तहसील कार्यालय शिवरीनारायण में आज दिनांक 24 सितंबर को तहसीलदार अविनाश चौहान द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर मिष्ठान वितरण कर नकल शाखा का उद्घाटन किया गया
नकल शाखा के खुल जाने पर अब आम नागरिकों को नवागढ़ तहसील कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने कहा कि नकल शाखा खोलने के लिए समस्त अधिवक्ता गण काफ़ी लंबे समय से प्रयास रत थे, नकल शाखा खुलने पर प्रकरणों की प्रमाणित प्रतिलिपि, अधिकार अभिलेख,नामांतरण पंजी, बी 1, खसरा पंचशाला, इत्यादि दस्तावेज आसानी से मिल सकेंगे। नकल शाखा प्रभारी मधुसूदन राठौर नियुक्त किए गए हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से तहसीलदार अविनाश चौहान, नायब तहसीलदार संजय बरेठ, तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, एम.आर.कश्यप, गजेन्द्र बंजारे, देवप्रसाद साहू, रामनिवास शुक्ला, सुभाष मिरी, इतवारी यादव, श्याम सुन्दर कश्यप, देवनारायण मांडले, रामकुमार बर्मन, अरविंद यादव, लतीफ निराला, आर आई किशोर सिदार, पटवारी मोहन बनर्जी, पंकज खुंटले, भृत्य शिवबालक निषाद, हेमलता जांगड़े ईश्वर पटेल, गणेश पटेल, रमाशंकर नोनिया, देव नोनिया कोटवार लीलाराम कश्यप,शिव चौहान, प्रकाश सहिस नारायण कश्यप सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment