नगर पंचायत शिवरीनारायण के बैराज नदी क्षेत्र में आज मत्स्य उद्योग विकास योजना के अंतर्गत मत्स्य बीज का सफलतापूर्वक संचयन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल थवाईत, पार्षद डॉ. धर्मेंद्र राम तथा केवट मत्स्य उद्योग सहकारी समिति मर्यादित शिवरीनारायण के अध्यक्ष एवं नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनहरण केवट विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संचनालय मछली पालन विभाग के प्रतिनिधि डी.डी. रात्रे (सहायक मत्स्य अधिकारी, बिलासपुर) एवं मत्स्य निरीक्षक श्रीमती ज्योति साहू की गरिमामयी उपस्थिति रही। अधिकारियों के मार्गदर्शन में बैराज नदी में मत्स्य बीज का संचयन विधिवत रूप से संपन्न कराया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय मछुवारे, केवट समाज के सदस्य एवं नगरवासी मौजूद रहे। मछुआरों ने इस योजना को अपनी आजीविका सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि शासन की इस योजना से मत्स्य उत्पादन बढ़ेगा, साथ ही मछुआरों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह में खासा उत्साह देखने को मिला और सभी ने शासन की इस पहल की सराहना की।

No comments:
Post a Comment