Thursday, October 17, 2019
भवन निर्माण अनुज्ञा प्रदान किया गया सी एम ओ एवं उपाध्यक्ष के द्वारा
शबरी की पावन धरा नगर पंचायत शिवरीनारायण में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 43 लोगो का भवन निर्माण अनुज्ञा प्रदान किया गया यह शुभ कार्य नगर पंचायत सी एम ओ प्रकाश सुक्ला,राहुल थवाईत(नगर पंचायत उपाध्यक्ष),ईश्वरी केशरवानी, राजेन्द्र यादव,बुधेश्वर केशरवानी, बजरंग यादव, के द्वारा किया गया लाभवंती परिवार को बधाई देते हुए यह पुनीत कार्य किया गया और सभी परिवारों को जल्द ही कच्चे मकान को स्वरूप देते हुए पक्के मकान निर्माण करने को कहा गया हितग्राहि परिवार के सदस्यों एवम हितग्राही के द्वारा भवन निर्माण अनुज्ञा प्राप्त किया गया लाभार्थियों में इतवारी यादव,मुरली,कश्यप,परदेसी प्रजापति,विवेक दुबे अनेक लोगो ने प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्माण अनुज्ञा प्राप्त किया जिसमे नगर पंचायत के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भरपूर योग दान रहा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)


No comments:
Post a Comment