रिगनी / खरौद अवैध शराब बिक्री नगर पंचायत खरौद के महिलाएं परेशान हैं। शराब की बिक्री दिनों दिन बढ़ती जा रही है
घर में रोज-रोज के झगड़े से परेशान महिलाओं शराब की अवैध बिक्री रोकने का फैसला ले लिया है। नगर पंचायत खरौद के महिलाओं ने इसके खिलाफ अब मोर्चा खोल दिया है। महिलाओं ने नगर पंचायत खरौद में निगरानी समिति का गठन किया है, जो गांव में अवैध शराब की आवाजाही पर रोक लगाएंगी और इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक जाजगीर और कलेक्टर में अध्यक्ष कन्ति केसरवानी और पार्षद के द्वारा दे दिया गया है नगर में कही भी शराब बिकने पर महिलाओं का दल वहां पहुंचेगा और अवैध दुकान को तहस-नहस कर देगा। यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक अंचल में अवैध शराब की बिक्री पर पुरी तरह से रोक न लगा दें क़्योकी नगर पंचायत खरौद ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी है, यहां प्राचीन लक्ष्मणेश्वर मंदिर स्थित है। यहां प्रतिवर्ष बाहर से दर्शनार्थियों का आना-जाना लगा रहता है। विगत कई वर्षों से अवैध रूप से नगर के आम चौक चौराहो में महुआ कच्ची दारू, देशी/विदेशी शराब की बिक्री एवं जुआ खुलेआम खेल हो रहा है और बिक रहा है मुख्यत इस स्थान पर बिक्री हो रहा है नगर के तिवारीपारा व मांझापारा में आये दिन शराब की बिक्री एवं जुआ खेलने के संबंध में नगर में शाम होते ही आसमाजिक तत्वों द्वारा शराब पीकर लड़ाई झगड़ा एवं चौक चौराहों में गाली गलौच किया जाता है। जिससे नगर के महिलओं को घर से बाहर निकलना काफी दुरभर हो गया है। जिससे नगर के महिलाओं में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है। नगर के विभिन्न स्थानों में जुआरियों द्वारा शाम होते ही जुआ सक्रिय हो जाता है, जिससे नगर खरौद का महौल खराब हो रहा है उसको रोकने के लिए हजारों की संख्या में महिलाओं ने दारू बेचना बंद करो जुवा खेलना बंद करो के नारा से पुरा नगर पंचायत खरौद में विभिन्न चौक चौराहो में जा जा कर आदोंलन की चेतावनी दी गई है रैली में बडी़ संख्या में नगर पंचायत खरौद की महिला समिल रहे
No comments:
Post a Comment