Sunday, January 29, 2023

महराजा गुह निषाद राज जयंती महोत्सव जिला बेमेतरा का आयोजन परपोडा मे सम्पन्न सम्मिलित हुए प्रांतीय अध्यक्ष

 छ. ग. निषाद (केवट) समाज एवं क्षेत्रीय विधायक गुंडरदेही संसदीय सचिव छ. ग. शासन माननीय कुंवर सिंह जी निषाद एवं पूर्व प्रांतीय महासचिव छ. ग. निषाद (केवट) समाज माननीय बोधी राम निषाद।

लट्टी बाबा महराज की पावन धरा बेरला के समीप ग्राम परपोडा मे जिला स्तरीय महराजा गुह निषाद राज जयंती महोत्सव सम्पन्न हुवा मुख्य अतिथि छ. ग. निषाद (केवट) समाज प्रांतीय अध्यक्ष, विधायक गुंडरदेही संसदीय सचिव छ. ग. शासन माननीय कुंवर सिंह जी निषाद रहे एवं अध्यक्षता पूर्व प्रांतीय महासचिव छ. ग. निषाद (केवट) समाज माननीय बोधी राम जी निषाद ने किया, विशिष्ट अतिथि ग्राम परपोडा सरपंच श्रीमती संतोषी डोमन साहू, प्रांतीय संगठन  सचिव  माननीय अशोक निषाद, महिला प्रकोष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती नेमा निषाद एवं समस्त जिला पदाधिकारी निषाद (केवट) समाज रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जिलाध्यक्ष आदरणीय दिलीप निषाद, जिला मीडिया प्रभारी मनोज निषाद एवं जिला संगठन सचिव रेवा राम निषाद ने किया। गांव मे मातृशक्ति सैकड़ो की संख्या मे कलश यात्रा अपनी आराध्य गुह निषाद राज, प्रभू श्री राम चंद्र की झांकी के साथ सम्पूर्ण गांव भ्रमण कर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुवात हुई राजकीय गीत के साथ प्रारम्भ हुई अतिथियों के सम्मान पश्चात जिलाध्यक्ष दिलीप निषाद जी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया जिसमे प्रमुख रूप से समाज के प्रयास से बेमेतरा लोकप्रिय विधायक माननीय आशिष छाबड़ा जी द्वारा कंतेली निषाद समाज भवन का निर्माण पूर्ण,मोहभट्टा मे सामुदायिक भवन स्वीकृति एवं गुनरबोड मे जिला स्तरीय सामाजिक भवन सह छात्रावास भवन प्रकियाधीन की जानकारी दिया गया। अध्यक्षी य उदबोधन मे पूर्व प्रांतीय महासचिव माननीय बोधी राम निषाद जी द्वारा समाज को शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वालम्बन,भारतीय संस्कृति परम्परा को सरंक्षित करते हुए आत्मनिर्भर समाज कैसे बने इस पर ध्यान आकर्षण कराया साथ ही प्रदेश मे हो रहे प्रत्येक समाज मतांतरण से सम्पूर्ण समाज के साथ छ. ग. निषाद (केवट) समाज सुरक्षित रहे समाज के प्रत्येक लोगो को विचार करने की आवश्यकता है पर जोर दिया। निषाद समाज की गौरवशाली इतिहास को भी समाज के लोगो के माध्यम रखा हमारा समाज प्रत्येक युग मे गौरवशाली रहा है आज छ. ग. सरकार निषाद समाज को गौरव प्रदान करने का कार्य किया चाहे बस्तर के गाँधी के रूप मे प्रसिद्ध इदरु केवट के नाम से कालेज, कारगिल शहीद दूर्वाशा निषाद के नाम से अर्जुन्दा कालेज, एकमात्र स्तिथ मत्स्य कालेज कवर्धा स्व.पधम श्री पुना राम निषाद के नाम से नामकरण, बिलासपुर एयरपोर्ट का नामकरण वीरांगना बिलासा देवी के नाम से इत्यादि, मुख्य अतिथि माननीय कुंवर सिंह जी द्वारा अपनी उदबोधन मे समाज का संगठित होने के कारण आज समाज से स्वयं एक विधायक संसदीय सचिव के रूप मे और माननीय एम आर निषाद जी मछुवा कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष छ ग शासन केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त आयोग मे 6 से अधिक सदस्य एवं इसी तरह संगठित रहेंगे तो निश्चित ही आने वाले समय मे राजनितिक दृष्टि से प्रतिनिधित्व बढ़ेगा साथ ही हम सबको पार्टी स्तर से बढ़कर सामाजिक मंच मे एक साथ आकर समाज के उत्थान के लिए सोचना होगा जिससे अन्य विकसित समाज के साथ हमारा समाज भी कदम से कदम मिलाकर चलेगा। समाज की संस्कृति, परम्परा को सरंक्षित करने की जिम्मेदारी हम सबकी है। बहुत ही जिला निषाद समाज के द्वारा एक जोड़ा सामाजिक आदर्श विवाह सम्पन्न हुवा जिससे और आने वाले समय मे जो सक्षम नहीं है ऐसे परिवार को समाज के द्वारा आदर्श विवाह करवाने की शुरुवात हुई कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से प्रदेश, जिला एवं परिक्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ साथ हजारों की संख्या मे माताए एवं बहने भी उपस्थित रहे। कमलेश निषाद, कंसराम निषाद, ज्ञान प्रसाद निषाद, दुखम निषाद, बाबूराम निषाद, संतोष निषाद, रामवतार निषाद, गोरेलाल निषाद, रामायण निषाद, तुलसी निषाद, बुधारू निषाद सम्मन निषाद, बलराम निषाद, कृष्णा निषाद, नरेंद्र कुमार निषाद, नरेंद्र निषाद, मंतराम निषाद , विश्राम निषाद, लीला राम निषाद, जागेश्वर निषाद, रामलाल निषाद, ईश्वरी निषाद, विकास निषाद प्रकाश निषाद इत्यादी।



No comments:

Post a Comment