Wednesday, February 8, 2023

सबरी की पावन धरा में राम-राम समाज ने तीन दिवस राम नाम की भजन की

 गौरतलब है कि माघी पूर्णिमा मेला के अवसर पर  शिवरीनारायण नगर में रामनामी समाज की धर्मशाला है जहां प्रत्येक वर्ष रामनामी समाज के लोग राम राम के भजन करते हैं माघी पूर्णिमा के अवसर पर लगातार तीन  तीन दिन दिन और रात्रि में  निरंतर राम नाम की भजन करने  सैकड़ों की संख्या में राम नामी शामिल हुए  शरीर में राम नाम की गोदना अंकित किए होते है और वस्त्र  परिधान में भी राम राम-राम लिखा हुआ होता है रामप्यारे रामनामी अध्यक्ष ने बताया कि 114 साल से भी अधिक समय हो गया निरंतर प्रभु श्री राम जी की राम राम की भक्ति हमारी रामनामी समाज करती है यह क्रम चलता रहेगा शबरी की भक्ति से राम मिले और शबरी नारायण धाम पड़ा शिवरीनारायण की नाम राम नाम की भक्ति की जीवन को सफल बनाती है राम नाम की भजन करने 



बिलासपुर और रायपुर संभाग के सैकड़ों रामनामी शामिल हुए सबने राम नाम की भजन की

No comments:

Post a Comment