Saturday, October 4, 2025

अनादि सर्व सहायता मानव अधिकार शिवरीनारायण फेडरेशन ने मनाया द्वितीय स्थापना दिवस

स्थापना 03 अक्टूबर 2023 को की गई थी,जिसका द्विवार्षिक बैठक 03 अक्टूबर 2025 को सम्पन्न हुआ।



 इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार "अनादि सर्व सहायता मानव अधिकार फेडरेशन"के प्रमुख जनों का द्विवार्षिक बैठक केशरवानी कल्याण भवन शिवरीनारायण में दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:30 तक आयोजित हुआ। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से लगभग 55 पदाधिकारी एवं सदस्यगण शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शशिकांत बाघ ने की।बैठक में महासचिव - सुशील बंजारे, सह सचिव- अनीस सुल्तान, कोषाध्यक्ष- चंद्र कुमार साहू,विधिक सलाहकार -श्यामलाल सांडे, वरिष्ठ मीडिया प्रभारी- रविंद्र केशरवानी ,प्रवक्ता पिलादऊ चंद्रा, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य श्री उसत तांडी,प्रदेश प्रभारी अनाम दास जारकरे उपस्थित थे।प्रमुख अतिथियों के स्वागत के पश्चात् संघ के संबंध में वैचारिक मंथन का कार्यक्रम निरंतर रूप से चलता रहा।राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.शशिकांत बाघ जी ने संस्था के वार्षिक कार्यों को जो फेडरेशन द्वारा किया गया ,उस पर विस्तार से सभी लोगों को जानकारी दी और कहा कि हमें मिलकर इस मुहिम को पूरे देश भर में मानवाधिकार के क्षेत्र में सुचारू रूप से जन जन तक पहुंचाना है। महासचिव श्री सुशील बंजारे ने संगठन के महत्व और संगठन के विस्तार के लिए सभी को प्रेरित किया कि ,हम सब एक दूसरे के साथ जुड़ कर ,सभी मानवता के लिए सहायक बन सकें।प्रदेश प्रभारी अनाम दास ने किस प्रकार से कार्य करना होता है और शोषितों को कैसे न्याय दिलाना होता है, इस पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत कोषाध्यक्ष ने 

 दो वर्ष के आय-व्यय की संपूर्ण जानकारी महासंघ के समक्ष प्रस्तुत की एवं वरिष्ठ मीडिया प्रभारी जी के द्वारा नया (www.ahumanrights.in)वेबसाइट संस्था को प्रदान किया गया, जिससे प्रत्येक व्यक्ति तक संस्था की पहुंचे हो सके। कार्यक्रम समापन से पूर्व फेडरेशन के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. ए. आर. बंजारे जी ने संघ के उद्देश्यों, अधिकारों के संरक्षण,मानव अधिकारों के उल्लंघन होने पर वैधानिक कार्यवाही, नागरिकों की संवैधानिक स्थिति एवं महासंघ में हम अनुशासन से कैसे रहे ,इस पर विस्तार से सभी को संबोधन दिया , उन्होंने कहा कि हम शोषण के विरुद्ध एक जुट हो जाएं तभी इस मुहिम को बल मिलेगा और हम सब मानवता, जो कि, सबसे बड़ा धर्म हैं उसकी रक्षा कर पाएंगे। डॉ. बंजारे ने दिनांक 26 सितंबर 2025 को 30 लोगो की टीम के साथ जांजगीर जाकर जिला कलेक्टर महोदय और जिला पुलिस अधीक्षक महोदय से भेट करने और उन्हें अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक लोगों के साथ विभिन्न सांप्रदायिक संगठनों द्वारा किए जा रहे बलात हुडदंगी कार्यवाही से अवगत कराया जिस पर सहानुभूति पूर्वक चर्चा करते हुए जिला कलेक्टर महोदय और जिला पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपेक्षित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। स्थापना दिवस में उपस्थित पदाधिकारीगणों में बिलासपुर संभाग अध्यक्ष श्री विनोद कुमार मनहर,जांजगीर चांपा जिला प्रभारी  श्री राजेश कुमार साहु, जिला संरक्षक श्री रमा शंकर साहू, जिला प्रवक्ता श्री सतीश भारद्वाज एवं बलौदा बाजार जिला प्रभारी श्री जयकिशन साहू जिला संरक्षक श्री चंद्रकांत बाघ , बिलासपुर जिला प्रभारी श्री छबील पटेल , मीडिया प्रभारी श्री अजय पाटले बिलाईगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष श्री भुवनेश्वर कुमार साहु,कसडोल ब्लॉक अध्यक्ष श्री मनोज रात्रे, पामगढ़ ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री नेशन लाल कुर्रे, ब्लॉक समन्वयक श्री दिलीप बंजारे,नीरा बाई बंजारे, एवं अन्य सदस्य गण उपस्थिति रही ।

No comments:

Post a Comment