बोधी राम निषाद प्रदेश उपाध्यक्ष छ ग निषाद समाज ने कहा यह सामाजिक भवन ग्राम करम सेन के समस्त समाज के लोगो का सेवा समर्पण का अभिप्राय
नांदघाट परिक्षेत्र के ग्राम करमसेन मे निषाद समाज के लोगो ने स्वयं की राशि संग्रहित कर निषाद सामाजिक भवन का निर्माण किया जिसका लोकार्पण के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष छ. ग. निषाद समाज एवं गुंडर देहि विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद, अध्यक्षता छ. ग. निषाद समाज प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बोधी राम निषाद, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुशीला जोशी, जिलाध्यक्ष निषाद समाज बेमेतरा श्री दिलीप निषाद, जिला संगठन सचिव निषाद समाज बेमेतरा श्री रेवा राम निषाद, अशोक निषाद, शिव निषाद, करुणा निषाद रामवतार निषाद, मोहन ध्रुव सरपंच करमसेन रहे। बोधी राम निषाद ने कहा यह ग्राम के सामाजिक लोगो की एकजुटता, सेवा, समर्पण और त्याग का परिणाम है जिन्होंने एक एक पाई एकत्रित कर भवन का निर्माण किया जहाँ समाज के लोग बैठकर समाज की एकजुटता के लिए कार्य करेंगे साथ समाज के समस्याओ का समाधान मिलकर करेंगे वही समाज मे नशामुक्ति, महिला ससक्तिकरण, स्वरोजगार पर बल दिया एवं वर्तमान परिस्थिति मे पांच बातो को पालन करने आग्रह किया स्वदेशी, पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य। मंच संचालन कवि कृष्ण कुमार भारती, सम्मन निषाद, नेमा निषाद ने किया, वही पुष्पा निषाद एवं टीम द्वारा पंडवानी गायन कर अपनी प्रस्तुतिकरण दिया। प्रमुख रूप से नरेंद्र निषाद, वीरेंद्र निषाद, रामकिसून निषाद, रमेश निषाद, गोरेलाल निषाद, नरोतम निषाद सहित सैंकड़ो की संख्या मे युवा, वरिष्ठ जन, माताए, बहने उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment