Saturday, August 30, 2025

तक्ष मल्टीप्लेक्स में कवि हीरामणि वैष्णव,बंशीधर मिश्रा,विकास बैरागी ने काव्यपाठ कर सबको खूब हंसाया

शिवरीनारायण शहर के  प्रतिष्ठित तकनीकी शिक्षण संस्थान एच डी कंप्यूटर क्लासेस द्वारा बैच 2024-25 के छात्र छात्रों की विदाई के उपलक्ष्य में 



तक्ष मल्टीप्लेक्स सिनेमा  में लाफ्टर शो काव्य पाठ का आयोजन किया गया था। जिसमें भारत की प्रमुख औद्योगिक संस्था भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) और वेदांता समूह में प्रोसेस टेक्नीशियन के रूप में कार्यरत देश के सुप्रसिद्ध हास्य कवि हीरामणी वैष्णव (कोरबा), बंशीधर मिश्रा (अकलतरा) एवं विकास बैरागी (नरसिंहपुर) ने घंटों तक अपनी कॉमेडी से छात्रों को हँसाते रहे। 

एच डी कंप्यूटर क्लासेस के डायरेक्टर हीरामणी साहू तथा ब्रांच हेड देवमणि साहू ने बताया कि इस अवसर पर सभी बच्चों को अतिथियों द्वारा सीसीए का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। जबकि किशोर साहू को "स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2025" के खिताब से नवाजा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल थवाईत, अध्यक्षता  समाजसेवी प्रकाश बिल्लू बंसल, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष सरस्वती अजय साहू,वरिष्ठ पत्रकार योगेश शर्मा, पूर्व पार्षद  बुद्धेश्वर केशरवानी, शास. उच्च. माध्य. विद्यालय के प्राचार्य श्याम सुंदर साहू एवं तक्ष मल्टीप्लेक्स के संचालक नारायण खंडेलिया नीतीश खंडेलिया रहे।

मुख्य अतिथि राहुल थवाईत ने कहा कि यह हमारे शहर के लिए गर्व  का विषय है कि जो काम बड़ी से बड़ी संस्था भी नहीं करा सकती वो काम एचडी कंप्यूटर क्लासेस करा रही है। उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा के अलावा विभिन्न कार्यक्रमों से बच्चों में ऊर्जा का संचार करने के लिए हीरामणी साहू एवं देवमणि साहू बधाई के पात्र हैं।इस अवसर पर अनेक लोग उपस्थित रहे...

No comments:

Post a Comment