राष्ट्र निर्माण के अखिल भारतीय अभियान– सर्वोदय शिविर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शुरू
टेंपल सिटी शिवरीनारायण में आज कांग्रेस पार्टी के तीन दिवसीय “सर्वोदय शिविर” का शुभारंभ हुआ। यह शिविर राष्ट्र निर्माण के अखिल भारतीय अभियान के तहत आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य पार्टी के जनप्रतिनिधियों और चयनित कार्यकर्ताओं को संगठन की रीति-नीति, विचारधारा और जनसंपर्क कौशल से पुनः अवगत कराना है।
यह शिविर अंबेडकर भवन, मेला ग्राउंड, शिवरीनारायण में 8 नवंबर से 10 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है। शिविर में AICC के दो विशेषज्ञ प्रशिक्षक — नीरज सोनी और हरपाल सिंह कांग्रेस पार्टी के विज़न, संगठनात्मक ढांचे और जनजागरण की रणनीति पर प्रशिक्षण दे रहे हैं।
कार्यक्रम के प्रथम दिन लगभग 40 प्रतिभागियों की उपस्थिति दर्ज की गई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को राष्ट्र निर्माण, समाज सुधार, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और जनजागरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से —
अशोक चतुर्वेदी, संदीप अग्रवाल, अनूप कुमार, सुलेखा वर्मा, नीरज सोनी, शिव शंकर सोनी, राजेंद्र गुप्ता, गिरधारी यादव, ओमप्रकाश साहू, नवल सिंह ठाकुर, विमल सारथी, उग्रेश्वर गोपाल केवट, अजय केवट एवं विजय टंडन सहित कांग्रेस पार्टी के अनेक जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह सर्वोदय शिविर छत्तीसगढ़ में दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है — पहली बार इसका आयोजन भिलाई में हुआ था और अब शिवरीनारायण में इसे आयोजित किया गया है।
शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं और नागरिकों में सर्वोदय भाव, राष्ट्रप्रेम और सामूहिक विकास की चेतना जागृत करना है। यह आयोजन कांग्रेस संगठन को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।


No comments:
Post a Comment