Thursday, August 29, 2024

कोरबा बांकीमोंगरा में खेल दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कराते ट्रेनिग कैंप का हुआ आयोजन

आज दिनांक 29 अगस्त 2024 को खेल दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कराते ट्रेनिंग कैम्प एवं बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम विनायक पब्लिक स्कूल बाकी मोगरा कोरबा में सेंसई प्रेरणा मुनी के व्दारा रखा गया 



 इस ट्रेनिंग एवं बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम में बिलासपुर से प्रतीक सोनी, संजुक्ता दास एवं कोरबा से सुशील चन्द्रा एवं दिलसाद अली उपस्थित थे। स्कूल के प्रिंसिपल रंजीता गुप्ता मैडम एवं पूरा स्टाफ इस प्रोग्राम की सफल बनाने में तन मन से अपना योगदान दिया कराते ऐसोसिएशन ऑफ  कोरबा की तरफ से सभी का बहुत बहुत धन्यवाद

No comments:

Post a Comment