Saturday, October 18, 2025

नीरज हीरो मोटर्स पामगढ़ में ग्राहकों ने नई बाइक खरीदकर मनाई यादगार दीपावली

दीपावली का त्योहार खुशियों और नई उम्मीदों का प्रतीक माना जाता है।ऐसे में अगर नई बाइक मिल जाए तो त्योहार का मज़ा और भी बढ़ जाता है।



पामगढ़ के जांजगीर रोड स्थित नीरज हीरो मोटर्स में इन दिनों ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है। शोरूम का बाहरी दृश्य – हीरो मोटर्स का बोर्ड, रंग-बिरंगी लाइटिंग और गुब्बारे ग्राहक नई बाइक लेते हुए, पूजा करते हुए 22 सितंबर से शुरू हुए नवरात्रि ऑफर से लेकर दीपावली तक, नीरज हीरो मोटर्स ग्राहकों को आकर्षक ऑफर और शानदार गिफ्ट्स दे रहा है।त्योहारों के इस खास मौसम में हीरो की लोकप्रिय रेंज — स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स, पैशन, ग्लैमर, सुपर स्प्लेंडर, एक्सट्रीम और स्कूटी मॉडल्स तक ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई हैं।ग्राहकों ने बताया कि दीपावली पर नई बाइक खरीदना उनके लिए बेहद यादगार पल है।उन्होंने नीरज हीरो मोटर्स की सेवाओं और सहयोगी स्टाफ की भी खूब सराहना की। ग्राहक कैमरे पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए परिवार के साथ नई बाइक पर बैठकर फोटो लेते हुएनीरज हीरो मोटर्स द्वारा त्योहारों के मौके पर विशेष ऑफर के साथ ग्राहकों को खुशियों की सौगात दी जा रही है।पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों से ग्राहक यहां पहुंचकर अपनी पसंद की, अपने सपनों की बाइक लेकर दीपावली की खुशियां मना रहे हैं।दीपावली के इस मौके पर नीरज हीरो मोटर्स ने ग्राहकों के चेहरों पर मुस्कान और सड़कों पर नई चमक बिखेर दी है।

No comments:

Post a Comment