शिवरीनारायण: अंबेडकर भवन में आयोजित तीन दिवसीय कांग्रेस पार्टी सर्वोदय शिविर का समापन हुआ, जिसमें कुल 40 सिलेक्टेड प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
सभी प्रतिभागियों ने अंबेडकर भवन में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने नगर के प्रमुख स्थलों जैसे नगर चौपाटी और शबरी चौक में साफ-सफाई की और "जय जगत" गीत गाते हुए नगर भ्रमण भी किया।
शिविर में प्रशिक्षण नीरज सोनी और हरपाल द्वारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागियों में पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश, अशोक चतुर्वेदी, संदीप अग्रवाल, अनूप कुमार, सुलेखा वर्मा, नीरज सोनी, शिव शंकर सोनी, राजेंद्र यादव, मनोज तिवारी, हिमांशु तिवारी, राजेंद्र गुप्ता, गिरधारी यादव, ओमप्रकाश साहू, नवल सिंह ठाकुर, विमल सारथी, उग्रेश्वर गोपाल केवट सहित अनेक कांग्रेस पार्टी के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित थे।शिविर का उद्देश्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक करना था। समापन अवसर पर मीडिया के माध्यम से संदीप अग्रवाल और मनोज तिवारी ने आभार प्रकट किया।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कोरबा, रायगढ़, सक्ती, जांजगीर-चांपा, शिवरीनारायण और मध्यप्रदेश के 40 सिलेक्टेड आमंत्रित सदस्यों ने तीन दिन और 72 घंटे की सर्वोदय संकल्प शिविर में भाग लिया।

No comments:
Post a Comment