ऑपरेशन सिन्दूर ब्रह्मोश की थीम पर 20 हजार से भी अधिक श्रद्धालु हुए शामिल
धर्म एवं आध्यात्म की नगरी आस्था और विश्वाश की पुण्य धारा धाम शिवरीनारायण के रपटा मार्ग स्थित चित्रोत्पला गंगा महानदी त्रिवेणी संगम से सभी सनातनियों ने पवित्र जल भर कर कांशी धाम खरौद लक्ष्मणेश्वर महादेव को पंचामृत जल अर्पण कर सबकी सुख शांति समृद्धि की कामना की
भव्य एवं ऐतिहासिक विशाल कांवर यात्रा को 5 ड्रोन कैमरे और अनेक कैमरों से कैप्चर किया गया सभी अपने स्मार्ट फोन से वीडियो और सेल्फी लेकर खुशी के पल को कैप्चर कर रहे थे वही थाईलैंड की फूल से बाबा भोलेनाथ गौरा गौरी की पालकी की सुगंधित फूलों से सुसज्जित किया गया ,वही एक बड़ी प्रतिमा जो कि आदि योगी शंकर की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रहा वही, सबसे बड़ा डीजे सेटअप माधो डीजे की धुन,लाइटिंग में नाचते गाते जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु भक्त थिरकते रहे खूब नृत्य किए , पुष्पराज,बाहुबली, कालकेय,कटप्पा सहित अनेक परिधान में कलाकारों की प्रस्तुति ने मन मोह लिया
5 राजशाही घोड़े की प्रस्तुति स्वागत नृत्य ,भव्य मन मोहक आतिश बाजी से चार चांद लगा था पूरा नगर शिव मय हो गया
विगत वर्ष की भांति सावन के तीसरे सोमवार को चतुर्थ वर्ष भोले बाबा के आशीर्वाद से धार्मिक नगरी शिवरीनारायण के श्री राम वन वन पथ गमन से दोपहर 4 बजे शुरू होकर रात्रि 9.30 बजे खरौद में संपन्न हुआ यात्रा की शुरुआत रपटा मार्ग से केरा चौक,थाना चौक ,बॉम्बे मार्केट,वीडियो चौक नटराज चौक ,त्रिमूर्ति शबरी चौक होते हुए खरौद पहुंची इस यात्रा में ऑपरेशन सिंदूर के तहत महिलाओं को विशेष निमंत्रण दिया गया था ऑपरेशन सिंदूर के तर्ज पर ब्रह्मोस के डिजाइन पर कांवर यात्रा निकाली गई
यात्रा वापसी पश्चात सभी श्रद्धालु के लिए मध्यनगरी चौक में डोम पंडाल के नीचे सभी श्रद्धालु की भोजन प्रसाद की व्यवस्था किया गया था
इस आयोजन को लेकर पूरे नगर के सभी व्यापारी बंधु ,आयोजन कमेटी सहित सभी श्रद्धालु का सहयोग और पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा...
No comments:
Post a Comment