Monday, August 18, 2025

यादव समाज ने धूम धाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी भक्तिपूर्वक मनाया

शिवरीनारायण यादव समाज द्वारा नगर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया



जगह जगह टोली ने मटकी फोड़ा  धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में  महानदी किनारे रपटा घाट में  यादव धर्मशाला है जहां से  पारंपरिक रावत नृत्य कर्मा के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा थाना रोड, मंदिर रोड, मध्य नगरी चौक, न्यू मार्केट, वीडियो चौक, मेन रोड, बॉम्बे मार्केट, केरा चौक, पुराना रपटा रोड होते हुए नगर भ्रमण कर वापस यादव

धर्मशाला में समाप्त हुई। शोभायात्रा में समाज के सदस्य पीला वस्त्र पहनकर शामिल हुए। भगवान श्री कृष्ण के तैलचित्र के साथ राधा कृष्ण की जीवंत झांकी को सुसज्जित रथ में बिठाकर नगर भ्रमण कराया गया। शोभायात्रा के समापन के बाद यादव धर्मशाला में भगवान श्री कृष्ण की महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग शामिल हुए।

मुख्य रूप से,राजेंद्र यादव, सीताराम यादव ,भरतलाल यादव ,गोपाल यादव,बजरंग यादव,जयराम यादव,कार्तिक यादव,मनोज यादव ,इतवारी यादव,हरिशंकर यादव,लल्लू यादव ,मनीष यादव,प्रदीप यादव ,प्रवीण यादव सहित सभी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी को सफल बनाने में योगदान दिया इस अवसर पर मीडिया के माध्यम से  सीताराम यादव, भरत लाल यादव ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए बताया कि परम्परा अनुसार प्रत्येक वर्ष यह धार्मिक आयोजन होता है सभी बढ़ चढ़कर भाग लेते है

No comments:

Post a Comment