Thursday, March 2, 2023

भूपेश मॉडल ने जन जन को आर्थिक लाभ का अवसर देकर चेहरे पे दी मुस्कान उचां हुवा जीवन स्तर - पप्पू बघेल

किसान सम्मेलन ,सम्मान समारोह व स्वास्थ्य शिविर में 1632 लोग हुए लाभान्वित 

 पामगढ़।  सद्भावना भवन पामगढ़ में ,अनुसूचित जाति राज्य आयोग के सदस्य व जनपद सदस्य श्रीराम पप्पू बघेल के नेतृत्व में एक दिवसीय किसान सम्मेलन ,सम्मान समारोह एवं विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के हजारों किसानों ने भाग लिया।

शिविर में किसानों को  खेती बात से लाभ की बात बताते हुए पप्पू बघेल ने संबोधन में कहा कि भूपेश सरकार का न्याय मॉडल किसान मज़दूर युवा महिलाओं और सभी को मुख्य धारा में जोड़कर उनके जीवन में ख़ुशहाली भर रहें है चक्रीय फसल, मिलेट फसल, गन्ने की खेती, किसानों को करना चाहिए जिसके लिए 9000 रु प्रति एकड़ की राशि भूपेश बघेल सरकार दे रही है जिसका लाभ अधिक से अधिक किसानों लेना चाहिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के मंशा अनुरूप जनसेवा को समर्पित शिविर में विभिन्न विभागों से कुल1632 लोग लाभान्वित हुए।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामकुमार पटेल, ने कहा कि छत्तीसगढ़िया सरकार की योजनाएं किसानों के लिए बरदान साबित हो रहे है ग्राम समुचित विकास सरकार का उद्देश्य है। कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह  ने जनपद पंचायत की योजनाओं को बताया , श्रम कल्याण बोर्ड के हरप्रसाद साहू , ने भुपेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन विकास की योजनाओ को विस्तार से बताया। अपने संबोधन में गोरेलाल बर्मन सहित श्री पटेल ने इस सफल आयोजन और जान सेवा कार्य के लिए आयोजक  पप्पू बघेल की ज़ोरदार सराहना करते हुए खुलें मंच से तारीफ़ किए ।

कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि शिवरीनारायण नगरपंचायत अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी अजा के प्रदेश संयोजक सरोज सारथी , डुर्गेश्वर तिवारी ललित नायक ओंकार राय सागर सहित अन्य नेताओ ने संबोधित किया।


इस कार्यक्रम में कृषि विभाग,स्वास्थ्य  व पशुपालन विभाग के अधिकारियों  वैज्ञानिकों द्वारा किसानों, पशुपालको को सरकार की लाभप्रद योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई । शिविर में आयुष्मान कार्ड, ई श्रमकार्ड, आधार कार्ड, भूमिहीन मजदूर न्याय योजना का प्री पंजीयन, किसान सम्मान निधि का ऑनलाइन 345 पंजीयन किया गया ।नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में नेत्र जांच, गोविंद हॉस्पीटल रायपुर डॉ रामगोपाल जी ज़िला वि ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र की टिम,आयुर्वेदिक चिरायु टीम, एन, ऐसी जांच बी.पी. एवं रक्त शिविर में  8 स्टाल लगाए गए जिसमे 1632 लोगो को सुविधाएं उपलब्ध कराया गया। 

कार्यक्रम में सभी प्रगतिशील 111 किसानों एवं अतिथियों का साल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया ।



कार्यक्रम में किरण भारती,कविता तुरकाने,जनपद सदस्य जय साहू,उमेश प्रधान रमेश खरे,तेरस यादव, आशी कुर्रे,डमरू प्रसाद मनहर,विभीषण पात्रे,साखीराम कश्यप ,लहुरमन साहू,संग्राम सिंग यादव,निलसिंग यादव, दूज राम ज्योति घासीराम चौहान, रामायण पटेल योगेश्वर सिंह,शनि यादव,के बी यादव दल कश्यप,फलस्वरूप अनंत, कमलेश जायसवाल, जगेसर कश्यप, अस्वनी कुर्रे,माखन आरले , राजेन्द्र बर्मन,अनिल बघेल, अंकी गाँधी, पंकज बंजारे, महेंद्र बंजारे, नरेन्द्र डहरिया, जोगन्द्र डहरिया,  हुलास राय सुल्तानिया, राधे केसरवानी, सखी राम कश्यप, विजय जायसवाल, अश्वनी बंजारे, दिनेश कश्यप, कलीराम संडे, रामचरण भरद्वाज, धर्म  सूर्यवंशी  सहित कई नेता,  उन्नत प्रग़ातिशील किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।  कार्यक्रम में वरिष्ठ किसान जनों सहित महिलाओं की गरिमामय उपस्थिति रही।


 कार्यक्रम का सफल संचालन हृदय प्रकाश अनंत व जे पी बघेल के द्वारा की गई।



No comments:

Post a Comment