Friday, June 27, 2025

शिवरीनारायण प्रेस क्लब के द्वारा डॉ सुरेंद्र दुबे जी को दी गई श्रद्धांजलि

 टेम्पल सिटी शिवरीनारायण के श्री रामायणा कैफेटेरिया में आज 



  पद्मश्री कवि डॉ सुरेन्द्र दुबे जी की शिवरीनारायण प्रेस क्लब के द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया भगवान राम लक्ष्मण माता शबरी के मूर्ति के सामने मोमबत्ती जलाकर मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई   जिसमें 

मुख्य रूप से 

प्रेस क्लब के 

सर्वश्री

संरक्षक सरोज सारथी

अध्यक्ष मुरली नायर 

सचिव, संतोष अग्रवाल

उग्रेश्वर गोपाल केवट 

किशोर कश्यप 

अरुण कश्यप सहित कई सदस्य

उपस्थित रहे...

इसी बीच प्रेस क्लब द्वारा बैठक में निर्णय लिया गया की शिवरीनारायण प्रेस क्लब के द्वारा हर साल 10 जनवरी को सुरेंद्र दुबे जी के मेजबानी में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन कराया जाता था ओ अब उनके स्मृति में उसी 10 जनवरी को हर साल कवि सम्मेलन कराया जाएगा और आज की खास बैठक में 

सर्वसम्मति से 

श्री संतोष अग्रवाल  को 

प्रेस क्लब शिवरीनारायण का 

सचिव मनोनीत किया गया

No comments:

Post a Comment