Monday, August 18, 2025

छ ग मानिकपुरी पनिका समाज के आठों राज के अध्यक्ष सोहन दास महंत और मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रामधन दास महंत नियुक्त किए गए

ज्ञात हो कि धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में छत्तीसगढ़ मानिकपुरी पनिका समाज के बैनर तले 



रविवार को  समाज के प्रदेश  कोषाध्यक्ष और चुनाव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी  गोपाल दास पड़वार के निर्देश पर आठोराज जिसमें नवागढ़ , पामगढ़, अकलतरा,मस्तूरी ,बिलाईगढ़, कसडोल ,और लवनराज  के अंतर्गत लगभग 800 गांव आता है  सामाजिक स्वजाती बंधुओं के समक्ष आठोराज और कबीर ट्रस्ट मंदिर शिवरीनारायण का चुनाव मानिकपुरी पनिका समाज की  धरोहर सद्गुरु कबीर मंदिर शिवरीनारायण स्थल में सैकड़ों की संख्या मे आत्मीयजनों स्वजातीय बंधुओं स्वजनों की सर्व सहमति से चुनाव सम्पन हुआ जिसमें *आठोराज के अध्यक्ष-  सोहन दास महन्त रिकोटर बिलाईगढ़, उपाध्यक्ष -  दुर्गा दास महन्त  तागा अकलतरा ,,सचिव श मोती दास महन्त लछनपुर लवनराज,,कोषाध्यक्ष  सुरेश दास महन्त सुकुलकारी मस्तूरी और सहसचिव श गौतम दास महन्त  उदयभाठा नवागढ़ से* और सद्गुरु कबीर मंदिर ट्रस्ट शिवरीनारायण का *अध्यक्ष -  रामधन दास महन्त  गिद्धा नवागढ़,,उपाध्यक्ष -  भगत दास महन्त चेउडीह पामगढ़,, सचिव- जगमोहन दास महन्त सुरगुली बिलाईगढ़,, कोषाध्यक्ष-  नारायण दास महन्त  जगमहन्त नवागढ़ ,, और सहसचिव  कोयल दास महन्त  टेमरी कसडोल* से निर्विरोध चुने गए, सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सद्गुरु कबीर साहेब के चरणों मे शीश नवाकर प्रणाम कर  समाज को साक्षी मानकर आशीर्वाद लिया इस अवसर पर समाज के अनेक  पदाधिकारि समाजसेवी  स्वजातीय उपस्थित थे

इस अवसर पर मीडिया से रूबरू  होते हुए अध्यक्ष ने कहा कि मंदिर और समाज की उत्तरोत्तर विकास के लिए पूरे टिम वर्क के साथ काम करेंगे....

No comments:

Post a Comment