टेम्पल सिटी शिवरीनारायण में के रामायण इन्टरपीटिसन कैफेटेरिया में
श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद अवस्थी के नेतृत्व जांजगीर जिला अध्यक्ष मनोज Nifty कार्यकारणी जिला अध्यक्ष देवेंद्र यादव के कुशल मार्गदर्शन जिला कोषाध्यक्ष मुरली नायर के उपस्थिति में आज शिवरीनारायण तहसील इकाई का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से शिवरीनारायण तहसील अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार सरोज सारथी को बनाया गया उपाध्यक्ष धनवीर जाहिरे,सचिव गोपाल केवट कोषाध्यक्ष शिव शर्मा और महासचिव अरुण कश्यप को बनाया गया वहीं सदस्य के रूप में वरिष्ठ पत्रकार बद्री अदित्य, संतोष अग्रवाल,अजय केवट,प्रकाश मानिकपुरी,सुरेश गुनी,गौरव रायसगर,आशीष साहू, सुरेश साहू,किशोर कश्यप, आशीष कश्यप को बनाया गया ईन सभी के पद की जिम्मेदारी मिलने पर जिले व छेत्र के सभी पत्रकार व नगर वासियों ने बधाई सुभकामना दी है
No comments:
Post a Comment