सरपंच श्रीमति कमला चंद्रभान साहू की पहल से जोक नदी तट पर जल संरक्षण को लेकर जनजागरण
बलौदाबाजार।बसंत पंचमी के पावन अवसर पर जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्राम डेराडीह में एक भव्य गंगा महाआरती एवं जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 23 जनवरी 2026, शुक्रवार को शाम 5 बजे से ग्राम डेराडीह स्थित मुक्तिधाम घाट, जोक नदी तट (विकासखंड कसडोल) में संपन्न होगा।
इस धार्मिक एवं सामाजिक जनजागरण कार्यक्रम के माध्यम से जल संरक्षण, जल स्रोतों की पवित्रता एवं भावी पीढ़ियों के लिए जल बचाने का सशक्त संदेश जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।
पूज्य संतों एवं वैदिक आचार्यों की रहेगी गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में आदरणीया श्रीमती कौशल्या विष्णुदेव साय जी,
पूज्य दीदी माँ साध्वी प्रज्ञा भारती (निरमोही, अरवाडा, चित्रकूट)
एवं वैदिक आचार्यों की पावन उपस्थिति में गंगा महाआरती संपन्न होगी। इस अवसर पर जल संरक्षण को लेकर व्यापक जनजागरण भी किया जाएगा।
सरपंच कमला चंद्रभान साहू की अहम भूमिका
इस आयोजन को सफल बनाने में ग्राम पंचायत डेराडीह की सरपंच श्रीमती कमला चंद्रभान साहू की विशेष एवं सराहनीय भूमिका रही है। उनके नेतृत्व में ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों द्वारा धार्मिक आयोजनों के माध्यम से सामाजिक चेतना और जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर निरंतर जनजागरण का प्रयास किया जा रहा है।
ये जनप्रतिनिधि रहेंगे विशेष रूप से उपस्थित
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से—
मा. श्रीमती कमलेश जांगड़े (मंत्री, जांजगीर-चांपा)
मा. श्रीमती कविता प्राण लहरे (विधायक, बिलाईगढ़)
मा. राजेश्री महंत रामसुंदर दास जी (दुधाधारी मठ)
मा. विशेषर पटेल (अध्यक्ष, गौ सेवक)
मा. प्रकाश बंसल (बिल्लू) (समाजसेवी)
श्रीमती कमला चंद्रभान साहू (सरपंच, ग्राम पंचायत डेराडीह)
की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
जल संरक्षण को समर्पित आयोजन
कार्यक्रम की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन मा. श्रीमती सत्यभामा साहू एवं पूर्व जिला पंचायत समिति द्वारा प्रदान किया जा रहा है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य जल स्रोतों के संरक्षण, संवर्धन एवं स्वच्छता के प्रति समाज को जागरूक करना है।
सपरिवार शामिल होने की अपील
कार्यक्रम के आयोजक चन्द्रभान साहू, मित्रभान साहू एवं समस्त ग्रामवासी ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे सपरिवार उपस्थित होकर इस भव्य गंगा महाआरती एवं जनजागरण कार्यक्रम में सहभागिता करें और पुण्य लाभ अर्जित करें।

No comments:
Post a Comment