Saturday, June 21, 2025

नारायणी महिला समिति द्वारा शिखा अग्रवाल के निवास पर कुलदेवी रानीसती दादीजी का मंगल पाठ उत्सव धूमधाम से संपन्न

नारायणी महिला समिति की ओर से स्थानीय शिखा संतोष  अग्रवाल के निवास पर कुलदेवी रानीसती दादीजी का मंगल पाठ बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में समिति की सभी सदस्याएँ पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर उपस्थित हुईं और मंगल पाठ के दौरान भक्ति भाव से दादीजी की आराधना की



समिति की ओर से आयोजित इस धार्मिक आयोजन में महिलाओं ने सामूहिक रूप से मंगल पाठ का पाठ किया। पूजा स्थल को सुंदर पुष्पों, नारियल, केले, आम, दीपक और पूजा सामग्री से सजाया गया था। आरती एवं पुष्पाजली  के दौरान सभी ने एक स्वर में मंगलकामनाएँ की।

इस अवसर पर समिति की सदस्य, शिखा अग्रवाल , संगीता अग्रवाल मीरा शर्मा, सरीता मोदी,  ममता मोदी , आशा मुकीम , अर्चना शर्मा, शशी सिघानियां, पिकी शर्मा , अनिता मोदी , सरोज मोदी, रेखा केडिया , डिम्पल सोनी , सहित अन्य महिलाये उपस्थित रहीं।


समापन एवं प्रसाद वितरण

मंगल पाठ के समापन पर सभी को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने समाज में एकता, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। समिति की ओर से शिखा अग्रवाल का आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment