Friday, September 6, 2024

शिवरीनारायण नगर के लोगों की स्नेह ने मुझे 24 वर्ष तक बांधा-द्रोपत सिंग यादव

नगर के राजस्व निरीक्षक कार्यालय में लम्बे समय तक सेवा दे रहे। द्रोपत सिंग यादव की सेवा समाप्त होने पर राजस्व विभाग ने गुलदस्त,श्री फल और साल भेंट कर विदाई दी। 


इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार अविनाश कुमार चौहान रहे। विशिष्ट अतिथि सिद्धार्थ अनंत तहसीलदार अड़भार एवं नायब तहसीलदार संजय कुमार बरेठ,राजस्व निरीक्षक किशोर सिदार,बड़े बाबू अरविंद यादव,शिवरीनारायण पटवारी मोहन बनर्जी,तुस्मा पटवारी प्रमोद कुमार कश्यप रीडर बिहारी लाल रात्रे अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष _जितेंद्र तिवारी एवं समस्त अधिवक्ता गढ़ के साथ साथ कोटवार संघ मौजुद रहे। राजस्व निरीक्षक के चेयर मेन द्रोपत सिंग यादव ने बताया की उन्हे बड़ी खुशी हुई की जब 2/9/2024 तारीक को कलेक्टर साहब ने अपने कार्यालय में बुलाया तब मै काफी डरा हुआ था। की मुझसे ऐसा क्या गलती हो गया की मुझे साहब बुलाया है, तब कलेक्टर साहब ने मुझे श्री फल,साल और प्रमाण पत्र देकर सेवा समाप्त होने की बधाई दिया उस समय मुझे बड़ा गर्व हुआ। द्रोपत सिंग यादव गौ सेवक भी है उन्होंने अपनी सेवा के दौरान ना जाने कितनी गायों को रोटी बना कर गुड़ के साथ खिलाया यादव के अंदर समर्पण की भावना अटूट है उन्होंने नगर में 24 वर्ष तक सेवा दी है नगर की लोगों के प्रति उनका स्नेह की भावना अच्छा रहा इन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान अनेकों पौधा लगाएं है जिसका फल आज तहसील परिवार के आलावा नगर के लोग उसकी स्वाद चख रहे है। इसके अलावा तहसील कार्यालय में लगाएं गए आम के पेड़ो से एचआने वाले लोगों के लिए गर्मी के दिनों में शुद्ध हवाएं देती है।जो लोगों की जीवन में चार चांद लगा रही है।

No comments:

Post a Comment