Wednesday, December 24, 2025

नगर पंचायत शिवरीनारायण में विभिन्न ठेकों की खुली बोली संपन्न

शिवरीनारायण नगर पंचायत में अंबेडकर भवन, सांस्कृतिक भवन एवं सब्जी बाजार पार्किंग के ठेकों की प्रक्रिया आज पूरी पारदर्शिता एवं नियमों के तहत खुली बोली के माध्यम से संपन्न कराई गई।



 यह संपूर्ण प्रक्रिया नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं नगरवासी उपस्थित रहे।

अंबेडकर भवन के एक वर्ष के ठेका हेतु कुल पांच बोलीदाताओं ने भाग लिया। खुली बोली के दौरान अभिषेक यादव ने सर्वाधिक बोली लगाकर अंबेडकर भवन का ठेका अपने नाम किया।

वहीं सांस्कृतिक भवन के ठेका के लिए कुल तीन बोलीदाता शामिल हुए, जिसमें पुनः अभिषेक यादव ने उच्चतम बोली लगाते हुए ठेका प्राप्त किया।

इसके अलावा सब्जी बाजार पार्किंग ठेका के लिए कुल सात लिफाफे प्राप्त हुए। सभी लिफाफों की जांच के पश्चात महेश यादव द्वारा लगाई गई सर्वाधिक बोली को स्वीकृति प्रदान की गई, जिसके आधार पर उन्हें पार्किंग ठेका आवंटित किया गया। जानकारी के अनुसार, यह ठेका प्रक्रिया अलग-अलग नामों के माध्यम से पूर्ण की गई है।

यह पूरी ठेका प्रक्रिया नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) कन्हैया लाल निर्मलकर की उपस्थिति में संपन्न कराई गई।

इस अवसर पर नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी, उत्तम बंजारे, रविन्द्र साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, समस्त पार्षदगण सहित नगरवासी अन्नू केडिया, कन्हैया यादव, चिराग केशरवानी, सरोज सारथी तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।

नगर पंचायत प्रशासन ने स्पष्ट किया कि पूरी ठेका प्रक्रिया शासन के नियमों के अनुरूप एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न की गई है।

No comments:

Post a Comment