धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में मातारानी श्री दुर्गा देवी दिल्ली के अक्षर धाम मंदिर की डिजाइन पर इस बार शिवरीनारायण मेला मैदान में नगर पंचायत के सामने भव्य रूप से वाटर प्रूफ डोमपंडाल में विराजित है
कोलकाता बंगाल के कारीगरो ने प्रतिमा को आकर्षक रूप से दरबार को सजाया है जहां भव्य पंडाल के अंदर रंग बिरंगी आकर्षक लाइटिंग झूमर, साजसज्जा, डीजे साउंड में माता रानी की संगीत लोगों का मन मोह रही है इस बार मां के दरबार में त्रिदेवी मां दुर्गा शेर में बैठी है, मां लक्ष्मी जी उल्लू में विराजमान है, मां सरस्वती हंस में विराजित है सभी श्रद्धालु भक्त दर्शन लाभ अर्जित कर सुख शांति समृद्धि की कामना कर रहे है श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा तीसरे वर्ष भव्य दुर्गा पूजा नवरात्र महोत्सव में विभिन्न प्रकार के मातारानी के उपहार रखे गए है जिसमें 2 कार 7 बाइक और ई बाइक सहित अनेक विभिन्न पुरस्कार रखे गए है जिसका रशीद शुल्क 501 रुपए है ज्ञात हो कि धर्म एवं आध्यात्म की नगरी शबरी धाम महानदी किनारे स्थित है जहां स्वयं साक्षात नर नारायण विराजित है जिनके दर्शन लाभ से पुण्य की प्राप्ति होती है नवरात्र का भव्य आयोजन वृहद स्तर में मेला ग्राउंड में तृतीय वर्ष आयोजित है ज्योतिष आचार्य पंडित दीनदयाल शास्त्री एवं ब्राह्मण टिम द्वारा प्रतिमा का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत स्थापना किया गया इस दौरान श्री दुर्गा पूजा समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे वही कल देर शाम को द्वितीय सत्र में भव्य महा आरती किया गया।
ज्ञात हो कि प्रथम वर्ष 2023 में बाहुबली की थीम पर
और दूसरे वर्ष वृंदावन की प्रेम मंदिर की थीम पर
और वर्तमान 2025 में दिल्ली की अक्षर धाम मंदिर की थीम पर भव्य दरबार सुसज्जित है
अक्षर धाम मंदिर डिजाइन सबको आकर्षित कर रहा है सभी अपने स्मार्ट फोन में आनंद के पल को कैप्चर कर रहे है। वहीं मेला का आयोजन सुचारु रूप से नगर पंचायत परिषद संचालन कर रहा है। वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है जहां परिसर में कैमरा लगाया गया है प्रशासनिक अधिकारी निरंतर निगरानी में लगे हुए है और आयोजन समिति ने अधिक से अधिक लोगों को दर्शन लाभ के लिए आग्रह किया है।
No comments:
Post a Comment