Sunday, August 24, 2025

सर्व आदिवासी समाज द्वारा विश्व आदिवासी दिवस का ऐतिहासिक आयोजन, विधायक कविता प्राण लहरें रहीं विशेष उपस्थिति

बिलाईगढ़। सर्व आदिवासी समाज, विकासखंड बिलाईगढ़ के तत्वावधान में रविवार को विश्व आदिवासी दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।



विधायक कविता प्राण लहरें ने अपने संबोधन में कहा कि “विश्व आदिवासी दिवस हमारे संघर्ष, संस्कृति और अस्तित्व की पहचान का प्रतीक है। आदिवासी समाज की परंपराएँ, सरल जीवनशैली और प्रकृति प्रेम हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।” उन्होंने समाज को अपने अधिकारों, संस्कृति और जंगलों की रक्षा करने का आह्वान किया।


इस अवसर पर आदिवासी समाज की संस्कृति, एकता और गौरव का अद्भुत संगम देखने को मिला।

कार्यक्रम में विशेष रूप से ओंकारेश्वर शरण सिंह (राजमहल बिलाईगढ़) संजय भूषण पांडेय (जिला पंचायत अध्यक्ष, सारंगढ़-बिलाईगढ़) युवराज शरण सिंह (सभापति, जिला पंचायत सारंगढ़-बिलाईगढ़) खोलबहरा सिदार (जिला संयोजक, सर्व आदिवासी समाज) रोहित सिदार (अध्यक्ष, सर्व आदिवासी समाज बिलाईगढ़) विजय ठाकुर (SDOP बिलाईगढ़) कमलेश सिदार (तहसीलदार बिलाईगढ़) विधायक प्रतिनिधि रामनारायण भट्ट,सोनाखान ब्लॉक अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक,शेखर भट्ट, इन्दु पड़वार, लाकेश्वर देवांगन, भूपेन्द्र यादव,पार्षद गोपाल साहू, बलराम देवांगन, मिथलेश लहरें, ओम सारथी,रूपनाथ ध्रुव,बृजभान जगत, विद्याभूषण बांसवार सहित आदिवासी समाज के कई प्रतिनिधि,अधिकारी-कर्मचारी एवं सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment