Friday, May 24, 2024

शिवरीनारायण CBSE 10 वी बोर्ड परीक्षा में 88.6 प्रतिशत अंक हासिल कर रश्मि धर्मेंद्र की पुत्री मृडाल राम ने किया नगर का नाम रौशन

जांजगीर-चांपा जिले में CBSE 10 वी बोर्ड परीक्षा में 88.6 प्रतिशत अंक हासिल कर  रश्मि धर्मेंद्र की पुत्री मृडाल राम ने किया

 शिवरीनारायण नगर का नाम रौशन। जी हा आपको बता से कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के परिणाम में नगर के तुस्मा रोड निवासी धर्मेन्द्र राम व रश्मि राम की पुत्री मृडाल राम ने 10वीं की परीक्षा में 88.6 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने माता पिता परिवार सहित नगर को गौरवांवित किया है। मृडाल दिल्ली पब्लिक स्कूल कोरबा में अध्ययनरत है। वह प्रारंभ से ही मेघावी रही है। वह डाक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती है। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व गुरुजनों को दिया है।



No comments:

Post a Comment