तहसील कार्यालय शिवरीनारायण में शनिवार 21सितंबर 2024 को नेशनल लोक अदालत की खंडपीठ का आयोजन किया गया।
जिसमें पीठासीन अधिकारी अविनाश चौहान खंडपीठ के सुलहकर्ता सदस्य अधिवक्ता बृजलाल प्रधान, तहसील अधिवक्ता संघ शिवरीनारायण के अध्यक्ष - जितेंद्र तिवारी उपस्थित रहे। पीठासीन अधिकारी तहसीलदार अविनाश चौहान ने बताया कि खातेदारों के मध्य आपसी बंटवारे के मामले 01, विक्रय पत्र /दान पत्र /वसीयतनामा के आधार पर नामांतरण के मामले 01, आय प्रमाण पत्र 08, निवास प्रमाण पत्र 31, जाति प्रमाण पत्र 29, जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र 06 सहित कुल 76 प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत में किया गया। तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष - जितेंद्र तिवारी ने कहा कि लोक अदालत में लंबित सभी राजीनामा योग्य मामले, कब्जे के आधार पर बंटवारे के मामले, खातेदारों के मध्य आपसी बंटवारे के मामले, मुआवजा मामले, वारिसों के मध्य बंटवारे, नामान्तरण के मामले , राजस्व/दांडिक मामले सहित समझौते योग्य प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से, तहसीलदार अविनाश चौहान, नायब तहसीलदार संजय बरेठ, आर.आई.किशोर सिदार , सुलहकर्ता -अधिवक्ता बृजलाल प्रधान, तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष -जितेंद्र तिवारी, रीडर अरविंद यादव, मधुसूदन राठौर, लतीफ निराला, अधिवक्त-गजेंद्र बंजारे, एम.आर.कश्यप, देव प्रसाद साहू, रामकुमार बर्मन, इतवारी यादव, अरविंद कुमार चौधरी, पंकज खुंटले, राकेश साहू , कोटवार शिव चौहान, प्रकाश सहिस, रमाशंकर नोनिया, पूरन राही,देव नोनिया ,रमा बाई, संतोषी साहू, अन्नपूर्णा साहू, ममता सोन पक्षकार गण सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment