करमा ताल रजगामार के तत्वावधान में उमड़ा जनसैलाब, रावण दहन ने मोह लिया मन
जांजगीर-चांपा। नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़पार में परंपरागत उल्लास, धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक गौरव के साथ भव्य दशहरा उत्सव एवं शोभायात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन करमा ताल रजगामार के द्वारा बड़े ही शानदार और अनुशासित रूप से किया गया, जिसमें गांव ही नहीं, आसपास के क्षेत्रों से भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।सुबह से ही पूरे गांव में उत्सव का माहौल था। ढोल-नगाड़ों, बाजा-गाजा और जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। भगवान राम, लक्ष्मण और वीर हनुमान की आकर्षक झांकी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। शोभायात्रा पूरे गांव का भ्रमण करते हुए आयोजन स्थल तक पहुंची, जहां रावण दहन का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। रावण दहन के साथ ही आतिशबाजी और रंगीन पटाखों की गूंज से पूरा वातावरण उत्साह और श्रद्धा से भर गया। लोगों ने भगवान राम की जयघोष के साथ एक-दूसरे को दशहरे की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे नेहारामचरण साहू (जिला पंचायत सदस्य), कार्यक्रम कि अध्यक्षता हेमा भूपेंद्र साहू नेकिए, विशिष्ट अतिथि के रूप में शांति घासीराम कश्यप (उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत नवागढ़) उपस्थित रहें।
इसके अलावा ग्राम के जनप्रतिनिधियों में उपसरपंच अशोक कर्ष, रघुराम कर्ष, मालिकराम साहू, तुलाराम साहू, संतोष चौहान, अमरनाथ साहू, भगतराम बंजारे, बबलू लहरे, राजा आशिकर, सुदर्शन बंजारे, नेतराम खूंटे, लाला कश्यप, बद्रिका केवट सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। स्थानीय कलाकारों ने लोकगीतों, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। पूरे आयोजन में गांव की एकता, परंपरा और आस्था की झलक साफ दिखाई दी।
No comments:
Post a Comment