जातिगत जनगणना जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व आरक्षण बिल यथासीघ्र पास करने
अनियमित कर्मचारियों शास आई टी आई मेहमान प्रवकाताओ के नियमतीकरण सहित 26 सूत्रीय मांगों के साथ प्रदेश भर के पिछड़ा वर्ग ओबीसी महासभा के तत्त्वाधान में विशाल जनसभा और रैली दोपहर 12 बजे से नगर निगम रायपुर से निकालेगी।
प्रदेश में ओबीसी के मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष गृहमंत्री जैसे मुख्य पदों में होने के बावजूद ओबीसी महासभा को ओबीसी के हित के लिए सामने आना पड़ रहा है।
ये सरकार के लिए शोभनीय नहीं है।
ओबीसी महासभा के मांगे जल्द ही पूरा नहीं करने पर सरकार को ओबीसी महासभा फिर से सरकार बनाने का मौका नहीं देगी।
क्योंकि जो ओबीसी की बात करेगा उसी को ओबीसी वर्ग सपोर्ट करेगा।
अन्यथा ओबीसी जाग गया है पार्टी वाले फर्जी ओबीसी होने का ढोंग करने वालों को आगामी चुनाव में कोई सहयोग नहीं करेगा।

No comments:
Post a Comment