Sunday, September 21, 2025

नवरात्रि पर दवाइयाँ हुई सस्ती, उपभोक्ताओं को तुरंत मिला लाभ

शिवरीनारायण/ जांजगीर-चांपा।नवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने जनता को बड़ी राहत दी है। 



जीएसटी 2.0 सुधार के तहत दवाइयों समेत कई आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स घटा दिया गया है, जिसका सीधा असर अब आम जनता की जेब पर दिखने लगा है।


केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन शिवरीनारायण के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बताया कि जिन दवाइयों पर पहले 12% जीएसटी लगता था, जिसे घटाकर अब 5% कर दिया गया है। इस कमी से दवाइयों के एमआरपी में 6.25% तक गिरावट आई है। इसी तरह, अन्य टैक्स स्लैब में भी कटौती से कीमतों में कमी होगी।


उन्होंने बताया कि सरकार के इस फैसले का लाभ उपभोक्ताओं को आज से ही मिलने लगा है। एसोसिएशन की ओर से व्यापक प्रचार-प्रसार और तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं, जिससे देशभर की सभी दवा दुकानों में दवाइयाँ एमआरपी से टैक्स घटाकर बेची जा रही हैं।


दवा व्यापारियों का कहना है कि इस सुधार से न सिर्फ मरीजों और उनके परिजनों को आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च का बोझ भी काफी कम होगा।


प्रधानमंत्री मोदी ने इसे जनता के हित में उठाया गया ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा है कि, “हमारी सरकार का लक्ष्य है महँगाई का बोझ घटाना और स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ बनाना।”

No comments:

Post a Comment