नववर्ष 2026 के पावन अवसर पर मेला ग्राउंड शिवरीनारायण में ओपन चैलेंज टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन जी स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के तत्वाधान 2 जनवरी से 10 दिवसीय प्रतियोगिता 11 जनवरी तक आयोजित है यह प्रतियोगिता डे क्रिकेट फॉर्मेट में खेली जाएगी।
टूर्नामेंट में विजेता टीम को ₹1 लाख एवं ट्रॉफी, उपविजेता को ₹50 हजार एवं ट्रॉफी, मैन ऑफ द सीरीज को ₹10 हजार एवं ट्रॉफी दी जाएगी। साथ ही प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच में आकषर्क पुरस्कार सहित प्रतियोगिता के बेस्ट 5 खिलाड़ी, ऑलराउंडर, बल्लेबाज, गेंदबाज, कीपर, फील्डर, बेस्ट 7 अंपायर 2, स्कोरर 2, कमेंटेटर 2 व दर्शक1 सबको ₹1500 नकद एवं मोमेंटो प्रदान किया जाएगा।
प्रतियोगिता में केवल 32 टीमों को प्रवेश मिलेगा, प्रवेश शुल्क ₹4100 निर्धारित है। आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
आयोजन समिति के अध्यक्ष उग्रेश्वर गोपाल केवट, सचिव विमल सारथी कोषाध्यक्ष अभिषेक तिवारी (छोटा) सहसचिव सुदर्शन मानिकपुरी,सदस्य अजय केवट,सलाहकार प्रीति रात्रे, उपाध्यक्ष मोहन छोटू केवट सहित पूरी टीम तैयारियों में जुटी है। समिति ने बताया कि यह क्लब का पांचवां आयोजन है। इससे पूर्व वर्ष 2019 में बड़ा प्रतियोगिता आयोजित किया गया था डे-नाइट फॉर्मेट में जिसमें कुम्हली प्रथम व सारंगढ़ द्वितीय रही थी।
उक्त जानकारी जी स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब शिवरीनारायण के अध्यक्ष उग्रेश्वर गोपाल गोपाल केवट ने दी

No comments:
Post a Comment