Thursday, September 26, 2024

कशडोल छरछेद हत्याकांड: निषाद समाज हुआ आक्रोशित, भारी बारिश के बीच कसडोल के बाजार चौक में धरना प्रदर्शन जारी

 रैली निकालकर एसडीएम को सौंपे ज्ञापन




बलौदाबाजार। विकासखंड कसडोल के ग्राम छरछेद हत्याकांड में निषाद समाज अब आक्रोशित नजर आ रहा है, गुरुवार को दोपहर 12 बजे से प्रारंभ हुई यह धरना प्रदर्शन भारी बारिश के बीच निषाद समाज द्वारा कसडोल नगर के बाजार चौक में धरना प्रदर्शन जारी है, समाज के द्वारा मृतक परिवार को 50 लाख मुआवजा सहित तीन परिवार को शासकीय नौकरी देने की मांग की जा रही है, धरना प्रदर्शन में निषाद समाज के प्रदेशाध्यक्ष एवं गुंडरदेही विधायक कुँवर सिंह निषाद सहित तमाम समाज के पदाधिकारी मौजूद है।

 12 सितंबर को अंधविश्वास जादू टोना के चलते 4 लोगों की हत्या कर दी गई थी, जिसमें लगातार कांग्रेस के अलावा भाजपा के तमाम नेता ने मुलाकात कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है, हालांकि इस मामले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 10 लाख मुआवजा देने के अलावा 2 लोगों को नौकरी देने की बात कहा है। लेकिन अभी तक समाज के मांग के अनुसार 50 लाख मुआवजा नही मिलने के अलावा शासकीय नौकरी नही मिलने पर समाज आक्रोशित है।

No comments:

Post a Comment