय के प्राचार्य बसंत देवांगन,व्याख्याता कोमल प्रसाद साहू, घनश्याम प्रसाद साहू, विनयलता जलतारे, सविता साहू, तेरस राम कुर्रे, रमेश कुमार साहू, रामेश्वर कश्यप, हरीश चंद देवांगन, चंद्रशेखर देवांगन, वीरेंद्र तिवारी और यशोदा नंदन यादव कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सहयोगी रहे।
आनंद मेला में कक्षा 9 वीं से 12 वी के छात्र–छात्राओं द्वारा अलग–अलग स्टॉल लगाए गए, जिसमें पानी पुरी, पापड़ी चाट, इडली रोल, चाय, मुर्रा मिक्सचर, बादाम सेक, खस्ता चाट, प्याजी भजिया, जराई चना, स्प्रिंग रोल, मंचूरियन, पप्ची, जलेबी, छोले भटूरे, चाऊमीन सहित विभिन्न व्यंजनों की बगिया सजा था
छात्रों द्वारा तैयार किए गए इन व्यंजनों ने आगंतुकों का मन मोह लिया।
जनजातीय गौरव दिवस और आनंद मेला का यह संयुक्त आयोजन विद्यालय में शिक्षा के साथ सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा देने का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करता है। कार्यक्रम दिनभर उत्साह और उमंग के साथ चलता रहा।

No comments:
Post a Comment