बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरें ने अपना जनसंपर्क हेल्पलाइन नंबर 6265082424 जारी किया है
अब क्षेत्र की जनता सीधे अपने विधायक से फोन या व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर अपनी समस्या, सुझाव या मांग साझा कर सकेगी।विधायक कविता प्राण लहरें ने कहा कि “जनता की समस्याओं का समाधान मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कई बार लोग कार्यालय तक नहीं पहुंच पाते, इसलिए अब वे सीधे इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए मुझसे जुड़ सकते हैं।”उन्होंने बताया कि इस नंबर पर आने वाली शिकायतों को न केवल सुना जाएगा, बल्कि संबंधित विभागों के माध्यम से यथाशीघ्र समाधान भी कराया जाएगा। समाधान होने के बाद शिकायतकर्ता को समाधान रिपोर्ट भी भेजी जाएगी।विधायक ने कहा कि यह कदम जनता और जनप्रतिनिधि के बीच की दूरी को कम करेगा और जनसमस्याओं का निपटारा अधिक पारदर्शी व प्रभावी ढंग से किया जा सकेगा।क्षेत्रवासियों ने विधायक की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह एक जनहितकारी और सराहनीय कदम है, जिससे आम नागरिकों की आवाज़ अब सीधे उनके विधायक तक पहुंचेगी।
No comments:
Post a Comment