शिवरीनारायण। सरस्वती शिशु मंदिर खरौद में आज नवनिर्मित सभा कक्ष भवन का लोकार्पण समारोह बड़े ही हर्ष और उत्साह के साथ संपन्न हुआ
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद कमलेश जांगड़े ने विधिवत पूजा-अर्चना एवं फीता काटकर नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया,
इस अवसर पर सांसद जांगड़े ने विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु 10 लाख रुपए की घोषणा भी की, इस दौरान सांसद कमलेश जांगड़े ने उद्बोधन ने कहा कि सभी छात्र छात्राओं एक लक्ष्य लेकर आगे बढ़े और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमेशा शिक्षा और अपने लक्ष्य को लेकर आगे बढ़े,, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत खरौद के अध्यक्ष गोविंद यादव ने किया, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष महेश्वर यादव, चंद्रकांत तिवारी, श्री प्रमोद कुमार सोनी (व्यवस्थापक एवं सचिव), श्री महेश कुमार सोनी, श्री शिवरात्रि प्रसाद यादव, श्री योगेंद्र सोनी, श्री सुबोध शुक्ला, श्री सोनाउ राम गुप्ता, श्री प्रकाश सोनी, श्रीमती द्रोपती सोनी, श्री मनोहर देवांगन, श्री धन साय यादव, श्रीमती नीलिमा यादव, श्री राकेश दुबे, श्री सुशील सोनी, श्री भवानी शंकर साहू, श्री विवेक सोनी, श्री उत्तम सोनी, श्री बसंत यादव, श्री गोपाल आदित्य नेहरू राही तथा नगर पंचायत खरौद के समस्त पार्षदगण उपस्थित रहे। सभा में वक्ताओं ने विद्यालय परिवार को इस नए भवन के निर्माण के लिए बधाई दी तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का संचालन गरिमामय वातावरण में हुआ और अंत में आभार प्रदर्शन विद्यालय परिवार की ओर से किया गया।

No comments:
Post a Comment