Thursday, December 25, 2025

अधिवक्ता संघ शिवरीनारायण द्वारा निःशक्त लोगों को आर्थिक सहयोग

शिवरीनारायण में अधिवक्ता संघ के सदस्यों द्वारा मानवता और सामाजिक सरोकार का परिचय देते हुए दो निःशक्त व्यक्तियों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। 



इस दौरान प्रत्येक लाभार्थी को दस–दस हजार रुपये की आर्थिक सहयोग राशि प्रदान की गई।

प्रथम सहयोग राशि अरविंद साहू जी, जो स्वयं अधिवक्ता थे और एक पैर से विकलांग हो गए हैं, को अधिवक्ता संघ शिवरीनारायण के सदस्यों द्वारा प्रदान की गई। इस सहयोग से उनके उपचार एवं दैनिक आवश्यकताओं में सहायता मिलेगी।

वहीं दूसरी सहायता राशि नटवर पांडे जी को प्रदान की गई, जिन्हें अधिवक्ता गजेंद्र बंजारे, अधिवक्ता श्यामसुंदर कश्यप,अधिवक्ता भुवनेश्वर बंजारे,अधिवक्ता शिव गोपाल यादव  द्वारा संयुक्त रूप से दस हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गई।

इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने कहा कि समाज के निःशक्त एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता करना सभी का नैतिक दायित्व है, और भविष्य में भी इस तरह के सहयोगात्मक कार्य निरंतर जारी रहेंगे।

यह पहल अधिवक्ता संघ शिवरीनारायण की सामाजिक संवेदनशीलता और सेवा भाव को दर्शाती है।

No comments:

Post a Comment