Saturday, September 21, 2024

तहसील अधिवक्ता संघ के चार बार के अध्यक्ष रहे टी आर घृतलहरे के आकस्मिक निधन पर तहसील में श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

शिवरीनारायण।तहसील अधिवक्ता संघ के चार बार के अध्यक्ष रह चुके टी आर घृतलहरे के आकस्मिक निधन पर अधिवक्ता संघ शिवरीनारायण द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 




तहसील परिसर में किया गया।श्रद्धांजलि सभा में अधिवक्ता संघ शिवरीनारायण के सभी सदस्यों सहित  तहसीलदार अविनाश चौहान शामिल हुए।श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी लोगो ने टी आर घृतलहरे को श्रद्धांजलि अर्पित किया।अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने श्री घृतलहरे को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की वे हमेशा संघ के सदस्यों को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति थे।उनके नेतृत्व में अधिवक्ता संघ ने अनेक उपलब्धि हासिल की है।आज श्री घृतलहरे हमारे बीच नही रहे।उनके परिवार के साथ अधिवक्ता संघ खड़ा है।श्रद्धांजलि सभा में तहसीलदार शिवरीनारायण अविनाश चौहान,नायब तहसीलदार संजय बरेठ,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, अरविंद यादव रीडर, सचिव डी एन मंडले, एम एल कश्यप, डी के साहू,गजेंद्र बंजारे, सुभाष मीरी, भुनेश्वर बंजारे,रामनिवास शुक्ला,जीवन कश्यप, अरविंद चौधरी,इतवारी लाल, प्रकाश सहिस सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment